गुरुद्वारा बंगला साहिब।भारतीय वास्तुकला।आठवें गुरु श्री हरिकिशन साहिब।राजा जय सिंह

गुरुद्वारा बंगला साहिब

 

गोल डाक खाने के पास बहुत बड़े स्थान में बना गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली में सिख समुदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल है। सफेद संगमरमर से बनी यह शानदार इमारत इस्लामी और भारतीय वास्तुकला का सम्मिश्रण है। सामने की दीवार गुबंददार छज्जों से सजी हुई है। बीच में गुबंद पर सोने का पानी चढ़ा हुआ है जिससे यह गुरुद्वारा राजधानी की एक शानदार इमारत में से एक बन गया है।

यह भी पढ़ें -गुरुद्वारा बंगला साहिब से सिख समुदाय का संबंध 

 

इतिहास के अनुसार सत्रहवीं शताब्दी में यह गुरुद्वारा राजा जय सिंह का बंगला था , जिसका कोई उत्तराधिकारी नहीं था। यह कहा जाता है कि राजा ने एक बार सिखों के आठवें गुरु श्री हरिकिशन साहिब को अपने बंगले पर बुलाया था। उस समय दिल्ली में चेचक की महामारी फैली हुई थी।  गुरु ने इस बीमारी का इलाज बंगले के प्रांगण में जहां वह तहरे हुए थे। वहाँ एक तालाब को खोद कर पाया। तालाब के उस पवित्र जल से चेचक का प्रकोप कम हो गया।

यह भी पढ़ें – संसद भवन की वास्तुकला का अध्ययन

आज भी यह माना जाता है कि सरोवर का पवित्र जल अमृत के समान है व उसमे रोगियों को स्वस्थ करने की शक्ति है।

 

 

 

दोस्तों हम पूरी मेहनत करते हैं आप तक अच्छा कंटेंट लाने की | आप हमे बस सपोर्ट करते रहे और हो सके तो हमारे फेसबुक पेज को like करें ताकि आपको और ज्ञानवर्धक चीज़ें मिल सकें |

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं  |

व्हाट्सप्प और फेसबुक के माध्यम से शेयर करें |

और हमारा एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड जरूर करें

कृपया अपने सुझावों को लिखिए हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है 

facebook page hindi vibhag

YouTUBE

Sharing is caring

Leave a Comment