Easy and hard examples of samas in Hindi. समास की संछिप्त परिभाषा और उसके सभी महत्त्वपूर्ण उदाहरण | समास के उदाहरण यहां पर वस्तुनिष्ठ रूप में दिए गए हैं |
समास के आसान और कठिन उदाहरण – Samas hindi vyakaran
समास का सरल अर्थों में अर्थ निकलता है – पास रखना , छोटा करना , संछिप्तीकरण। संधि और समास में मुलभुत अंतर है संधि दो शब्दों का मेल होता है वही समास दो शब्दों का मेल होते हुए नए शब्द की और संकेत करता है ।
राजा का महल-राजमहल ( समास )
विद्या + आलय-विद्यालय (संधि)
- सामसिक शब्द में दो शब्द पूर्वपद और उत्तरपद होते है।
- समास का अर्थ संछिप्त होता है।
समास के उदाहरण
परीक्षा में अधिक पूछे जाने वाले समास के वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न-समास का शाब्दिक अर्थ होता है ?
१ संक्षेप
२ विस्तार
३ विग्रह
४ विच्छेद
उत्तर-संक्षेप
समास की सम्पूर्ण व्याख्या उदहारण पढ़ने के लिए क्लीक करें (click here )
प्रश्न-निम्नांकित में कौन सा पद अव्ययीभाव समास है ?
१ गृहागत
२ आचार
३ कुशल
४ प्रतिदिन
उत्तर-प्रतिदिन
प्रश्न- जिस समाज में उत्तर पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्वपद तथा उत्तर पद में विशेषण – विशेष्य का संबंध भी होता है , उसे कौन सा समास कहते हैं।
१ बहुव्रीहि
२ कर्मधारय
३ तत्पुरुष
४ द्वंद्व
उत्तर – कर्मधारय
प्रश्न – चतुर्भुज में कौन सा समास है ?
१ द्विगु
२ अव्ययीभाव
३ बहुव्रीहि
४ तत्पुरुष
उत्तर – बहुव्रीहि समास
प्रश्न – द्विगु समास का उदाहरण कौनसा है ?
उत्तर – त्रिभुवन
प्रश्न – इनमें से द्वंद समास का उदाहरण है ?
१ पितांबर
२ नेत्रहीन
३ चौराहा
४ रुपया – पैसा
उत्तर – रुपया – पैसा
प्रश्न – अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण यथाशक्ति का सही विग्रह क्या होगा ?
१ जैसी शक्ति
२ जितनी शक्ति
३ शक्ति के अनुसार
४ यथा जो शक्ति
उत्तर – शक्ति के अनुसार
प्रश्न- दही-बड़ा शब्द में कौन सा समास है ?
उत्तर – सप्तमी तत्पुरुष समास
प्रश्न – पंचानन में कौन सा समास है ?
उत्तर – बहुव्रीहि समास
प्रश्न – रसोई घर में कौन सा समास है ?
उत्तर – तत्पुरुष समास
प्रश्न – मृगनयनी में कौन सा समास है ?
उत्तर – कर्मधारय समास
प्रश्न – कृषि – प्रधान में कौन सा समास है ?
उत्तर – तत्पुरुष समास
प्रश्न- दूध – रोटी में कौन सा समास है ?
उत्तर- द्विगु
प्रश्न- भूदान में कौन सा समास है ?
उत्तर- तत्पुरुष समास
प्रश्न- देश – सेवा में कौन सा समास है ?
उत्तर- तत्पुरुष समास
प्रश्न – दिनकर में कौन सा समास है ?
उत्तर – तत्पुरुष समास
प्रश्न- शरणागत में कौन सा समास है ?
उत्तर- तत्पुरुष समास
प्रश्न- अजातशत्रु में कौन सा समास है ?
उत्तर- बहुव्रीहि
प्रश्न- पंजाब में कौन सा समास है ?
उत्तर- द्विगु समास
प्रश्न- श्रम – साध्य में कौन सा समास है ?
उत्तर- तत्पुरुष समास
प्रश्न- मातृभाषा में कौन सा समास है?
उत्तर- तत्पुरुष समास
प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन अव्यय समास का उदाहरण नहीं है।
उत्तर- लोकप्रिय
प्रश्न- निम्न शब्दों में से कौन सा कर्मधारय समास का उदाहरण है।
उत्तर- पर्णकुटी
प्रश्न – निम्न शब्दों में कौन समास का उदाहरण है।
उत्तर – सतसई
प्रश्न- निम्न में से कौन द्विगु समास नहीं है।
उत्तर- चतुर्भुज ( पहले पद से संख्या का आभास हो रहा है )
प्रश्न- निम्न में से कौनसा द्वंद समास नहीं है।
उत्तर- धर्म भ्रष्ट
प्रश्न – निम्न में से कौन सा कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है।
उत्तर – पितांबर
प्रश्न – निम्न शब्दों में से कौन बहुव्रीहि समास के उदाहरण नहीं है।
१ चक्रधर २ दशानन ३ महापुरुष ४ नीलकंठ
उत्तर – महापुरुष
प्रश्न – निम्न शब्दों में से कौन अव्ययीभाव समास का उदाहरण नहीं है।
१ आमरण
२ निसंदेह
३ शोकाकुल
४ भरसक
उत्तर- शोकाकुल
प्रश्न – दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?
१ संधि २ समास ३ अव्यय ४ छंद
उत्तर – समास
प्रश्न – निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसे कहते हैं।
१ चक्रपाणि २ चतुर्युग ३ नीलोत्पल ४ माता – पिता
उत्तर – निलोत्पल
प्रश्न – जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं वहां कौन सा समास होता है।
१ द्वंद्व २ द्विगु ३ तत्पुरुष ४ बहुव्रीहि
उत्तर – बहुव्रीहि
प्रश्न – जितेंद्रिय में कौन सा समास है ?
१ द्वंद २ बहुब्रीहि ३ तत्पुरुष ४ कर्मधारय
उत्तर -बहुब्रीहि
प्रश्न- देवासुर में कौन सा समास है ?
१ बहुव्रीहि २ कर्मधैर्य ३ तत्पुरुष ४ द्वंद्व
उत्तर – द्वंद
प्रश्न- देशांतर में कौन सा समास है ?
१ बहुव्रीहि २ द्विगु ३ कर्मधारय ४ द्वंद्व
उत्तर – द्वंद्व
प्रश्न- दीनानाथ में कौन सा समास है।
१ कर्मधारय २ बहुव्रीहि ३ द्विगु ४ द्वंद्व
उत्तर – कर्मधारय
प्रश्न- ‘नीलगाय’ में कौन सा समास है ?
१ तत्पुरुष २ अव्ययीभाव ३ कर्मधारय ४ द्वंद्व
उत्तर – कर्मधारय समास
प्रश्न- रोग पीड़ित में कौन सा समास है ?
१ कर्मधारय २ तत्पुरुष ३ द्वंद्व ४ अव्ययीभाव
उत्तर – तत्पुरुष समास
प्रश्न- चक्रपाणि में कौन सा समास है ?
१ अव्ययीभाव २ बहुव्रीहि ३ कर्मधारय ४ तत्पुरुष
उत्तर – बहुब्रीहि
प्रश्न- पाप – पुण्य में कौन सा समास है ?
१ द्विगु २ द्वंद्व ३ तत्पुरुष ४ कर्मधारय
उत्तर – द्वंद्व
प्रश्न- लोकनायक में कौन सा समास है ?
१ तत्पुरुष २ द्विगु ३ अव्ययीभाव ४ कर्मधारय
उत्तर – तत्पुरुष समास
प्रश्न – मुंहतोड़ में कौन सा समास है ?
१ तत्पुरुष २ अव्ययीभाव ३ द्विगु ४ द्वंद
उत्तर – तत्पुरुष समास
प्रश्न- नीलकंठ में कौन सा समास है ?
१ तत्पुरुष २ बहुव्रीहि ३ द्विगु ४ द्वंद्व
उत्तर – बहुव्रीहि समास
प्रश्न- यथाशक्ति में कौन सा समास है ?
१ कर्मधारय २ तत्पुरुष ३ द्वंद्व ४ अव्ययीभाव
उत्तर – अव्ययीभाव
प्रश्न- त्रिभुज शब्द में कौन सा समास है ?
१ षष्ठी तत्पुरुष २ द्विगु तत्पुरुष ३ मध्यपद लोपी ४ द्वंद्व
उत्तर – द्विगु समास
प्रश्न – देशभक्त में कौन सा समास है ?
१ षष्ठी तत्पुरुष २ द्वंद समास ३ बहुव्रीहि ४ अव्ययीभाव
उत्तर – षष्ठी तत्पुरुष समास
प्रश्न – मुख – दर्शन में कौन सा समास है ?
१ तत्पुरुष २ द्वंद्व ३ बहुव्रीहि ४ कर्मधारय
उत्तर – तत्पुरुष
प्रश्न – कौन सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है ?
१ निशिदिन २ त्रिभुवन ३ पंचानन ४ पुरुष सिंह
उत्तर – पंचानन
प्रश्न – निशाचर में कौन सा समास है ?
१ अव्ययीभाव २ कर्मधारय ३ तत्पुरुष ४ बहुव्रीहि
उत्तर – बहुव्रीहि
प्रश्न – चौराहा में कौन सा समास है ?
१ बहुव्रीहि २ तत्पुरुष ३ अव्ययीभाव ४ द्विगु
उत्तर – द्विगु
प्रश्न – दस मुख में कौन सा समास है ?
१ कर्मधारय २ बहुव्रीहि ३ तत्पुरुष ४ द्विगु
उत्तर – बहुव्रीहि
प्रश्न – लौह पुरुष में कौन सा समास है ?
१ तत्पुरुष २ अव्ययीभाव ३ कर्मधारय ४ द्वंद्व
उत्तर – कर्मचारी
प्रश्न – विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है ?
१ द्विगु २ द्वंद्व ३ कर्मधारय ४ तत्पुरुष
उत्तर – कर्मधारय
प्रश्न – निम्नलिखित में से एक शब्द में द्विगु समास है ? उस शब्द का चयन कीजिए।
१ आजीवन २ भूदान ३ सप्ताह ४ पुरुष सिंह
उत्तर – सप्ताह
प्रश्न – किस समास के दोनों शब्दों के समान अधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है ?
१ तत्पुरुष २ द्वंद्व ३ द्विगु ४ बहुव्रीहि
उत्तर – तत्पुरुष
प्रश्न – किसमें सही समासिक पद है
१ पुरुष – धन्वी २ दिवा रात्रि ३ त्रिलोकी ४ मंत्री परिषद
उत्तर – दिवा रात्रि
प्रश्न- पाप-पुण्य में कौन सा समास है ?
१ कर्मधारय २ द्वंद्व ३ तत्पुरुष ४ बहुव्रीहि
उत्तर – द्वंद्व
प्रश्न- लंबोदर में कौन सा समास है ?
१ द्वंद्व २ द्विगु ३ तत्पुरुष ४ बहुव्रीहि
उत्तर – तत्पुरुष
प्रश्न- गौशाला में कौन सा समास है ?
१ तत्पुरुष २ द्वंद्व ३ कर्मधारय ४ द्विगु
उत्तर – तत्पुरुष
प्रश्न- नवग्रह में कौन सा समास है ?
१ द्विगु २ तत्पुरुष ३ द्वंद्व ४ कर्मधारय
उत्तर – द्विगु
प्रश्न – विद्यार्थी में कौन सा समास है ?
१ तत्पुरुष २ कर्मधारय ३ द्वंद्व ४ द्विगु
उत्तर – तत्पुरुष
प्रश्न – कन्यादान में कौन सा समास है ?
१ बहुव्रीहि २ तत्पुरुष ३ बहुब्रीहि ४ कर्मधारय
उत्तर – तत्पुरुष
प्रश्न- नीलकमल में कौन सा समास है ?
१ बहुव्रीहि २ तत्पुरुष ३ कर्मधारय ४ द्विगु
उत्तर – कर्मधारय
प्रश्न – चतुर्भुज में कौन सा समास है ?
उत्तर – बहुव्रीहि
प्रश्न- भाई-बहन में कौन सा समास है ?
उत्तर द्वंद्व
प्रश्न- वनवास में कौन सा समास है ?
उत्तर – तत्पुरुष
प्रश्न – पंचवटी में कौन सा समास है ?
उत्तर – द्विगु
प्रश्न- पितांबर में कौन सा समास है ?
१ बहुब्रीहि २ द्वंद्व ३ कर्मधारय ४ द्विगु
उत्तर – बहुव्रीहि
प्रश्न- नरोत्तम में कौन सा समास है ?
१ कर्मधारय २ तत्पुरुष ३ अव्ययीभाव ४ द्वंद्व
उत्तर – तत्पुरुष
प्रश्न – युधिष्ठिर में कौन सा समास है ?
१ तत्पुरुष २ बहुव्रीहि ३ द्विगु ४ कर्मचारी
उत्तर – बहुव्रीहि
प्रश्न – गगनचुंबी में कौन सा समास है ?
१ बहुब्रीहि २ अव्ययीभाव ३ तत्पुरुष ४ कर्मधारय
उत्तर – तत्पुरुष
प्रश्न- देश – प्रेम में कौन सा समास है ?
१ अव्ययीभाव २ तत्पुरुष ३ द्विगु ४ बहुव्रीहि
उत्तर – तत्पुरुष
प्रश्न – परमेश्वरी में कौन सा समास है ?
१ द्विगु २ कर्मधारय ३ तत्पुरुष ४ अव्ययीभाव
उत्त – कर्मधारय
यह भी पढ़ें
हिंदी व्याकरण अलंकार | सम्पूर्ण अलंकार | अलंकार के भेद | Alankaar aur uske bhed
सम्पूर्ण संज्ञा अंग भेद उदहारण।लिंग वचन कारक क्रिया | व्याकरण | sangya aur uske bhed
सर्वनाम की संपूर्ण जानकारी | सर्वनाम और उसके सभी भेद की पूरी जानकारी
हिंदी काव्य ,रस ,गद्य और पद्य साहित्य का परिचय।
शब्द शक्ति , हिंदी व्याकरण।Shabd shakti
छन्द विवेचन – गीत ,यति ,तुक ,मात्रा ,दोहा ,सोरठा ,चौपाई ,कुंडलियां ,छप्पय ,सवैया ,आदि
हिंदी व्याकरण , छंद ,बिम्ब ,प्रतीक।
रस। प्रकार ,भेद ,उदहारण आदि।रस के भेद | रस की उत्त्पति। RAS | ras ke bhed full notes
पद परिचय।पद क्या होता है? पद परिचय कुछ उदाहरण।
कृपया अपने सुझावों को लिखिए | हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है |
very helpful article
Good article on hindi samas. I am satisfied with the content.
बिल्कुल सही कहा आपने
Very good post and informative knowledge.
Thanks, Neha
Pls thik se likhe questions ke answer wrong bhi btaya h aapne
अनगिनत का समास विग्रह क्या होता है?
आपने कई प्रश्नो के उत्तर गलत बताये हैं.
सभी प्रश्नों के उत्तर सही कर दिए गए हैं, किसी किसी में गलती थी, हम आपको धन्यवाद करते हैं इस जानकारी को हम तक पहुंचाने के लिए