Amit Shah Quotes in Hindi – अमित शाह के सुविचार हिंदी में

श्री अमित शाह भारतीय राजनीति में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। अमित शाह जी ने गुजरात में अपना राजनीतिक सफर आरंभ किया था वहां की राजनीति में मुख्य पदों पर आसीन रहे। वह गुजरात में गृह मंत्रालय का भार संभालते थे, जब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हुआ करते थे। आज वह भारत के गृह मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं जब नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री है 2014 से भारतीय जनता पार्टी निरंतर भारत के शीर्ष सत्ता पर विराजमान है।

इस लेख में श्री अमित शाह जी के सुविचार, अनमोल वचन तथा प्रेरणादायक वाक्यों का संकलन पढ़ने को मिलेगा।जिससे उनके जीवन का संघर्ष , देश भक्ति आदि उनके विचारों से परिचित हो सकेंगे।

अमित शाह के सुविचार – Best Amit Shah Quotes in Hindi

1

जीवन में आगे बढ़ना है तो

पहले एक लक्ष्य निर्धारित करो

कार्य कोई छोटा बड़ा नहीं होता

छोटा कार्य करके ही

बड़ा कार्य करने का अभ्यास होता है।।

amit shah leadership quotes in hindi
amit shah leadership quotes in hindi

2

मैं घटता हुआ समुद्र हूं

लौट कर वापस अवश्य आऊंगा।।

amit shah quotes hindi
amit shah quotes hindi

अमित शाह जीवन परिचय

3

मैं जब भारत कहता हूं

तो मेरा आशय संपूर्ण भारत से है

पीओके और अक्साई चीन भी।।

नरेंद्र मोदी के सुविचार

योगी आदित्यनाथ के सुविचार

Savarkar Quotes in Hindi (वीर सावरकर के सुविचार)

4

मैं भारत का एक इंच भी

अपने देश के शत्रुओं के पास

नहीं रहने दूंगा इसके लिए चाहे

मुझे अपने प्राण देने पड़े।।

5

हमारे पूर्वज जो गलतियां करते हैं

उसका सुधार करना हमारा दायित्व है

हम उन गलतियों के सुधार से ही

आगे का सुनहरा भविष्य देख सकते हैं।।

Amit Shah Quotes and lines in Hindi

6

जब कानून  का हवाला दिया जाता है

तो यह सभी के लिए मान्य होता है

चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो

जो कानून देश का है

वह यहां के निवासियों पर अवश्य लागू होगी।।

Ajit Doval Quotes in Hindi

मोहन भागवत के सुविचार

अटल बिहारी वाजपेई सुविचार

7

शिक्षा किसी एक वर्ग या समुदाय की जागीर नहीं है

शिक्षा पर सभी का बराबर अधिकार है

इस अधिकार से किसी को वंचित नहीं किया जा सकता।।

8

भारत सभी धर्मों का आदर करता है

यह संविधान उसे अधिकार देता है

उस सविधान का गला घोट कर किसी के

अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए।।

9

जब तक देश का युवा आगे नहीं बढ़ेगा

उसे आत्मनिर्भर नहीं बनाया जाएगा

तब तक देश का विकास संभव नहीं है

न्यू इंडिया के सपने को साकार करने के लिए

युवाओं को आगे आना होगा।।

10

देश में स्वच्छता बिना जन-भागीदारी के संभव नहीं है

स्वच्छता स्थल की ही नहीं मन की भी प्रासंगिक है।।

11

व्यक्ति को कमल से प्रेरणा लेना चाहिए

वह कीचड़ में रहकर भी स्वयं को निखरता है।।

लाल बहादुर शास्त्री के सुविचार

बाला साहब ठाकरे सुविचार

Mahatma Gandhi Quotes

12

सरकारे अगर पूर्ण इच्छाशक्ति से कार्य करें तो

अपने एक कार्यकाल में भी वह ऐतिहासिक कार्य

कर सकती है जिसके लिए जनता हमेशा याद रखे।।

13

सामान्य तौर पर विजय पाकर व्यक्ति अहंकारी हो जाता है

और पराजय का मुख देखकर हतोत्साहित

जबकि इन दोनों पर काबू पाकर

व्यक्ति स्वयं को महान बना सकता है।।

14

किसी भी संघर्षशील व्यक्ति के लिए

राष्ट्रवाद उसकी प्रेरणा होनी चाहिए

और अंत्योदय अंतिम लक्ष्य।।

15

व्यक्ति को राजनीति से ऊपर उठकर विचार करना चाहिए

राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए पार्टी, संगठन आदि की

विचारधारा राष्ट्र से ऊपर नहीं हो सकती।।

amit shah quotes in hindi
amit shah quotes in hindi

Famous Amit Shah Quotes in Hindi

16

भारतीय संस्कृति विश्व विख्यात है

भारत की पहचान उसकी संस्कृति से है

इसको बनाए रखना सभी देशवासियों का कर्तव्य है।।

Motivational Hindi quotes for students to get success

15 Great Hindi quotes on life for success

Hindi quotes full of motivation for fast success in life

17

गरीबी हटाओ आदि के नारे लगाकर

गरीबी नहीं हटाई जाती, गरीबी हटाने के लिए

गरीब का जीवन को जीना पड़ता है।।

18

जिस सरकार के पास भविष्य की योजना नहीं होती

वह सरकार अपना भंडार भरने का ध्येय रखती है।।

19

हम किस प्रकार एक श्रेष्ठ व्यक्ति बन सके

उसके लिए दिन-रात विचार करना चाहिए

श्रेष्ठता से बढ़कर और कुछ नहीं होता

यही जीवन की संचित पूंजी होती है।।

Attitude quotes, status, shayari

Hindi Inspirational quotes for everyone

20

चुने गए जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होना चाहिए

पूंजीवादी विचारधारा से ऊपर उठकर

दरिद्र नारायण की सेवा करना।।

21

राष्ट्र के पुनर्निर्माण और मजबूत नीवं डालने के लिए

प्रबल इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है।।

22

शत्रु की निर्बलता योद्धा की ताकत का परिचायक नहीं होती

योद्धा अपने बाहुबल और मजबूत इच्छा शक्ति से स्वयं का परिचय देता है।।

बाबा साहब के मोटिवेशन BR Ambedkar Quotes In Hindi

आचार्य चाणक्य के सुविचार

23

समाज का परिवर्तन तभी संभव है जब

समाज में समरूपता का भाव जागृत होगा।।

24

कोई भी बड़ा संगठन एक व्यक्ति के संघर्ष से नहीं खड़ा होता

उसको खड़ा करने के लिए कितने ही नीव का पत्थर बनते हैं।।

25

समाज का कार्य समाज में

परिवर्तन के साथ-साथ

देश को उन्नति का मार्ग दिखाती है।।

यह भी पढ़ें

लालकृष्ण आडवाणी जी की संपूर्ण जीवनी

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ सम्पूर्ण जीवनी

सुविचार जो मानव जीवन को बदलकर रख दे

स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार

Shivaji Quotes in Hindi (छत्रपति शिवाजी के अनमोल वचन)

महाराणा प्रताप के वीरता का सन्देश Maharana Pratap Quotes In Hindi

Bhagat Singh Quotes

चंद्रशेखर आजाद के सुविचार

सुभाष चंद्र बोस के वचन

21 Abdul kalam quotes hindi

राजनाथ सिंह अनमोल वचन

Beti bachao beti padhao slogan

Best Safety slogan in hindi

Swachh Bharat Abhiyan slogans in hindi

Slogan on environment in Hindi

अमित शाह

अमित शाह को राजनीति का चाणक्य माना जाता है। सत्ता और शासन में किस प्रकार जोड़-तोड़ करना है , किस प्रकार राजनीति में सफलता प्राप्त करनी है। यह अमित शाह को बखूबी आती है , अमित शाह के ही अध्यक्ष पद पर रहते हुए बीजेपी ने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यहां तक की 2014 और 2019 में लोकसभा का चुनाव बहुमत से जीतकर अमित शाह ने अपनी राजनीति के शतरंज का खिलाड़ी साबित किया।

आज कितने ही राजनीति में रुचि रखने वाले लोग अमित शाह के रणनीति को फॉलो करते हैं और उनके रणनीति को समझने का प्रयत्न करते हैं किंतु अमित शाह की चाल ऐसी है जो सामान्य लोगों के समझ से परे है।

अमित शाह को राजनीति विरासत में नहीं मिली थी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया था। आरंभिक समय में वह बीजेपी के लिए पोस्टर लगाना और चुनाव प्रचार की व्यवस्था एक साधारण से कार्यकर्ता के रूप में करते थे। आज वह इस पार्टी के सर्वोच्च पद पर भी आसीन हो चुके हैं और साथ ही भारतीय जनता पार्टी को नया मुकाम प्रदान किया है।

समापन

अमित शाह जी का राजनीतिक सफर काफी लंबा है वह गुजरात के राजनीति में अपना अहम योगदान रखते हैं भारतीय जनता पार्टी में उन्होंने पोस्टर चस्पा करने से अपनी पैठ बनाई

आज वह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके है और गुजरात में गृह मंत्रालय का भार भी उन्होंने बखूबी संभाला 2014 लोकसभा का चुनाव जब भारतीय जनता पार्टी ने जीता तब वह भारत सरकार में गृह मंत्रालय संभालने लगे और उन्होंने भारत की राजनीति में कार्य करते हुए महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जैसे धारा 370 को हटाना अनुच्छेद 35 को समाप्त करना रक्षा सौदा देश की सीमा की सुरक्षा आंतरिक सुरक्षा आदि अनेक प्रकार के महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन किया।

Sharing is caring

1 thought on “Amit Shah Quotes in Hindi – अमित शाह के सुविचार हिंदी में”

  1. It is really a great collection on sir Amit shah. I am a big fan of his political brain and also how he used tactics to tackle problems in India. I hope he will do great and more wonders in the future.

    Reply

Leave a Comment