सबसे अच्छी वेब होस्टिंग वही है जिसमें आपको एक बार पैसा देने के बाद आपको कभी ऐसा नहीं लगता कि आपने गलती की है। अभी के समय में बहुत सी होस्टिंग कंपनी मार्केट में उपलब्ध है जो आपका पैसा खींचने के लिए तैयार है परंतु बदले में आपको सर्विस अच्छी नहीं मिलती। मैं आपको बेस्ट वेब होस्टिंग के बारे में इसलिए बता सकता हूं क्योंकि मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और मैंने 40 से भी ज्यादा ब्लॉग बनाए हैं जिनमें कई वेबसाइट के ट्रैफिक महीने में 10 लाख तक गए हैं। हिंदी विभाग वेबसाइट जिस पर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं, यह भी महीने में इतना ट्रैफिक ला चुकी है।
वेब होस्टिंग चुनने के लिए कुछ बातें होती है जिcनका ध्यान रखना चाहिए जिसमें सबसे पहला है विश्वास, दूसरा है उचित दाम, तीसरा है सेवाएं जो वह देंगे, और चौथा कि आपसे वह अगले साल कितना पैसा लेंगे। इन सभी बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए किसी भी वेब होस्टिंग को लेने से पहले क्योंकि यह सभी बातें कई बार आपको होस्टिंग खरीदने के बाद पता चलती है और आपको महसूस होता है कि आप ठगे गए हैं।
इस लेख के माध्यम से आपको ना सिर्फ भारत की सबसे अच्छी वेब होस्टिंग के बारे में पता चलेगा बल्कि आपको अन्य लोगों के मुकाबले कम दाम पर बढ़िया सर्विस वाली होस्टिंग मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं एक पुराना ब्लॉगर हूं और मैंने कई बढ़िया वेब होस्टिंग सर्विस कंपनी से संबंध स्थापित किया हुआ है जिसके कारण वह मेरे पाठकों को अन्य लोगों के मुकाबले ज्यादा डिस्काउंट प्रदान करते हैं। इन सभी बातों का अगर आप फायदा उठाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको वह कूपन कोड प्राप्त हो सके जिससे आपको अच्छा डिस्काउंट मिले।
भारत की सबसे अच्छी वेब होस्टिंग ( Best web hosting of India in hindi )
नीचे दिए गए सभी वेब होस्टिंग कंपनी भारत में बहुत ज्यादा मशहूर है और लोग इनका बहुत इस्तेमाल करते हैं। इसलिए यह सभी कंपनियां ना सिर्फ भरोसेमंद है बल्कि अच्छी सर्विस देने के लिए भी जाने जाते हैं। मैंने सभी का विश्लेषण बहुत ध्यान पूर्वक किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने यहां दिए गए लगभग सभी कंपनी का इस्तेमाल किया है।
यहां पर आपको ना सिर्फ सभी कंपनी का विश्लेषण प्राप्त होगा बल्कि मैं यहां पर सब के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताऊंगा जो मुझे झेलना पड़ा है। फायदा और नुकसान जानने के बाद आप आसानी से चुनाव कर पाएंगे। मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आप किस प्रकार से खरीद सकते हैं जैसे कि कई बार क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है और कई बार नहीं पड़ती है। आपको यहां पर आपको उन सभी प्रकार की वेब होस्टिंग का विश्लेषण प्राप्त होगा।
1. Hostinger
होस्टिंगर कंपनी बहुत पुरानी है। वर्ष 2004 में इसका निर्माण हुआ था और यह कंपनी अभी तक बहुत उन्नति हासिल कर चुकी है। शुरुआत में यह कंपनी फ्री में होस्टिंग दिया करती थी जो इसके उदय का कारण भी बना। अभी भी इनकी एक वेबसाइट है जो फ्री में होस्टिंग प्रदान करते हैं परंतु मुझे वह पसंद नहीं आया इसलिए मैं उसके बारे में ज्यादा बताऊंगा नहीं।
आज भारत में लगभग 40 प्रतिशत से भी ज्यादा ब्लॉगर इस कंपनी का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी वेबसाइट बिना किसी दिक्कत के होस्ट कर रहे हैं। मैंने खुद 15 से ज्यादा वेबसाइट इस होस्टिंग पर डाल रखी है।
इनकी खासियत के बारे में बात करें तो
- यह एक भरोसेमंद कंपनी है ( Trustpilot score 4.5 है )
- मुफ्त में SSL प्राप्त होगा जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट सुरक्षित रहेगी।
- इसका Uptime भी बहुत अच्छा है। मतलब कि आप की वेबसाइट हमेशा ऑनलाइन रहेगी।
- दाम बहुत उचित है, कम दाम में आपको अच्छी सर्विस मिलती है।
- Bandwidth अच्छा मिलता है जिसके कारण आपकी वेबसाइट पर थोड़ा ज्यादा लोग भी आ जाए तो भी दिक्कत नहीं होता।
- सरवर लोकेशन ( Server location ) इंडिया में मिल जाता है।
- फ्री में डोमेन नेम मिल जाता है
- Coupon code में TECHOMONEY डालने पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाता है
- पेमेंट के लिए आपको क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि यूपीआई ( UPI and Paytm ) से भी काम हो जाता है।
नुकसान
- अगर आप सपोर्ट सिस्टम से बात करना चाहे तो थोड़ा समय लग जाता है।
- शुरुआत में थोड़ी दिक्कत होती है परंतु फिर सब आसानी से समझ में आता है।
2. Dreamhost
इस होस्टिंग कंपनी के बारे में बहुत कम लोगों को पता है क्योंकि इसका प्रचार उस तरीके से नहीं किया गया जैसे अन्य कंपनी का किया जाता है। मैंने इस वेब होस्टिंग का इस्तेमाल 1 वर्ष के लिए किया था और मेरे हिसाब से यह एक बहुत अच्छी कंपनी है। यहां पर मैंने बस 1 वर्ष के लिए ही इस्तेमाल किया क्योंकि उसके बाद इनके दाम बढ़ जाते हैं और फिर यह महंगे का सौदा बन जाता है। अगर आप चाहें तो यहां पर 1 वर्ष का फायदा उठा सकते हैं और अपनी बहुत सारी वेबसाइट को कम दाम में होस्ट कर सकते हैं।
इसके फायदे
- यह एक भरोसेमंद कंपनी है ( Trustpilot score 4.7 है )
- मुफ्त में SSL प्राप्त होगा
- इसका Uptime बहुत अच्छा है
- पहले वर्ष के लिए दाम उचित है परंतु उसके बाद दाम काफी बढ़ जाता है।
- Bandwidth अच्छा मिलता है
- सरवर लोकेशन ( Server location ) हर जगह का मिल जाता है।
नुकसान
- शुरू में थोड़ा मुश्किल होता है समझने में कि इसका डैशबोर्ड कैसे काम करता है।
- क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
- पहले वर्ष के बाद दाम अधिक लगता है
3. Cloudways
यह मेरी सबसे पसंदीदा होस्टिंग है क्योंकि इसी पर मेरी वेबसाइट हिंदी विभाग अभी उपलब्ध है। इस वेब होस्टिंग कंपनी का इस्तेमाल मैंने 2021 में शुरू किया था और तभी से मेरी वेबसाइट हिंदी विभाग क्लाउडवेज कंपनी पर डली हुई है। मुझे लगता है कि अगर आपको होस्टिंग से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या अपने जीवन में नहीं चाहिए तो आप सिर्फ इसी कंपनी का इस्तेमाल करें और उसके बाद आपको कभी कोई चिंता नहीं होगी।
इसकी थोड़ी बहुत खामियां भी है जिसे आप को जरूर समझ लेना चाहिए खरीदने से पहले। इन सब की चर्चा हम करेंगे नीचे दिए गए सेक्शन में।
फायदे
- यह एक भरोसेमंद कंपनी है ( Trustpilot score 4.5 है )
- मुफ्त में SSL प्राप्त होगा
- इसका Uptime सभी से अच्छा है
- दाम ज्यादा है परंतु सर्विस अच्छी है
- Bandwidth अच्छा मिलता है
- सरवर लोकेशन ( Server location ) हर जगह का मिल जाता है।
नुकसान
- शुरू में थोड़ा मुश्किल होता है समझने में कि इसका डैशबोर्ड कैसे काम करता है।
- क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी
- थोड़ा महंगा है बाकी कंपनी से।
4. Fastcomet
फास्टकोमेट भी एक अच्छी कंपनी है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट यहां पर अपलोड कर सकते हैं। इस होस्टिंग कंपनी का इस्तेमाल में अभी भी कर रहा हूं और मेरी 8 से ज्यादा वेबसाइट है यहां पर अपलोड हुई है। इस कंपनी का नाम आपने ज्यादा नहीं सुना होगा। यह डिस्काउंट देने के मामले में आगे हैं और थोड़ा ज्यादा डिस्काउंट देते हैं परंतु यहां पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होने के कारण यह ज्यादा चर्चा में नहीं है। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप इसका इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं और पहले वर्ष के लिए बहुत फायदा उठा सकते हैं।
फायदे
- यह एक भरोसेमंद कंपनी है ( Trustpilot score 4.9 है )
- मुफ्त में SSL प्राप्त होगा
- इसका Uptime अच्छा है
- दाम ज्यादा है परंतु सर्विस अच्छी है
- Bandwidth अच्छा मिलता है
- सरवर लोकेशन ( Server location ) हर जगह का मिल जाता है।
नुकसान
- क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी
- प्रथम वर्ष के लिए तो ठीक है परंतु उसके बाद थोड़ा महंगा है बाकी कंपनी से।
5. Chemicloud
इस कंपनी का भी नाम आपने कम ही सुना होगा। और यह जायज भी है क्योंकि यह एक नई कंपनी है परंतु सर्विस बहुत अच्छी होने के कारण यह चर्चा में शामिल है। मैंने इसका ज्यादा इस्तेमाल तो नहीं किया परंतु जितना किया है उससे मैं आपको यह बता सकता हूं कि मुझे इसका सर्विस ठीक लगा और अगर आप इस कंपनी के साथ अपनी वेबसाइट को स्थापित करना चाहे तो आप बिल्कुल कर सकते हैं।
फायदे
- यह एक भरोसेमंद कंपनी है ( Trustpilot score 4.9 है )
- मुफ्त में SSL प्राप्त होगा
- इसका Uptime अच्छा है
- इनके लोग आपकी वेबसाइट दूसरे होस्टिंग से अपनी होस्टिंग पर स्वयं ही स्थापित कर देंगे अगर आप इनका प्लान खरीदते हैं तो।
- दाम ज्यादा है परंतु सर्विस अच्छी है
- Bandwidth अच्छा मिलता है
- सरवर लोकेशन ( Server location ) हर जगह का मिल जाता है।
- यहां पर किसी भी प्रकार का आपको डोमेन फ्री में मिल जाता है अगर आप 1 वर्ष वाली सुविधा खरीदते हैं तो।
नुकसान
- क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी
- प्रथम वर्ष के लिए तो ठीक है परंतु उसके बाद थोड़ा महंगा है बाकी कंपनी से।
6. WPX Hosting
यह वेब होस्टिंग सबसे अच्छी है और इसका मुकाबला किसी के साथ नहीं किया जा सकता। लेकिन इसमें भी कोई दो राय नहीं कि यह सबसे महंगी होस्टिंग में से एक है। इसका दाम बहुत ज्यादा है परंतु इसकी सर्विस लाजवाब है और आपके वेबसाइट पर बहुत सारे लोग एक साथ पढ़ने के लिए आते हैं तब भी आपकी वेबसाइट को किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यहां पर एक बात देखने में आई है जो मैंने कहीं और नहीं देखी, वह यह है की अगर आप इनकी सुविधा खरीदते हैं तो आपकी वेबसाइट पहले से बहुत ज्यादा तेज खुलेगी और गूगल में रैंक होने में मदद मिलेगी।
फायदे
- यह एक भरोसेमंद कंपनी है ( Trustpilot score 4.9 है )
- मुफ्त में SSL प्राप्त होगा
- इसका Uptime सबसे अच्छा है
- इनके लोग आपकी वेबसाइट दूसरे होस्टिंग से अपनी होस्टिंग पर स्वयं ही स्थापित कर देंगे अगर आप इनका प्लान खरीदते हैं तो।
- दाम बहुत ज्यादा है परंतु सर्विस भी बहुत अच्छी है
- Bandwidth अच्छा मिलता है
- सरवर लोकेशन ( Server location ) हर जगह का मिल जाता है।
- यहां पर किसी भी प्रकार का आपको डोमेन फ्री में मिल जाता है अगर आप 1 वर्ष वाली सुविधा खरीदते हैं तो।
नुकसान
- क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी
- इसका दाम सबसे ज्यादा है और अगर आप ब्लॉगिंग की शुरुआत में है तो इसका इस्तेमाल ना करें।
7. Host armada
इस कंपनी का इस्तेमाल मैंने ज्यादा तो नहीं किया लेकिन इसका ट्रस्टपायलट पर स्कोर अच्छा होने के कारण मैं यहां पर इसे शामिल कर रहा हूं ताकि आप इसका भी इस्तेमाल करके पता कर सके कि यह आपके लिए अच्छा है कि नहीं। जितना भी मैंने सुना है और मैंने इसका इस्तेमाल किया है मुझे लगता है कि आप इसका भी प्रयोग कर सकते हैं अपनी वेबसाइट को अपलोड करने के लिए परंतु एक बात का ध्यान रहे कि यहां पर आपको ग्रेड कार्ड का इस्तेमाल लगेगा।
फायदे
- यह एक भरोसेमंद कंपनी है ( Trustpilot score 4.9 है )
- मुफ्त में SSL प्राप्त होगा
- इसका Uptime अच्छा है
- इनके लोग आपकी वेबसाइट दूसरे होस्टिंग से अपनी होस्टिंग पर स्वयं ही स्थापित कर देंगे अगर आप इनका प्लान खरीदते हैं तो।
- दाम ज्यादा है परंतु सर्विस अच्छी है
- Bandwidth अच्छा मिलता है
- सरवर लोकेशन ( Server location ) हर जगह का मिल जाता है।
नुकसान
- क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी
- प्रथम वर्ष के लिए तो ठीक है परंतु उसके बाद थोड़ा महंगा है बाकी कंपनी से।
8. Bluehost
अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपने इसके बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि यह एक मशहूर वेब होस्टिंग सर्विस है और कई वर्षों से मैदान में मौजूद है। इसका भी इस्तेमाल मैंने कई समय तक किया है और मैंने पाया है कि यह एक अच्छी कंपनी है। परंतु उन्हीं लोगों के लिए जिनका अभी शुरुआत है और उनके वेबसाइट पर ज्यादा लोग नहीं आते हैं। अगर आप की वेबसाइट पर ज्यादा लोग आते हैं और आपकी वेबसाइट में आपने बहुत कुछ अपलोड कर रखा है तो इसका इस्तेमाल ना करें क्योंकि आपकी वेबसाइट बहुत धीरे खुलेगी जिससे लोगों को दिक्कत हो सकती है।
फायदे
- यह एक भरोसेमंद कंपनी है ( Trustpilot score 4.2 है )
- मुफ्त में SSL प्राप्त होगा
- इसका Uptime अच्छा है
- इनके लोग आपकी वेबसाइट दूसरे होस्टिंग से अपनी होस्टिंग पर स्वयं ही स्थापित कर देंगे अगर आप इनका प्लान खरीदते हैं तो।
- दाम कम है और आप शुरुआत में इसका प्रयोग कर सकते हैं
- Bandwidth अच्छा मिलता है
- सरवर लोकेशन ( Server location ) हर जगह का मिल जाता है।
- यहां पर किसी भी प्रकार का आपको डोमेन फ्री में मिल जाता है अगर आप 1 वर्ष वाली सुविधा खरीदते हैं तो।
नुकसान
- क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी
- उनके लिए अच्छा नहीं है जिनका वेबसाइट बड़ा है और लोग ज्यादा आते हैं।
9. Hostgator
यह एक पुरानी कंपनी है और भरोसेमंद कंपनी भी है। इसका इस्तेमाल मैंने बहुत किया है और मैंने पाया है कि इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है और आपको ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता जब आप इनका सर्विस खरीदते हैं तो। यहां पर आपको बहुत तरीके की सुविधा मिल जाती है कम दाम पर परंतु मैं यहां पर आपको एक बात बताना चाहूंगा कि इसका इस्तेमाल तभी करें जब आप ब्लॉगिंग की दुनिया में नए है और अभी आपकी वेबसाइट ज्यादा बड़ी नहीं है।
फायदे
- यह एक भरोसेमंद कंपनी है ( Trustpilot score 4.2 है )
- मुफ्त में SSL प्राप्त होगा
- इसका Uptime अच्छा है
- इनके लोग आपकी वेबसाइट दूसरे होस्टिंग से अपनी होस्टिंग पर स्वयं ही स्थापित कर देंगे अगर आप इनका प्लान खरीदते हैं तो।
- दाम कम है और इनकी सर्विस भी ठीक-ठाक है
- Bandwidth अच्छा मिलता है
- सरवर लोकेशन ( Server location ) हर जगह का मिल जाता है।
- यहां पर किसी भी प्रकार का आपको डोमेन फ्री में मिल जाता है अगर आप 1 वर्ष वाली सुविधा खरीदते हैं तो।
नुकसान
- क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी
- अगर आपकी वेबसाइट बड़ी है तो आप इसका इस्तेमाल ना करें।
10. A2 Hosting
अगर आप कुछ ज्यादा दाम देकर अच्छी सर्विस प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको A2 वेब होस्टिंग के साथ जरूर जाना चाहिए। यह वेबसाइट ब्लॉगर लोगों के बीच में काफी प्रचलित है क्योंकि यह उचित दाम पर आपको अच्छी सर्विस देते हैं लेकिन इसमें एक शर्त शामिल है। शर्त यह है कि आपकी वेबसाइट अच्छी होनी चाहिए। आपके वेबसाइट पर महीने का कम से कम एक लाख लोगों का आना होना चाहिए। तभी यह आपके लिए सही है नहीं तो आप यहां पर ज्यादा पैसे देंगे और आपका नुकसान होगा।
फायदे
- यह एक भरोसेमंद कंपनी है ( Trustpilot score 4.5 है )
- मुफ्त में SSL प्राप्त होगा
- इसका Uptime अच्छा है
- इनके लोग आपकी वेबसाइट दूसरे होस्टिंग से अपनी होस्टिंग पर स्वयं ही स्थापित कर देंगे अगर आप इनका प्लान खरीदते हैं तो।
- दाम ज्यादा है परंतु सर्विस अच्छी है
- Bandwidth अच्छा मिलता है
- सरवर लोकेशन ( Server location ) हर जगह का मिल जाता है।
नुकसान
- क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी
- अगर आप शुरुआती दौर में है तो यह आपके लिए काफी महंगा साबित हो सकता है।
लेखक के शब्द
इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको भारत की सबसे बेस्ट वेब होस्टिंग बताने का प्रयास किया है। मैंने सभी का विश्लेषण भी किया है ताकि आपको चुनने में आसानी हो और आपको किसी प्रकार की शंका ना रह जाए। मैंने इन सभी कंपनियों का खुद इस्तेमाल किया है तभी मैं आपको इन सब के बारे में बता पाया हूं। ऐसा नहीं है और वेबसाइट वालों की तरह कि आपको बिना इस्तेमाल किए कुछ भी बता दिया।
मेरे इस वेबसाइट पर जहां आप लेख पढ़ रहे हैं, यह 5 साल पुरानी वेबसाइट है और यहां पर आज तक एक करोड़ से ज्यादा लोग आ चुके हैं। इसके साथ साथ मेरी अन्य 40 वेबसाइट है जिनमें लोग कई संख्या में आते हैं। तो आप समझ सकते हैं कि मुझे वेब होस्टिंग की जरूरत कितनी पढ़ती होगी और किस हिसाब से मैंने इन सभी कंपनियों का इस्तेमाल किया होगा।
मैंने प्रयास किया है कि आपको दिल से एवं सच्चाई से पूरी जानकारी दूँ जिससे आपका नुकसान ना हो और आप सही कंपनी का चुनाव कर सकें। इसलिए अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो और मेरी कोशिश पसंद आई हो तो नीचे कमेंट करके मुझे जरूर बताएं ताकि मुझे प्रेरणा मिले और मैं आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी आगे भी लेकर आता रहूं।