Today we will read the Best collection of Bhai Dooj Quotes, wishes, Suvichar, Shayari in Hindi with images.
भैया दूज का त्यौहार दीपावली के तीसरे दिन अर्थात कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया के दिन मनाया जाता है। यह बहन-भाई का पवित्र त्यौहार है ,इसको मनाने के पीछे कई सारी मान्यताएं हैं। बहन अपने भाई के लिए लंबी आयु तथा स्वस्थ रहने की कामना करती है।
माथे पर तिलक लगाकर हाथ मैं कलावा बांधती है तथा आरती उतारकर ईश्वर से अपनी मनोकामना भाई के लिए मांगती है।
आज के लेख में भैया दूज से संबंधित कोट्स,सुविचार आदि को लिख रहे हैं,आशा है आपको पसंद आए।
भाई दूज सुविचार – Happy Bhai Dooj Quotes and wishes in Hindi
Wish your loved ones Happy Bhai Dooj with these Bhai dooj Quotes in Hindi.
1
भाई बहन के पावन त्यौहार
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं। ।
2
भाई दूज का यह त्यौहार है महान
जो ना मनाए वह है नादान। ।
3
भैया दूज के त्यौहार को तुम न जाना भूल
बहना सजाकर रखती है आरती की और फूल। ।
4
खूब लड़ते और झगड़ते, रहते दोनों साथ
कोई दुःख जो आन पड़े, देते दोनों मात। ।
5
भैया दूज का त्यौहार है आया
संग ढेर सारी खुशियां लाया। ।
6
मौका है दुआएं मांग लो जी भर
ऐसा मौका कभी कभी आता है
बहन और भाई का त्योहार
किस्मत वाला ही पाता है। ।
Bhai dooj quotes in hindi for sister
1
बहन रखे व्रत और मांगे प्यार हे सारा
इस जनम मिला है, भाई सबसे न्यारा। ।
2
लाख मन्नते मांगी होगी तब जाकर मिली हो तुम
तेरा प्यार पाकर ही सफल हुए है हम
भैया दूज की बधाई मेरी बहना। ।
3
कभी माँ सा प्यार देती हो कभी पिता सी डांट
इसी प्यार से तो मजबूत हे अपने प्यार की गाँठ। ।
4
हे ईश्वर हर जन्म मुझे इस बहन का साथ देना
जिससे मेरे जीवन को सुख मिलता रहे
कभी गम भी हो तो बहन का प्यार बरसता रहे। ।
5
लाख गलतिया हँसते हँसते छिपा देती हे
कभी डाट भी पड़े तो खुद ही सुन लेती हे
कोई कष्ट न मुझतक पहुंचे खुद सह लेती हे। ।
6
वह भाई भी कितना खुशनसीब होता है
जिसके पास बहन का प्यार होता है। ।
7
काल भी आकर कुछ ना बिगाड़ पाता
बहन की शक्ति से सदा हार जाता। ।
bhai dooj quotes for brother in hindi
1
करती हु दिन-रात यही दुआ
मेरा भाई हमेसा हसंता मुस्कुराता
और सलामत रहे कोई और नहीं हे
चाह मेरी बस भाई की हंसी के सिवा। ।
2
लोग कहते है बहन के प्यार में
माँ सी ममता होती है
मैं तो भाई के प्यार में
माँ-बाप सा प्यार पाया है। ।
3
कभी मैं जब रूठ जाती थी
क्या मै नहीं जानती
तुम्हारी नींद उड़ जाती थी। ।
4
बहन के प्यार के आगे
ठुकरा दिए तुमने,कितने ही उपहार
कभी कम न होने दिए, मेरे गले से हार। ।
5
मेरा छोटा भैया है करता खूब लड़ईया है
चंचल नटखट श्याम-सलोना मेरा राजा भैया है। ।
6
मेरे प्यारे भैया आना संग में खूब मिठाइयां लाना
भाई दूज का त्यौहार तुम देखो कभी भूल न जाना। ।
यह भी पढ़ें
51 Diwali quotes, wishes, shayari, in Hindi with images
Tulsi vivah quotes and wishes in hindi
Ganesh chaturthi Wishes, Quotes and Shubhkamnaye
Vishwakarma puja quotes in hindi
Navratri Quotes, wishes, status in Hindi with images
स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार
Attitude quotes, status, shayari
Hindi Inspirational quotes for everyone
Motivational Hindi quotes for students to get success
15 Great Hindi quotes on life for success
Hindi quotes full of motivation for fast success in life
Good night Hindi quotes for any purpose
Sanskrit quotes subhashita with Hindi meaning
35 Best Motivational Quotes in Hindi
101 Best Good morning quotes in Hindi with images
Festival Quotes
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
Lohri Quotes, wishes, shayari, status in Hindi
Holi Quotes, wishes, status in Hindi
रामनवमी कोट्स ( ram navami quotes in Hindi 2021 )
Hindu God Quotes
God Quotes in Hindi ( भगवान जी के सुविचार )
Famous people Quotes
लाल बहादुर शास्त्री के सुविचार
Sandeep Maheshwari quotes in Hindi
समापन
भैया दूज,रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन का पवित्र त्यौहार होता है। इस दिन बहनें अपने भाई के लिए लंबी आयु और स्वस्थ शरीर की कामना करती है। साथ ही अपने रक्षा का वचन भी प्राप्त करती है।
इस त्यौहार को पूरे भारतवर्ष में विशेष रूप से मनाया जाता है। इतना ही नहीं इस त्यौहार का प्रचलन धीरे-धीरे विदेशों में भी होता जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक आरती करते हुए ईश्वर से उसके सुख समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करती है।
आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो अपने विचार लिखने के लिए कमेंट बॉक्स में जाएं।
Thanks for the Bhai dooj quotes in Hindi
You have done a great job