धनतेरस का महत्व हिंदू संस्कृति में काफी अहम है। इस दिन देवताओं के धनवंतरी कुबेर की पूजा की जाती है और यह कामना की जाती है कि घर सदैव धन संपदा से परिपूर्ण रहे। किसी भी प्रकार की कमी परिवार में ना हो। धनतेरस तथा दीपावली का त्यौहार माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। वो सदैव अपने भक्तों के भंडार को भर देती हैं। उनकी कृपा से भक्तों के जीवन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती। इसी उम्मीद के साथ कि आपके जीवन में भी धनसंपदा का भंडार भरा रहे।
Dhanteras quotes in Hindi
1
धनतेरस के दिन धन कुबेर
आपके घर विराजमान हो
आपके घर में खुशियों के साथ साथ
सुख समृद्धि का वास हो। ।
2
आपको धन वर्षा का लाभ मिले
आपको जीवन में अपार खुशियां मिले
महालक्ष्मी की कृपा से मिले
आपको धन दौलत का भंडार मिले। ।
3
धन की बरसात के साथ खुशियों का द्वार खुले
जीवन सुखद सुख में हर पल बीते
ऐसी कामना करते हुए आपको धनतेरस की,
शुभकामनाएं भेंट करता हूंआपको
4
लक्ष्मी जी की कृपा आपके परिजनों पर
सदैव बरसती रहे
आपके परिवार में सुख समृद्धि वैभव की
कभी कोई कमी ना हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। ।
भगवान गणेश जी पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार एवं कोट्स
35 Maa Saraswati quotes in Hindi
5
यह धनतेरस आपके लिए खास हो
दिलों में खुशियों की मिठास हो
मिट जाए दरिद्रता आपके जीवन से
बस महालक्ष्मी जी का साथ हो। ।
6
महालक्ष्मी का हाथ हो, धन दौलत की बरसात हो
रहे न दरिद्र कोई धरा पर, ऐसा ही आशीर्वाद हो। ।
7
दीप जले बाती जले दसों दिशा उजियारी हो
धन संपदा की तब कमी ना होगी
ना फिर किसी का जीवन अंधियारी हो। ।
यह भी पढ़ें
Dhanteras Quotes and wishes in Hindi
8
इस धनतेरस के पावन अवसर पर
अपने घर महालक्ष्मी को ऐसे बुलाए
कि वह फिर कभी आपके घर से जा ना सके
आपकी भक्ति ही उन्हें अपने घर रोक सकती है। ।
9
सोने का रथ हो चांदी की पालकी हो
उस पर मां लक्ष्मी का आसन हो
धन कुबेर का दरबार हो
तब धन दौलत की बरसात हो। ।
10
धनतेरस का यह पावन दिन आया है
संग में ढेरों खुशियां भर लाया है
आओ रे भक्तों झोली भर लो
फिर ऐसा मौका किसको मिल पाया है। ।
भगवान शिव पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार
हनुमान जी के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
11
धन की ज्योति का हो प्रकाश
पुलकित रहे धरती और आकाश
आज मनाए इस पर्व को खास
फिर ना रहे कोई उदास। ।
12
कुबेर भी वही जाते हैं जहां महालक्ष्मी उन्हें भेजती है
धनकुबेर को अपने घर बुलाने के लिए
मां लक्ष्मी की पूजा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। ।
13
खूब मीठे पकवान हो
सेहत भी बलवान हो
चांद भी जवान हो
जब मां लक्ष्मी का ध्यान हो। ।
14
कुमकुम लगे पावन कदमों से
मां लक्ष्मी गृह में वास करें
सुख समृद्धि अपार मिले
जीवन तब खुशहाल लगे
यह भी पढ़ें
स्वामी विवेकानंद के सुविचार एवं अनमोल वचन
भगवान महावीर के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
Best Dhanteras Quotes to share with family
15
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से आपका कारोबार
दिनों दिन बढ़ता रहे
धनकुबेर आपके बही खातों में
गुणात्मक वृद्धि करें
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। ।
16
धनतेरस की अनेकों अनेक बधाई
सदैव आपके घर रहे लक्ष्मी की परछाई
मिलजुल कर एक रहे सब भाई – भाई
घर में तब लक्ष्मी बरसे जब हो मोहब्बताई। ।
छठ पूजा के पावन पर्व पर सुविचार
17
धन – धान्य से भरा पूरा आपका परिवार रहे
खुशहाली आपके जीवन में चारों ओर रहे
लक्ष्मी जी की कृपा से आपको चारों ओर
सुख समृद्धि और धन संपदा का भंडार मिले। ।
18
सफलता आपकी मेहनत से मिलती है
तो लक्ष्मी की कृपा आपके भक्ति से। ।
19
सुख समृद्धि, धन वैभव को देने वाली
देवी के चरणों में कोटि-कोटि नमन करते हुए
आपको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं भेंट करता हूं। ।
20
मेहनत और कर्म से लक्ष्य तो मिल जाता है
लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए
मां लक्ष्मी को ही मनाना पड़ता है। ।
21
वह व्यक्ति कभी हार नहीं सकता
जिसके साथ देवी सरस्वती
और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो। ।
यह भी पढ़ें
जन्माष्टमी अनमोल वचन एवं सुविचार
स्वतंत्रता दिवस के लिए सुविचार
रक्षाबंधन के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविचार एवं कोट्स
नव वर्ष के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविचार
रामनवमी के पावन पर्व पर उत्तम सुविचार एवं शुभकामना कोट्स
कारगिल विजय दिवस के लिए बेहतरीन सुविचार
हिंदी दिवस की शुभकामना कोट्स एवं उत्तम सुविचार
अध्यापक दिवस सर्वश्रेष्ठ सुविचार
भगत सिंह के प्रेरणादायक सुविचार
चंद्रशेखर आजाद के महान सुविचार
सुभाष चंद्र बोस के सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सुविचार
सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविचार
ऊर्जा से भर देने वाले सर्वश्रेष्ठ हिंदी सुविचार एवं कोट्स
सुप्रभात सुविचार नई प्रेरणा के लिए
योग पर सर्वश्रेठ सुविचार एवं अनमोल वचन
शुभ रात्रि सुविचार जो आपकी बहुत मदद करेंगे
संस्कृत में लिखे हुए सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन
सुविचार संग्रह जो आपको प्रेरणा से ओतप्रोत कर देंगे
अनमोल वचन का सर्वश्रेष्ठ भंडार
35 ऐसे सुविचार जो आपको जीवन में नई ऊर्जा से भर देंगे
सुबह उठते ही इनसो विचारों को पढ़ें
निष्कर्ष
कुबेर को देवताओं का कोषाध्यक्ष माना गया है। महालक्ष्मी देवी जो धन की देवी है, कुबेर उनके महामंत्री हैं। मां लक्ष्मी अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। वह अपने भक्तों को कभी दुख दरिद्रता आदि के आगोश में नहीं आने देती। अपने भक्तों के कारोबार को वह दिन दुगना, रात चौगुनी वृद्धि करती हैं। भक्त भी अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ उनका भक्ति करते हैं। वह दूसरों के हितों को ठेस नहीं पहुंचाते, ऐसे ही भक्तों पर लक्ष्मी सदैव धन वर्षा करती है।
यह भक्त अपने जीवन में दानवीरता के लिए भी जाने जाते हैं।आप भी महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करें उनकी पूरी निष्ठा के साथ पूजा अर्चना करें।
आपका जीवन सुख समृद्धि धन वैभव आदि से भरा रहे इसी कामना के साथ आप को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं भेंट करते हैं। धनतेरस दीपावली से पूर्व मनाया जाता है। इस दिन समाज अपने-अपने पूजा पद्धति से महालक्ष्मी तथा धन कुबेर की आराधना करते हैं और ऐसी कामना करते हैं कि उनकी कृपा सदैव उनके कारोबार घर परिवार पर बरसती रहे।वह विषम परिस्थितियों में भी उनका साथ कभी ना छोड़े।आप अपने सुझाव और विचार लिखने के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें, हमें आपके विचारों को प्रेषित करने में अति प्रसन्नता होगी।