51 Diwali quotes, wishes, shayari दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपावली का त्यौहार उजाला प्रकाश तथा सात्विक भाव को जागृत करने वाला है। इस दिन प्रत्येक स्थान पर प्रकाश किया जाता है। वह प्रकाश मन के भीतर भी जागृत किया जाता है। जिसके प्रभाव में व्यक्ति के जीवन से दुख और दरिद्रता का नाश हो जाता है।मां लक्ष्मी की प्रसन्नता व्यक्ति के जीवन को सफल बना देती है।इस दिन का अनुष्ठान बेहद ही फलदाई होता है। अतः आप भी दीपावली की ज्योत को अपने मन के भीतर जलाएं। मां की भक्ति अवश्य प्राप्त करें।  इसी के साथ यह दिवाली का सुविचार, अनमोल वचन, कोट्स प्रस्तुत है।

Diwali quotes in Hindi – दिवाली शुभकामनाएं सन्देश

1

दीपों का हो उजाला, रंगोली का हो रंग

धूप बाती की हो खुशबू, प्यार भरा हो उमंग

रंग बिरंगी मिठाइयों से, बरसे अपनों का प्यार

दिल की गहराई से भेंट करता हूं

आपको दीपावली का त्यौहार।

2

हो चाहे अंधेरे राह में घनेरे

अपने साहस को कम ना होने देना

जीत का हौसला लिए हृदय में

उम्मीदों के दीपक जलाए रखना।

लक्ष्मीनारायण शुभकामना संदेश Lakshmi Narayan Quotes in Hindi

21 Mata Laxmi Quotes in Hindi

लक्ष्मी जी की आरती हिंदी में लिखा हुआ Laxmi Ji Aarti Lyrics In Hindi

3

जैसे दीप से दीप मिलकर जलते हैं

वैसे ही

अपनों से अपने मिलकर खुश होते हैं

यह दीपावली आपके तथा

समस्त परिवार के लिए मंगलमय हो।

4

सोने का रथ मणियों की पालकी

जिस पर बैठी मां लक्ष्मी

घर घर बाजे ढोल नगाड़े

मैया मेरी जब पधारे।

5

देवी लक्ष्मी विराजे आपके द्वार

खुशहाल हो जाए आपका संसार

मिलता रहे तब अपनों का प्यार

यूं ही मनाते रहे आप त्यौहार।

6

दीपावली का शुभ मुहूर्त हो

मां लक्ष्मी का आगमन हो

चारों ओर खुशहाली हो

कहीं ना तब लाचारी हो।

25 Maa Durga Quotes, status, shlok in Hindi

Durga Puja Quotes in Hindi (दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं)

7

दीपक से दीपक तुम जलाना

चारों और खुशियां मनाना

दिखे जो कोई उदास तुम्हें

उसको आज तुम हंसाना।

8

विद्या की देवी तथा धन की देवी

एक साथ ही अच्छी लगती है

सभी भक्त मां को

अपने घर एक साथ ही बुलाए।

21 Dhanteras quotes, wishes, status in Hindi

Best Diwali Quotes and wishes in Hindi

9

दीपों की रोशनी से जगमगाता आपका आंगन हो

पटाखों के प्रकाश से जगमगाता आसमान हो

मां के घर आगमन का मन में अरमान हो

जिह्वा पर बस जय मां लक्ष्मी का नाम हो।

10

हर घर में हो उजाला ऐसी है अभिलाषा मेरी

सिर पर मां का हाथ हो पूजा की हम करें तैयारी।

11

नाच रहा है देखो आज मेरा मन

नाच रही फुलझड़ियां होकर प्रसन्न

खिल रहा है सबका मन

चल रही शीतल मंद पवन।।

12

दीपावली के पवित्र दीये से जीवन में आपके खुशहाली हो

जीवन का हर एक क्षण खुशियों से आलोकित हो।

13

दीपावली यह संदेश देता है कि

एक साथ मिलकर कार्य करने से

सफलता मिलती है

एक दीपक के जलने से उजाला नहीं होता।

Ganesh chaturthi Wishes, Quotes and Shubhkamnaye

गणेश जी की आरती Ganesh Ji Ki Aarti Likhi Hui

14

दीपावली है दीपों का त्यौहार

मत करो तुम इसे बर्बाद

कड़े जतन कर कोई पाता

तब मां लक्ष्मी का आशीर्वाद।

15

मां लक्ष्मी उसी घर में विराजमान होती है

जहां आपसी भाईचारा होता है

आप भी मां लक्ष्मी को अपने घर बुलाए।

16

ज्ञान का प्रकाश सदैव आपके हृदय में जलता रहे

धनधान्य वैभव से आपका घर भरा रहे

मां लक्ष्मी कभी रूठ ना जाए यह ध्यान रहे

भाई से भाई सदैव गले मिलता रहे।

Deepawali greetings and thoughts in hindi

17

आप सदैव दीपक की भांति चमकता रहे

आपका जीवन खुशियों से भरा रहे

धनधान्य की कोई कमी ना हो आपको

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।

दीपावली की अनेकों अनेक शुभकामनाएं

18

खुशियां समेट दामन में तुम सदैव दीप जलाना

जहां मिले खुशियां तुम्हें, उन्हें समेट लाना

दुख संकट की घड़ी को भूलकर

आज तुम सबको खुशी से गले लगाना।

19

दुर्गति नाशिनी दुर्गा जय जय, काल विनाशिनी काली जय जय

उमा रमा ब्रह्माणी जय जय,  राधा रुकमणी सीता जय-जय।

God Quotes in Hindi ( भगवान जी के सुविचार )

Shiva quotes in Hindi

Shivratri Quotes in Hindi महाशिवरात्रि अनमोल वचन

20

दीपक सदैव जगमगाते रहे

जीवन आपका खुशहाल रहे

खुशियां चारों और रहे

आपके परिवार में खुशियां रहे।

21

चुन-चुन कर लाया कमल मैं तुम्हारे लिए मां

आकर मेरे घर को रोशन कर दो मां

बैठा हूं बड़ी आस लेकर कब से तुम्हारी राह में

भाता ना अब कुछ भी बस तुम्हारी चाह में।

Diwali Quotes and Shayari in Hindi

22

इस दीपावली आपके घर खुशियों की बरसात हो

आपका घर सदैव प्रकाशमान रहे

धन दौलत और खुशियों की बौछार हो

मां लक्ष्मी का सदैव आशीर्वाद हो।

23

कहीं कीर्तन भजन की धुन हो

कहीं पटाखों का शोर

हो गई है खुशियां शुरू, हुई जबसे भोर

दीपावली का त्यौहार है, नाचे मन का मोर।

24

जगमग थाली को सजाओ

पुण्य मंगल गीत गाओ

एक साथ सब बैठकर

तब फिर माता को बुलाओ।

Krishna Quotes in Hindi

आरती कुंजबिहारी की krishna ji ki aarti

25

हर वक्त हर क्षण आपकी खुशियां दुगनी हो

कभी ना दामन खाली हो

माता का आशीर्वाद आप पर बरसता हो

दीपावली की शुभकामनाएं।

26

दीपक की भांति आपका जीवन भी

सदैव प्रकाशमय रहे

आपके घर सदैव ज्ञान की गंगा बहे

शुभ दीपावली।

Diwali Quotes for friends and family in Hindi

27

अरमान भरी खुशियां

मिठास भरी मिठाइयां

दीपावली की आपको ढेर सारी बधाइयां।

28

है दीपावली पर्व खुशियों का

इस दिन आपकी झोली भर जाए

जो कुछ मन्नत हो दिल में

वह सब आपकी पूर्ण हो जाए।

29

दीपक की पवित्र ज्योति

आपके घर परिवार तथा मन को

सदैव आलोकित करती रहे

दीपावली की शुभकामनाएं।

Ram Quotes in Hindi

Ganesh Quotes in Hindi

30

स्नेह हो प्यार हो खुशियों की बौछार हो

खुश हो प्रसन्न हो बढ़ता कारोबार हो

लक्ष्मी हो सरस्वती हो शुद्ध विचार हो

खुशहाली हो चारों ओर माता प्यारी हो।

31

दुनिया भर के भक्तों में मुझे ना भुला देना

मैं जब भी याद करूं अपना दर्शन करा देना।

32

दीपक की बाती से सीख लिया है

दूसरों के लिए प्रकाश करना

बस हे देवी लक्ष्मी

आपका आशीर्वाद सदैव बना रहे।

33

कमल के पुष्प पर है विराजित मां

भर दे सबके भंडार तू मां

कोई न रहे खाली हाथ

सब पर कृपा बरसा दे मां।

Hanuman Quotes in Hindi

Hanuman Ji Ki Aarti Lyrics आरती कीजै हनुमान लला की

34

सहनशीलता मेरे जीवन में कूट-कूट कर भरी दे मां

दिखे जो कोई दुखी उसकी मदद मैं कर दूं मां

रहे अक्षय भंडार घर में ऐसी कृपा तू दे दे मां।

Laxmi Ganesh Quotes in Hindi

महालक्ष्मी और गणेश की मान्यता हिंदू संस्कृति में सर्वाधिक है। इनकी पूजा जिस घर में होती है वहां सुख, समृद्धि, वैभव, खुशहाली रहती है। विशेष रुप से इनकी पूजा कार्तिक मास अमावस्या के दिन की जाती है। इस दिन की पूजा भक्तों के जीवन को खुशहाली से परिपूर्ण कर देती है। देवी लक्ष्मी अपने भक्तों को सुख, समृद्धि, धन, वैभव प्रदान करती हैं, वही गणेश महाराज अपने भक्तों को सुख समृद्धि के साथ-साथ उनके जीवन को आनंदमय बनाते हुए उनके सभी मनोरथ को पूर्ण करते हैं।

35

जिस घर लक्ष्मी गणेश का वास होता है

वह घर कभी ना निराश होता है।

36

लक्ष्मी और गणेश की कृपा से

आपके जीवन में खूब तरक्की हो

आपको मनोवांछित वर मिले

लक्ष्मी गणेश आपको आशीर्वाद प्रदान करें।

37

खुशियां उनके कदम चुनती है

उन्हें हरदम तरक्की मिलती है

जिनके घर हमेशा

गणेश और महालक्ष्मी रहती है।

38

गणेश है रिद्धि सिद्धि के दाता

लक्ष्मी है धन वैभव की माता

खाली हाथ तब कोई न रहता

जो कोई इनके धाम है जाता।

39

पान चढ़ावो फूल चढ़ाओ और चढ़ाव मेवा

दीप जलाओ जोत जलाओ और करो सेवा

ज्ञान भक्ति धन वैभव का दान मिलेगा

जब कोई इन्हें सच्चा भक्त मिलेगा।

रामायण जी की आरती Aarti Shri Ramayan Ji Ki Lyrics

बालाजी की आरती Bala Ji Ki Aarti

भगवान सत्यनारायण की आरती Satyanarayan Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi

40

सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके

शरण्ए त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।

Diwali Quotes on Hindu God Laxmi and Ganesh

41

सर्व विघ्न विनाशक सर्व कल्याण हेतवे

पार्वती प्रिय पुत्राय श्री गणेशाय नमो नमः।

42

लंबोदर नमस्तुभ्यं सततं मोदक प्रिय

निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।

43

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ

निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।

44

मां लक्ष्मी और गणेश की कृपा सदैव आप पर बनी रहे

आपका कारोबार घर परिवार आनंदमय रहे

आपका जीवन सुख समृद्धि वैभव से परिपूर्ण रहे

सदैव लक्ष्मी गणेश का आशीर्वाद बना रहे।

45

जिसके जीवन में

लक्ष्मी गणेश सरस्वती शामिल हो जाती है

उसका जीवन सफल हो जाता है

आप भी उनकी कृपा व से प्राप्त करें।

Vishwakarma puja quotes in hindi 

Navratri Quotes, wishes, status in Hindi with images

46

ज्ञान मिले मां सरस्वती से

धन मिले मां लक्ष्मी से

आनंद मिले गणपति से

तब मुक्ति मिले भवसागर से।

47

मां लक्ष्मी के पूजन का दिन आया है

गौरा का गणेश भी साथ आया है

आओ रे भक्तों शीश नवाओ

ऐसा अवसर किसको मिल पाया है।

48

महालक्ष्मी की कृपा से आपका जीवन

खुशियों से प्रकाशित हो

आपका कारोबार दिल प्रतिदिन

प्रगति करें बोलो लक्ष्मी गणेश की जय।

Deepawali Quotes in Hindi

49

माता रानी उन्ही सपनों को साकार करती है

जो सपने सच्चे और मजबूत इरादे के होते हैं।

दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

50

माता के चरणों में अद्भुत चमत्कार है

जो शुद्ध भाव से अपना ध्यान लगता है

उसे पर मां लक्ष्मी अपनी कृपा अवश्य बरसती है।

Holi Quotes, wishes, status in Hindi

रामनवमी कोट्स ( ram navami quotes in Hindi )

51

सकारात्मक रहते हुए जनकल्याण करना

पुण्य का कार्य है ऐसे व्यक्ति सदैव वंदनीय होते हैं।

52

दुःख दरिद्रता भय हरने वाली देवी

तुम सब प्रकार से हमारी रक्षा करो

तुम्हें नमस्कार है

दीपावली की आप सभी को कोटि-कोटि बधाइयां।

53

जहां सत्य है वहीं सभी देवी देवता निवास करते हैं

उस घर में कभी शोक दुख और भय नहीं रहता।

Shubh Deepawali Quotes in Hindi

54

हर घर में हो उजाला आए ना रात काली

हर समय हो खुशियां खुशियां

हर रात रहे तब दिवाली।

दीपावली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

55

दीपावली का मंगल अवसर आया है

भक्तों के मन को हर्षाया है

आओ खुशियों के दीप जलाएं

मन के बुराई को दूर भगाएं।

Good Friday Quotes in Hindi (गुड फ्राइडे कोट्स)

Happy sawan Quotes in Hindi

56

दीपावली का पावन त्यौहार आपके मन को खुशियां दे

आपके जीवन को खुशियों के रंग से सराबोर करे

आपको कुछ स्वास्थ्य प्राप्त हो

दीपावली की अनेकों में शुभकामनाएं।

57

रंगोली बनाकर फुल सजाकर

चहुं और दीए जलाकर

आज मानओ खुशियों का उत्सव

क्योंकि आ गया है दीपोत्सव।

58

खुशियों से झूम रहा है आज संसार सारा

आया है मंगलमय त्यौहार हमारा।

Happy Deepawali Quotes in Hindi

59

दिन-रात करूँ मैं वंदना तेरी

हे मात मुझे तू दर्शन दे

अपना दास समझ मुझको

अपने चरणों का आसान दे।

60

माता रानी की भक्ति के आगे

धन संपदा सब व्यर्थ है

जिसे माता रानी की भक्ति प्राप्त हो जाती है

उसे स्वत सब प्राप्त हो जाता है।

Hartalika teej quotes, wishes and status in hindi

सूर्य भगवान की आरती Ravivar ki Aarti Lyrics

61

उस घर में सुख समृद्धि धन वैभव की

कमी नहीं होती

जहां माता रानी की कृपा बरसती हो।

62

बहुत कुछ आकांक्षा नहीं है मेरी

बस तुम्हारे चरणों की भक्ति मिल जाए

फिर यह जीवन

दीपावली जैसी उजियारी हो जाए।

63

हे परमपिता परमेश्वर

इस पावन अवसर पर हमारे

सभी दुखों का नाश करो

हमें सद्बुद्धि प्रदान करो।

Parshuram Quotes in Hindi

मां वैष्णो देवी की आरती लिखी हुई Vaishno Devi Ji Ki Aarti

35 Maa Saraswati quotes in Hindi

Sai Baba Quotes Hindi साईं बाबा कोट्स

Shani Maharaj Quotes Hindi शनि देव शायरी स्टेटस best shani dev line

Independence Day Quotes

Republic day quotes in Hindi

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

35 Janmashtami quotes, wishes, status in Hindi with images

छठ पूजा हिंदी कोट्स

Happy New Year Quotes

Makar Sankranti Quotes in Hindi

Lohri Quotes, wishes, shayari, status in Hindi

21 Basant Panchami Quotes in Hindi

अक्षय तृतीया शुभकामना सन्देश Akshay Tritiya Quotes Hindi

Tulsi vivah quotes and wishes in hindi

21 Bhai dooj Quotes, wishes, Shayari with images

Govardhan Puja Quotes and wishes in Hindi

Karwa chauth quotes in hindi

Kargil Vijay Diwas quotes

Vijay Diwas quotes in hindi

Hindi Diwas quotes

Teacher Day Hindi Quotes

देवी लक्ष्मी तथा गणेश जी की पूजा का दीपावली के शुभ अवसर पर विधान किया गया है। किंतु भक्त शुभ अवसर पर इनकी पूजा करते हैं। अपने कारोबार व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इनके शरण में सदैव रहते हैं। इनकी कृपा से ही व्यक्ति का जीवन आनंदमय गुजरता है। देवी लक्ष्मी तथा गणेश अपने भक्तों के जीवन को खुशहाल बनाते हैं।

समापन

हिंदू मान्यता के अनुसार दीपावली का बड़ा महत्व होता है। यह प्रमुख त्योहारों में से एक है।इस दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है। इस त्यौहार को मनाने के पीछे एक बड़ी घटना किया है कि श्री राम अपने चौदह वर्ष का वनवास पूर्ण कर अयोध्या लौटे थे। उन्होंने माता-पिता की आज्ञा से चौदह वर्ष का वनवास स्वीकार किया था। अयोध्यावासी उनसे बेहद प्रेम करते थे, उनके सकुशल वापस अयोध्या लौट आने की खुशी में उन्होंने पूरे नगर में दीपोत्सव का आयोजन किया खुशियां मनाई तब से निरंतर यह त्यौहार मनाया जाता है।

इस दिन जो व्यक्ति पूरी निष्ठा तथा भक्ति भाव से पूजा-अर्चना करता है उसे, धन-धान्य, सुख-समृद्धि, वैभव आदि की प्राप्ति होती है। वह कभी भी दरिद्रता का शिकार नहीं होता।आशा है उपरोक्त लेकर आपको पसंद आया हो, अपने विचार आदि को लिखने के लिए कमेंट बॉक्स में जाएं।

Sharing is caring

Leave a Comment