Extramovies 2023 Download Hindi, English, South, Korean Movies

Extramovies: अभी के समय में ऑनलाइन फ़िल्में और वेब सीरीज देखने का शौक किस व्यक्ति को नहीं है, बस यहीं पर इस प्रकार की वेबसाइट ऐसे लोगों की मदद करती है और वह भी मुफ्त में। यहां पर आपको 1080p, 720p, और 360p जैसी अच्छी क्वालिटी में फिल्म देखने को मिल जाती है जिससे मनोरंजन दोगुना हो जाता है। नई नई फिल्में यहां पर देखने को मिल जाती है जैसे कि हाल ही में आई बॉलीवुड, हॉलीवुड, तथा साउथ सिनेमा की फ़िल्में, वेब सीरीज और टीवी शो सब एक ही जगह पर। इसके बारे में विस्तार से समझेंगे और यह भी जानेंगे कि किस प्रकार से लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं और हमें क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए। 

आगे चलने से पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं कि यह एक गैरकानूनी वेबसाइट है और इसका इस्तेमाल करने से आपको तरह तरह के नुकसान हो सकते हैं जिसके बारे में मैं आपको आगे विस्तार से बताऊंगा परंतु अभी के लिए इतना समझ कि यहां पर आपको मैं जानकारी दे रहा हूं। यहां पर आपको सब कुछ मालूम पड़ेगा कि किस प्रकार से आप इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। इसलिए अंत तक जरूर पढ़िए ताकि आप भी ऑनलाइन फिल्में देख सके बिना किसी परेशानी में पड़े। 

Extramovies क्या है

Extramovies एक गैर कानूनी टॉरेंट वेबसाइट है जहां पर आपको किसी भी प्रकार की फिल्म देखने को मिल जाएगी चाहे फिर वह फिल्म हमारे देश में बनाई गई हो या फिर विदेश में कहीं भी। ऐसी वेबसाइट कई बार बहुत खतरनाक साबित होती है अगर कोई आम इंसान बिना किसी जानकारी के इसका इस्तेमाल करता है तो। परंतु ऐसी वेबसाइट प्रसिद्ध इसीलिए हो पाती है क्योंकि आम लोग इसकी तरफ खींचे चले आते हैं और ऑनलाइन वेब सीरीज वगैरा देखने के लिए उन्हें यही सबसे सुलभ साधन मिलता है। अगर हम मोटा माटी समझे तो यही अर्थ निकलेगा कि ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इन्हें गैरकानूनी रूप से बनाया जाता है और इसके ऊपर जितने भी सामग्री आपको मिलेंगे वह सब भी कानून की नजर में गलत ही है। 

Ibomma telugu movies

How Extramovies make money?

Extramovies वेबसाइट बहुत आसानी से बढ़िया और जबरदस्त पैसा छाप लेती है कुछ ही समय में। ऐसा कैसे संभव हो पाता है आपके मन में यह विचार आ रहा होगा। Extramovies.in वेबसाइट दर्शकों का इस्तेमाल करके ही पैसा कमाते हैं बिना उनके पता लगे। आपके जैसे दर्शक जब ऐसी वेबसाइट को ढूंढते हुए इन पर पहुंचते हैं तो आपको बहुत सारे विज्ञापन का सामना करना पड़ता है उसके बाद आपको जो मन में चाहे वह फिल्म देखने को मिलती है। परंतु जो आपने विज्ञापन देखा है इन सब चक्कर में वहीं इनके कमाई का सबसे बड़ा साधन होता है और कई बार इस प्रकार के विज्ञापन आप को नुकसान भी कर सकते हैं इसलिए थोड़ा सोच समझकर ऐसी वेबसाइट पर जाएं। पैसा कमाने का जरिया तो इनका यही रहेगा क्योंकि लगभग सब इसी तरीके का इस्तेमाल करते हैं। 

7starhd 300 mb movies

Is it safe to download movies from Extramovies website?

Extramovies वेबसाइट का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं माना जा सकता क्योंकि यहां पर आपको एक-दो नहीं बल्कि अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जैसे कि सबसे पहले तो आप इसी बात को समझ लीजिए कि इस प्रकार की वेबसाइट बिल्कुल भी कानून की नजर में सही नहीं होती और अनपढ़ अलीशा बागरी भी कानून के खिलाफ जाती है इसलिए अगर आप भी ऐसी सामग्री का इस्तेमाल करते हैं ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल करके तो आप भी मुसीबत में पड़ सकते हैं। क्योंकि कहीं ना कहीं आप भी कानून तोड़ रहे हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि अगर आप ऐसी वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको उल्टी से तो विज्ञापन देखने को मिलते हैं जो कई बार आप को फंसा सकते हैं या फिर मुसीबत में डाल सकते हैं। इसलिए अगर साफ तौर पर कहा जाए तो इस्तेमाल ऐसी वेबसाइट का न ही करें तो अच्छा है। 

Movierulz movie downloader free

Alternatives of Extramovies?

आप अन्य वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें बारे में मैं आपको नीचे बताने जा रहा हूं। ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल करने पर आपको किसी प्रकार का दंड नहीं झेलना पड़ेगा और आप इत्मीनान से किसी भी फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।

Amazon prime

ऐमेज़ॉन एक अच्छी और भरोसेमंद कंपनी है और अमेजॉन प्राइम उन्हीं के द्वारा निर्मित एक ऐसी सर्विस देने वाली वेबसाइट है जहां पर आपको नई नई फिल्में देखने को मिल जाती है जो बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ सिनेमा सभी से संपर्क रखते हैं। लेकिन एक बार इतना भुगतान करने पर आपको 1 वर्ष के लिए बिना रुके कोई भी फिल्म देखने का मौका मिलता है और वह भी कानूनी रूप से। यहां पर अभी एक फिल्म आई है जिसका नाम है Kantara और यह भी साउथ की भाषा में मौजूद है जिसे आप मनोरंजन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी प्रकार से और भी साउथ की फिल्में आ पर आपको देखने को मिलेंगी। 

इसी की तरह और भी वेबसाइट है जैसे कि

Netflix

Hotstar

हॉटस्टार पर आपको बहुत सारी फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलती है जिसमें से अगर मैं आपको बताऊं तो Marvel movies यहां पर आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में मिल जाता है जिस का आनंद उठा सकते हैं। यही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी एक अच्छी वेबसाइट है जहां पर आप को बच्चों की फिल्में भी मिलती है जिन्हें देखने के बाद वह जरूर खुश होंगे। 

अगर आपको बिना कोई मूल्य दिए मुफ्त में फिल्में देखना है तो भी आपके पास बहुत सारे तरीके मार्केट में उपलब्ध है जिन्हें हम नीचे एक-एक करके बताएंगे। 

Jio Cinema

जिओसिनेमा एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जहां पर आपको मुफ्त में फिल्में देखने का आनंद मिलता है और यही नहीं बल्कि आप वेब सीरीज वगैरा भी यहां पर मुफ्त में देख सकते हैं। आपको गूगल प्ले स्टोर से जाकर इसका एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और उसके बाद अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। उसके बाद अपना आईडी बनाकर एंड्राइड एप्लीकेशन में लॉगिन कर ले और फिर कोई भी फिल्म मुफ्त में देखे बिना कोई भुगतान किए।

YouTube

यूट्यूब पर भी आप बहुत सारी फिल्में मुफ्त में देख सकते हैं। अपने मनपसंद मूवी का नाम टाइप करें और सर्च करें यूट्यूब पर क्या पता आपको नई फिल्म भी देखने का मौका मिल जाए।

बाकी और भी कंपनियां हैं  जिन्हें आप देख सकते हैं

    • Ullu
    • Zee 5
    • Voot
    • MX Player

What is real Extramovies link?

मैंने आपको पहले ही बताया कि Extramovies वेबसाइट के लिंक बदलते रहते हैं और आपको या कोई भी नहीं बता सकता कि इनका असली लिंक क्या है। इसे पता करने के लिए आपको इंटरनेट की थोड़ी समझ होनी जरूरी है और आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि इस प्रकार की वेबसाइट गैरकानूनी है। और इसी वजह से इन्हें ढूंढने में दिक्कत होती है और असली लिंक तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन फिर भी हमने प्रयास किया है कि जब भी कोई नई लिंक प्राप्त हो तो हम उसे नीचे दिए गए टेबल में लिख दे। इन सभी को आप एक-एक करके गूगल में सर्च कर सकते हैं और पता कर सकते हैं।

Jalshamoviez movie download site

Extramovies.apk Extramovies hd
Extramovies.proxy Extramovies.live
Extramovies.production Extramovies.tv
Extramovies.nl Extramovies.us
Jalshamoviez.host Extramovies.win

Extramovies like websites

कई बार ऐसा होता है कि आपको Extramovies की असली लिंक नहीं मिल पाता और फिर निराशा होती है परंतु निराश होने की जरूरत नहीं आपके पास इसके ही जैसी अन्य वेबसाइट भी मौजूद है जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं वही काम करने के लिए। इन वेबसाइट पर भी आपको सभी प्रकार की फिल्में और नई नई वेब सीरीज मिलेगी जिसे आप मुफ्त में ना सिर्फ देख सकते हैं बल्कि डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Hdhub4u Hollywood web series

  • movierulz
  • hdhub4u
  • tamilyogi
  • moviesda
  • afilmywap
  • bollyflix
  • downloadhub
  • isaimini
  • extramovies
  • tamilrockers
  • desiremovies
  • kuttymovies
  • movie4me
  • tamilblaster
  • uwatchfree
  • movierulz tv
  • 7movierulz
  • moviemad
  • jiorockers
  • dvdplay
  • hdmoviehub
  • 1tamilmv
  • all movies hub
  • vegamovies
  • 9xmovies
  • jalshamovies
  • 9xflix
  • khatrimaza
  • katmoviehd
  • worldfree4u
  • yomovies
  • pagalmovies
  • rdxhd
  • todaypk
  • filmymeet
  • moviesflix
  • filmyhit
  • 7starhd
  • mkvcinemas

Is Extramovies blocked

अगर यह वेबसाइट आपके लाख प्रयास करने पर भी नहीं खुल रही है तो इसका मतलब है कि सब बंद कर दिया गया है और यह अब गूगल में ब्लॉक रहेगा जिसे आप नहीं खोल सकते। इसलिए इसे खोलने का प्रयास बंद करके एक नया डोमिन ढूंढने जो इन्हीं का हो और अलग वेबसाइट पर मौजूद हो। इसकी जानकारी मैंने पहले ही दे दी है इसलिए आप ऊपर जाकर दोबारा पढ़ सकते हैं। 

How to download movies from Extramovies

जो भी व्यक्ति नए-नए बॉलीवुड फिल्मों को देखने का शौक रखता है वह यह बात जरूर जानना चाहेगा कि Extramovies 2023 new website से फिल्म डाउनलोड कैसे करें। परेशान होने की जरूरत नहीं मैं आपको इसके बारे में अभी विस्तार से बताऊंगा जिससे आपकी समस्या का निदान अवश्य होगा। फिल्म डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ दिए गए बातों को ध्यान में रखना होगा जैसे कि

  • सबसे पहले Extramovies की असली वेबसाइट का पता करें जिसका तरीका हमने आपको पहले ही बता दिया है। जब आप असली वेबसाइट तक पहुंच जाए तब आपको उसे खोल लेना है और यह मालूम करना है कि वह आपको मूर्ख तो नहीं बना रहे
  • इसके बाद आपको वहां पर अपने मनपसंद फिल्म को सर्च करना है म
  • जब आप ऐसा करेंगे तो आपके मनपसंद फिल्म आपके सामने खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • ऐसा करने के बाद आपको अब वहां पर एक त्रिकोण वाला बटन मिलेगा जिसे आप क्लिक करके फिल्म को ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • स्क्रीन पर ही आपको एक डाउनलोड वाला बटन दिखेगा जिसे आप क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे कि कई बार ऐसा होता है की वेबसाइट नहीं खुलती है तो आपको प्रोक्सी या वीपीएन इस्तेमाल करना पड़ता है। उसके लिए आपको अलग से जानकारी हासिल करनी होगी।

आशा है यह सभी बिंदु आपकी मदद करेंगे।

Extramovies Latest movies download

अगर कोई व्यक्ति हॉलीवुड बॉलीवुड साउथ या फिर थोड़ा एक कदम और आगे बढ़ कर कोरियन फिल्म वेब सीरीज तथा 100 की बात करें तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप और आपको सब कुछ मौजूद मिलेगा वह भी फ्री में। क्या-क्या मौजूद हो सकता है इसकी जानकारी हमने एक टेबल के रूप में बना कर दी है जिसे आप नीचे जाकर पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं कि आपको यहां पर क्या-क्या मिल सकता है। यह सभी प्रकार की सामग्री आपको ऑनलाइन देखने को मिल जाती है और डाउनलोड करने के लिए भी Extramovies वेबसाइट सुविधा देती है। 

All Bollywood Movies Latest Hollywood Movies
Classic Bollywood Movies Bhojpuri Movies
South Movie TV Series
Sports and entertainment Family Shows
South Hindi Dubbed Comedy shows
Tamil Movies Malayalam Movies
Punjabi series Romance
Old Movies Marathi Movie
Anime WWE Shows
Kids Movie Hollywood Dubbed Movies
Tamil Dubbed Movies Kannada dubbed movies
War Serial and movies Web Series all types
Hollywood Hindi dubbed Korean shows

Extramovies apk download

एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर देखना चाहिए क्योंकि वह एक ऐसी जगह है जो सुरक्षित है और वहां से डाउनलोड किया गया कोई भी एप्लीकेशन सुरक्षित है। अगर आपको Extramovies वेबसाइट का एप्लीकेशन वहां पर नहीं मिलता इसका मतलब है कि आप समझ जाइए कि इसका एप्लीकेशन असुरक्षित है और आपको उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हम आपको यही सलाह देंगे कि आप इसके एप्लीकेशन को किसी दूसरी जगह से डाउनलोड ना करें। 

Why Extramovies website not opening? वेबसाइट क्यों नहीं खुल रहा

लाइट नहीं खुल रही क्योंकि उसे बंद कर दिया गया है और गूगल में आपको अब यह ढूंढने से भी नहीं मिलने वाला।

Disclaimer

हिंदी विभाग ( Hindivibhag.com ) आपको Extramovies की जानकारी देने का कार्य कर रहे हैं। हम आपको किसी भी रूप में यह सलाह नहीं देते हैं कि आप वेबसाइट का इस्तेमाल करें। यह गैरकानूनी वेबसाइट है और इसका इस्तेमाल करना भी गैरकानूनी ही है। हम किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि का समर्थन नहीं करते और अपने पाठकों को भी यही सलाह देंगे कि आप भी ऐसी गतिविधियों से दूर रहे। यहां तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। आपका दिन मंगलमय हो यही हमारी कामना है। सुरक्षित रहे और जानकारी लेते रहे।

Leave a Comment