Good night hindi quotes for many purpose गुड नाईट कोट्स

दोस्तों रात्रि के कुछ कोट्स या किताब जरूर पढ़ना चाहिए | यह मष्तिष्क के लिए अच्छा होता है | जब आप रात को सोते हैं तो आपका दिमाग अजीब अजीब जगहों पर विचरण करता है | लेकिन जब आप पढ़ कर सोते हैं तो आपका दिमाग बिलकुल शांत रहता है | This is why we are writing good night quotes in hindi for the quotes lovers.

Awesome Good night hindi quotes गुड नाईट कोट्स

इस आंगन में उस और तुम्हारा खिलना,
भीनी – भीनी सारी रात महकना
हुई भोर हो गई तुम , मौन सजनी
आई निशा तुम फिर, खिली ,
कौन तुम सजनी ?

Good night quotes in hindi for love.

2

” दुखो को कह दो अलविदा
खुशियों पर हो जाओ फ़िदा
चंदा की चांदनी और तारों की बारात है
सुनहले सपने लेकर आयी सुहानी रात है। “
शुभ रात्रि

3

“एक साधारण आदमी
बाहरी आंखों से
संसार देखता है
वही ज्ञानी आदमी
अंतरात्मा से। । “

good night शुभ रात्रि

4

हर अंधेरी रात आपके लिए उजली हो
आपके चाहने वालों के विचार खुली हो
लम्हे बीत जाएंगे उन यादों के सहारे
अगर कोई लम्हों को संभालने वाली हो
Good night

51 Hindi quotes full of motivation

5

वक्त किसी के लिए नहीं रुकता
बस हालात बदल जाते हैं

Good night

6

” चांद निकला फिजाओं में
आसमान ने ओढ़ ली ओढनी सितारों की
सो गए हैं पंछी सारे और सुंदर हो गए नजारे
आप भी सो जाएं और देखे सपने निराले। “

शुभ रात्रि

7

” बेगानों का साथ कुछ समय का होता है
अपनों का साथ जिंदगी भर का होता है
मायूस ना हो मेरे अजीज
पलके उठा कर देख
कोई तुझे याद करके सोता है। “

शुभ रात्रि

8

चाँद की hight
उसकी है light
बुझा दो light
मुस्कुरा कर कहो good night

Good night

9

” जिसने स्वयं को अपने अधीन कर लिया ,
वह व्यक्ति कभी हार नहीं सकता।
शुभ रात्रि

10

” हमारा किससे अपनापन है
यह जानने से अच्छा
कितना अपनापन है
यह महसूस कीजिये।
Good night

suvichar ratri ke

11

“सपने सोते समय नहीं देखे जाते बल्कि
सपने वह होते जो सोने नहीं देते। “
शुभ रात्रि

15 Great Hindi quotes on life for success

12

” नींद आंख बंद करने से नहीं
दिन भर के कर्मो से आती है। “
Good night

13

“सुकून की नींद आसान नहीं है
इसके लिए
दिन भर की ईमानदारी चाहिए। “
Good night

14

” दिन ढल जाये तेरी याद सताये ,
तू तो न आये तेरी याद सताये। “
शुभ रात्रि

15

” दिन की थकान न जाने कहाँ चली जाती है
जब माँ सिर पर हाँथ लगाती है।

शुभ रात्रि

16

” हद से गुजर जाऊं हो नहीं सकता
तुम्हे कभी भूल नहीं सकता
दिन रात याद करता रहूं तुम्हे ,
कभी भूल जायूँ हो नहीं सकता।”

Good night

17

” रात की तन्हाई है , दर्द की महफ़िल है।
आँखे हे नम और कंठ है भारी
आपको क्या पता , जिंदगी तुम्ही पर वारी है। “
Good night

18

” जिंदिगी गुजर जाती है
प्यास बुझ जाती है
याद तेरी आती है
रात बीत जाती है। “

Good night quotes in hindi to sleep well.

19

“अपने होठों के पैगाम भेज दू
अपने होठो की मुस्कान भेज दूँ
सोने की कोशिस तो करो
दिल से एक हसीन ख्वाब भेज दूँ। “

शुभ रात्रि

20

नींद का साथ हो
अरमानो की बरात हो
चाँद सितारे साथ हो
और कुछ हो न हो
बस एक आपका साथ हो

Good night hindi quotes for peace in mind.

21

तुम्हारे बिना अब नहीं कटती यह रातें
तनहा अब हम जी न सकेंगे यह रातें
लम्बी है घड़ियाँ इंतजार की और रातें
करवट बदलते अब कटती है ये रातें

शुभ रात्रि

Motivational hindi quotes for students to get success

22

दिन भी ढल जायेगा
चाँद भी निकल जायेगा
ये दिल धीरज रख
अपना महबूब भी आएगा

Good night hindi quotes for better sleep.

23

कल भी चाँद निकला बिलकुल आप जैसा

वही खूबसूरती वही नूर

वही गरूर

और आप की तरह दूर

शुभ रात्रि

24

” जरूरत और चाहत मेंअंतर है

तालमेल बैठाते – बैठाते

जिंदगी गुजर जाती है।”

Good night hindi quotes to relax mind.

25

” आपके कार्य ख़ुशी के लिए नहीं हो

बल्कि

खुश होकर हो तो ज्यादा ख़ुशी मिलती है।”

शुभ रात्रि

26

तुम्हारी मीठी याद में एक मीठी नींद की दरकार है

खुल जाए जो आंखें तो तुम्हारी तस्वीर का दीदार है। । 

27

आज की रात कल की बेहतरी के लिए त्याग दो। । 

28

एक लंबे अरसे से बैठा हूं

तुम्हारे इंतजार में

कब तुमसे मुलाकात हो  

वह रात कभी तो आए

जब तुम्हारा हाथ मेरे हाथ हो। 

29

सुकून की नींद तो तभी नसीब होगी

जब तुम मेरे करीब होगी। । 

30

नींद का अंदाज ही कुछ निराला है

आने पर सब कुछ भुला देता है

ना आने पर रुला देता है। । 

31

एक बेहतर नींद बचपन में आया करती थी

जब मां लोरिया गाती सुनाया करती थी। । 

32

न जाने कहां खो गए वह दिन

जब दादा दादी की कहानियों में

पूरी रात गुजर जाया करती थी। । 

33

शहरों की नींद से तो बेहतर है गांव का आंगन

जहां अपने दिन भर के घाव को

चांद को दिखाया करते थे। । 

34

आज अच्छा हुआ या बुरा कोई फर्क नहीं पड़ता

कल अच्छा होगा इसकी तैयारी करते रहो। । 

35 

रात्रि का समय भी कितना खूबसूरत होता है

जहां हम खुद अपने आप से मिलते हैं। । 

36

आज की रात उतारो चांद की दरिया में

अपनी एक सुकून की कश्ती

और खो जाओ उन अनंत लहरों में 

शायद कुछ दूर उम्मीदों का सवेरा मिल जाए। । 

37

एक रात आया करती थी

तुम्हारी ख्वाबों की बहार लेकर

न जाने खो गए वह ख्वाब कहां

हमें अब तनहा कर। । 

38

कुछ देर की नाराजगी अपनों से दूर नहीं कर देती

कुछ मजबूरियां होती है जो आगे बढ़ने नहीं देती 

गुड नाइट

39

ए चांद जा और मेरे रूठे यार को मना

यह अंधेरा कुछ देर का है

उसके बाद उजाला ही उजाला है

ऐसा ही अपना याराना है। । 

40 

वक्त आता जाता रहता है

इस रात की तरह अपना भी

समय बदलेगा और

एक उम्मीद की किरण नजर आएगी। । 

Read more quotes

Motivational quotes by Swami Vivekanand in hindi

Sandeep maheshwari quotes in hindi

Hindi Inspirational quotes for everyone

निष्कर्ष –

रात्रि का समय शरीर के लिए गुणकारी होता है यह समय अपने दिन भर की थकान को दूर करने का होता है।

शारीरिक थकान हो या मानसिक ठीक प्रकार से नींद लेने के कारण वह दूर हो जाते हैं और अगली सुबह

शरीर पुनः तरोताजा होकर कार्य करने के लिए तैयार रहता है।

यह समय स्वयं को जाने का भी होता है ,अपने भविष्य वर्तमान आदि को विस्तृत रूप से अध्ययन करने का भी समय होता है।

यह चिंतन मनन के लिए उचित समय होता है।

आशा है उपरोक्त सुविचार पसंद आए हो सुझाव या अपनी राय देने के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें।

Sharing is caring

8 thoughts on “Good night hindi quotes for many purpose गुड नाईट कोट्स”

  1. Best Shayari of a good night. I love these statuses for Whatsapp. You should upload Hindi good night quotes more and more in this post.
    Thanks for sharing!

    Reply
  2. These are some great Good night Quotes with deep meaning in Hindi. Please add more Good night quotes so that I can have more things to share with my friends and family.

    Reply
    • Thank you so much for your beautiful and motivational words. We will consider your request and will soon add more Good night quotes here with images. Keep visiting to our website

      Reply
  3. एक बेहतर नींद बचपन में आया करती थी
    जब मां लोरिया गाती सुनाया करती थी

    Reply
    • आपके द्वारा लिखा गया यह सुविचार वाकई बहुत अच्छा है अगर आप इसी प्रकार और लिख सकते हैं तो यहां पर जरूर लिखिए

      Reply

Leave a Comment