Hello readers, today we are posting about hanuman jayanti in hindi.
In this post we will tell you that why hanuman jayanti is celebrated and how it should be celebrated. Important Pooja vidhi and mantras are also covered in this post. So read them and get knowledge about this beautiful festival celebrated in India.
Hanuman jayanti in hindi
चैत्र मास में शुल्क पक्ष के पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती का विशेष त्यौहार मनाते है. यह त्यौहार मार्च-अप्रैल के महीने में आता है. इस हनुमान जयंती में राज योग के साथ ही शुक्र राशी में उच्च का जिसके सूर्य के साथ युति रहेगी. दुसरे स्थान पर मेष राशी का मंगल शुभ फलदायी होगा.
Hanuman jayanti in 2019 में कब है
16 अप्रैल 2022 शनिवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी
Hanuman Jayanti कहाँ और क्यों मनाते है
हनुमान जयंती हिन्दुओ का त्यौहार है. आज के ही दिन भगवान् हनुमान का जन्म हुआ था. वैसे हनुमान जी के जन्म पर कई मतभेद है. कुछ लोग हनुमान जी का जन्मतिथि कार्तिक कृष्ण चतुदर्शी मानते है तो कुछ चैत्र शुक्ल के पूर्णिमा के दिन. ग्रंथ में दोनों ही दिनों का उल्लेख मिलता है. मगर इन दोनों जन्मतिथि में भिन्न्ता है. पहला जन्मदिवस है और दूसरा अभिनन्दन महोत्सव.
हनुमानजी की जन्म कथा
माता अंजनी के गर्भ से हनुमान जी उत्पन्न हुए। भूखे होने के कारण वे आकाश में उछल गये और उदय होते हुए सूर्य को फल समझकर उसके समीप चले गये। उस दिन पर्व तिथि होने से सूर्य को ग्रसने के लिए राहू आया था। मगर हनुमान जी को देखकर उसने उन्हें दूसरा राहू समझा और भागने लगा। तब इंद्र ने हनुमान जी पर व्रज का प्रहार किया, इससे इनके ठोड़ी टेढ़ी हो गई जिसके कारण उनका नाम हनुमान पड़ा।
हनुमान जी की पूजा विधि और व्रत
हनुमान जयंती के दिन विशेष पूजा आराधना किया जाता है और व्रत भी रखा जाता है, साथ ही मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाकर हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया जाता है। पुराणों में कहा गया है की हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए शनिदेव को शांत करना चाहिए। जब हनुमानजी ने शनिदेव का घमंड तोड़ा था तब शनिदेव ने हनुमानजी को वचन दिया की उनकी भक्ति करने वालो की राशी पर आकर भी वे कभी उन्हें पीड़ा नहीं देंगे।
कन्या राशी, तुला, वृश्चिक, कर्क, मिन राशीवालो को हनुमान जयंती पर विशेष आराधना करनी चाहिए।
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की विशष पूजा होती है. वैसे हर मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर गुड और चने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। हनुमान जी को सिंदूर का लेप लगाना चाहिए। उस प्रसाद को वही मंदिर में बाँट देना चाहिए। हर सुबह इस मंत्र का जाप करे, यह मंत्र आपको बार-बार परेशानी और कार्य में रुकावट को दूर करती है यह मंत्र है –
आदिदेव नमस्तुभ्यम स्प्त्सप्ते दिवाकर
त्वं रवे तारय स्वस्मानस्मातसंसार सागरात
इस मंत्र का जाप करने से रोज के कार्यो में रुकावट नहीं आती और काम सफल होता है।
Hanuman jayanti mantra
बजरंग बलि, हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का रोजाना पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है। हर रोज या प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। श्रीरामचरितमानस के सुंदर कांड का पाठ करने से हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न होते है और मनोवांछित फल प्रदान करते है।
पुराणों के अनुसार अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए हर रोज रात के समय हनुमानजी के सामने तेल का दीपक जलाना चाहिए। सूर्यास्त के बात दीपक जलना ज्यादा लाभदायक होता है। इसके लिए मिट्टी के दीपक का ही प्रयोग करना चाहिए। उस दीपक में सरसों को तेल डालने के बाद हनुमान जी के मंत्रो का जाप करते हुए दीपक जला दे।
Read more festival related posts-
chhath pooja kahani aur mahtva
Diwali in hindi info quotes and wishes
sharad poornima | kojaagri poornima
dussehra nibandh | vijyadashmi |
Holi in hindi Info , quotes , wishes and sms in hindi
Gudi Padwa in hindi गुड़ी पड़वा भारतीय त्यौहार

आपको यह पोस्ट कैसा लगा जरुर कमेंट करे. अच्छा लगे तो share भी करे।
कृपया अपने सुझावों को लिखिए | हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है |
आपके द्वारा लिखे गए सुविचार बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।