Hanuman Quotes in Hindi – हनुमान जी के सुविचार

पवन पुत्र, अंजनी सूत, केसरी नंदन, महावीर आदि अनेक नामों से अपने बजरंगबली को जाना जाता है। उनके जिस नाम का उच्चारण कीजिए उसकी महिमा अखंड अपरंपार है।कलयुग में केवल हनुमान जी को ही देवता के रूप में माना गया है। ज्ञान, बुद्धि, बल आदि के भंडार स्वयं हनुमान जी हैं। उनकी पूजा आराधना करने से भक्त निर्भय हो जाता है, उसके आस-पास, सुख-दुख आदि कभी नहीं आता। विपरीत समय में भी वह स्थिर बुद्धि से कार्य करता है।

हनुमान जी के सुविचार – Jai Shri Hanuman quotes in Hindi

1

मां अंजनी के लाल तेरी लीला बड़ी कमाल

जो ध्यावे मनसे तुझको हो जावे वो निहाल।।

2

बजरंग रखना सदैव ध्यान

जीवन में ना कोई संकट आवे

तू ही तो है बस एक महान

बजरंग रखना मेरा ध्यान।।

3.

दुख दरिद्र निकट नहीं आवे

महावीर जब नाम सुनावे।।

Hanuman jayanti हनुमान जयंती महत्व एवं क्यों मनाते हैं

Hanuman Ji Ki Aarti Lyrics आरती कीजै हनुमान लला की

4

दुनिया की रचना जो करें कहते उसे भगवान हैं

दीन दुखियों की जो पीड़ा हरे वही तो हनुमान है।।

hanuman ji 2 line status
hanuman ji 2 line status

5.

मेरे हनुमान जी मेरे साथ हैं

इसी कारण

दुनिया का कोई भी डर

मेरे लिए एक हंसी का पात्र है

मुझे कोई भी नहीं डरा सकता

Facts about Ramayan in hindi

6

दुख और कष्टों का नाश होता है

जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है

प्यार से भजे जो कोई उसका नाम

सब संकट का विनाश होता है ।।

रामनवमी कोट्स ( ram navami quotes in Hindi )

Ram Quotes in Hindi

7

हे बजरंगी तुम मुझे

बल बुद्धि विद्या प्रदान करो

मैं तुम्हारी शरण में हूं

जय वीर बजरंगी की।

8

कण-कण में शिव का वास है जन-जन में व्याप्त श्री राम

मां जानकी हृदय बिराजे, मन को भावे श्री हनुमान।।

9

श्रीराम का वरदान जिसे है गदा है जिसकी शान

भक्तों के जो प्रिय हैं संकट मोचन हनुमान।।

good morning hanuman quotes in hindi
good morning hanuman quotes in hindi

10

बजरंगी जिनका नाम है , दुख संकट हरना काम

ऐसे श्री भगवान को बारंबार प्रणाम।।

Parshuram Quotes in Hindi

Shiva quotes in Hindi

11

हनुमान का नाम है कलयुग में महान

कोई भी संकट आए भारी

हनुमंत कर देते तुरंत समाधान।।

हनुमान  जी का नाम इसलिए महान है क्योकि वह कलयुग में जीवित बताये जाते हैं और उन्हें चिरंजीवी रहने का भी वरदान प्राप्त है। इसी कारण कोई भी संकट आप पर आए वह आपके कष्ट तुरंत दूर कर सकते हैं।  और उन्हें सभी सभी समस्याओं का समाधान करना आता है क्योकि उनके सभी प्रकार के वरदान हैं।

Best Hanuman Quotes in Hindi

12

बजरंगबली का नाम लेकर पूर्ण कीजिए काज

भक्त प्रिय श्री राम के हृदय में विराज।।

13

क्यों डरता है दुखों से बंदे ले अंजनी पुत्र का नाम

काज तेरे पूर्ण होंगे ले हृदय से हनुमान का नाम।।

14

भक्त ना होई हनुमान समाना, राम काज से परमार्थ जाना

हे कपीश्वर वंदन मैं कीन्हा, राम पद अनुराग मोहि दीन्हा।।

हनुमान के समान कोई भक्त नहीं है जो दूसरों के कार्य को अपना परमार्थ जानते हैं। ऐसे श्रेष्ठ कपीश्वर काम में वंदन करता हूं, जिनसे मुझे राम नाम का अनुराग प्राप्त होता है।।

15

पैरों में बांधे घुंघरू नाचे हनुमाना

कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना

जहां भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का

वही लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का।।

jai hanuman quotes in hindi
jai hanuman quotes in hindi

वीर हनुमान जो प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हैं , जिन्हें श्री राम की कृपा प्राप्त है। ऐसे वीर हनुमान अपने आराध्य के कीर्तन भजन में स्वतः  उपस्थित रहते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। स्वयं नाचते हैं और भक्तों के मन को आनंदित करते हैं। इन जैसा दीवाना और कोई नहीं हो सकता जो , अपने प्रभु के लिए स्वतः कीर्तन भजन करने लगते हैं।

तू ही राम है तू रहीम है ,प्रार्थना ,सर्व धर्म प्रार्थना।tu hi ram hai tu rahim hai lyrics

16

लीला रचने वाले को राजाराम कहते हैं

संकट हरने वाले को राम भक्त हनुमान कहते हैं।।

श्री राम को विष्णु का अवतार माना गया है, वह लीला पति भी है जो पूरी सृष्टि को माया के वशीभूत रखते हैं। अर्थात स्वयं राम मायापति हैं जो लीला रचते हैं। ऐसे मायापति श्री राम के भक्त हनुमान हैं, जो सभी संकट और भव बाधा को हर लेते हैं और अपने भक्तों को अभय प्रदान करते हैं।

Hanuman Quotes in Hindi for Tuesday worship

17

संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा

जय जय जय हनुमान गोसाई, कृपा करो गुरुदेव की नाई। ।

संकट और पीड़ा का निवारण केवल हनुमान के स्मरण मात्र से हो जाता है, क्योंकि हनुमान के भक्त जो होते हैं उनके आसपास किसी प्रकार का संकट नहीं आता। स्वयं संकट हनुमान भक्तों को देखते ही समाप्त हो जाता है। इसलिए हनुमान का नाम स्मरण करने से सभी संकट और पीड़ा दूर हो जाती है, बस ऐसे हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहे।

18

विश्वास में जिसके जीत है फिर क्यों लगाए अनुमान

भक्त वह निर्भय है जिसका ईश्वर है हनुमान।।

जो हनुमान जी का भक्त होता है उसका विजय सदैव तथा सर्वत्र होता है। उसे अनुमान और किसी संशय की आवश्यकता नहीं होती। जो एक बार हनुमान को ईश्वर मांन लेता है तथा स्वयं उनका भक्त मान लेता है, फिर हनुमान की भक्ति उसे प्राप्त हो जाती है।

Kajri geet – Ram siya ke madhur milan se lyrics

Raghupati raghav rajaram lyrics

19

अपने सीने में बसा लिया जिसमें प्रभु श्री राम को

ऐसी प्रभु भक्ति ना देखी , है नमन भक्त हनुमान को।।

हनुमान के हृदय में सियाराम का सदैव वास रहता है, इसके लिए किसी प्रमाण की और आवश्यकता नहीं है। क्योंकि स्वयं हनुमान जी ने अपने सीने को चीर कर सियाराम के दर्शन समस्त संसार को कराया। ऐसी भक्ति हनुमान के अतिरिक्त और कौन कर सकता है, ऐसे हमारे आराध्य हनुमान हैं जो सदैव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।

20

सियाराम सिंहासन विराजे, लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न काजे 

अंजनी लाल महाबलशाली प्रभु चरण नतमस्तक साजे।।

राम दरबार में सियाराम सिंहासन के ऊपर विराजते हैं , भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न जो उनके छोटे भाई हैं, वह सदैव उनके कार्य करने को आतुर रहते हैं। मां अंजनी के लाल, पवन पुत्र हनुमान जो महा बलशाली हैं वह सदैव प्रभु श्री राम के चरणों में नतमस्तक रहते हैं और उनके चरणों में अपना संसार देखते हैं।

महर्षि वाल्मीकि | जिन्होंने रामायण की रचना करके मानव समाज को जीवन का मूल मन्त्र दिया

Hanuman Quotes in Hindi for Saturday worship

21

राम का हूं भक्त मैं रुद्र का अवतार हूं

अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनो का काल हूं

साधु जन के साथ हूं मैं निर्बलों की आस हूं

सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं। ।

hanuman ji good morning quotes
hanuman ji good morning quotes

हनुमान जी जो राम के भक्त हैं और शिव के रूद्र अवतार हैं। अंजनी के लाल हैं यही दुर्जनो के लिए काल हैं। साधु सन्यासियों के साथ हैं और निर्बल असहाय लोगों के लिए आस है। सद्गुणों का जहां निवास है वहां हनुमान का वास है। हां यही है वह वीर महाबली हनुमान।

22

दुनिया को रचने वाले भगवान कहे जाते हैं

संकट विपदा हरने वाले हनुमान कहे जाते हैं

स्वर्ग में भी करते देवता जिसका अभिनंदन

ऐसे हनुमान जी का भक्त करते सदैव वंदन। ।

दुनिया कि जो रचना करते हैं वह भगवान कहे जाते हैं, जो संकट और विपदा को दूर भगाते हैं वह हनुमान कहे जाते हैं। ऐसे प्रभु हनुमान का जो स्वर्ग में भी पूजे जाते हैं। देवता जिसका गुणगान किए नहीं थकते ऐसे वीर हनुमान का भक्त सदैव वंदन करते हैं।

Monday Quotes in Hindi (Motivational) सोमवार सुविचार

Best 20+ Tuesday Quotes in Hindi

23

करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन भर करूं मैं तुम्हें प्रणाम

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं। । 

हे प्रिय भक्तवत्सल हनुमान मैं तुम्हें जीवन भर प्रणाम करता हूं। तुम सदैव भक्तों के हितों का ध्यान रखते हो, हम तेरे सदैव गुण गाते रहते हैं। जग में तुम्हारे सिवा और कौन है ? तुम ही हमारे मित्र, सखा, माता-पिता हो। हम तेरे ही गुण दिन-रात गाते हैं। तेरे चरणों में सदैव शीश नवाते हैं लाज रखना मेरे जीवन की दुख संकट ना आए कोई।

24

लंक विध्वंस किए हनुमाना, रघुराई अति किए बखाना

तुम्हारी कृपा है शक्ति अपारा महाबली तुम जग पहिचाना।।

पवन पुत्र हनुमान ने लंका को जलाकर राख कर दिया था, अपनी बाहुबल का परिचय दिया था। जो सात योजन समुद्र पार कर लंका नगरी में गए और वहां अनेक पराक्रमी योद्धाओं का मान भंग किया। अक्षय कुमार का संघार किया, ऐसे महाबली जिन की प्रशंसा स्वयं श्री राम करते हैं। उसकी कृपा सभी जगत के प्राणी पहचानते हैं और अपना विश्वास हनुमान पर रखते हैं।

25.

जिसके मन में राम , तन में राम

स्वास के कण-कण में राम

भक्त प्रिय लागे जो मेरे प्यारे हनुमान।।

यह भी पढ़ें

God Quotes in Hindi ( भगवान जी के सुविचार )

Shivratri Quotes in Hindi महाशिवरात्रि अनमोल वचन

Krishna Quotes in Hindi

Ganesh Quotes in Hindi

25 Maa Durga Quotes, status, shlok in Hindi

Durga Puja Quotes in Hindi (दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं)

21 Mata Laxmi Quotes in Hindi

35 Maa Saraswati quotes in Hindi

परशुराम की प्रतीक्षा | रामधारी सिंह दिनकर | परसुराम की प्रतीक्षा full hindi notes |

राम – परशुराम – लक्ष्मण संवाद। सीता स्वयम्बर।ram , laxman ,parsuram samwaad |

 नवधा भक्ति | भक्ति की परिभाषा | गोस्वामी तुलसीदास | तुलसी की भक्ति भावना

समापन

हनुमान जी की भक्ति परम सुखदाई है, जो व्यक्ति निष्ठा पूर्वक भक्ति भाव से हनुमानजी का ध्यान लगाता है उसे बल, बुद्धि, विद्या प्राप्त होती है। वह कहीं भी भय तथा काल का ग्रास नहीं बनता चारों और उसकी जय जयकार होती है। जिस लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है वह ऐसे भक्तों के लिए सुगम हो जाता है। कलयुग में एकमात्र हनुमान जी का सहारा है। जो भक्तों कि जीवन रूपी नैया को पार लगाता है। आप भी हनुमान जी की भक्ति का लाभ लें।

Sharing is caring

5 thoughts on “Hanuman Quotes in Hindi – हनुमान जी के सुविचार”

  1. Thank you for writing Hanuman Ji Quotes in Hindi in detail with images. I am one of the biggest devotees of Hanuman Ji and you have really done amazing work.

    Reply
  2. संकट मोचन “हनुमान” का कोई मुकाबला नही है। मैं हनुमान जी का बहुत बड़ा भक्त हूं और हर मंगलवार को पूजा करता हूं. यह सभी सुविचार मेरे लिए कितने मायने रखते हैं यह मुझे ही पता है.

    Reply
  3. mere liye mere sabkuch hanuman hai.unke charno me or meri puri zindagi samarpit hai.
    jai shri ram
    jai hanuman

    Reply

Leave a Comment