प्रस्तुत लेख में हिंदी दिवस पर अनमोल वचन तथा सुविचार को प्रकट कर रहे हैं। यह हिंदी भाषा के महत्व को प्रदर्शित करने के लिए कारगर है। भारत की पहचान हिंदी भाषा से है किंतु हिंदी भाषा की भारत में ही होती निरंतर अवहेलना दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस विषय को हम सुविचार तथा अनमोल वचन के माध्यम से प्रकट कर रहे हैं और हिंदी का मान बढ़ाने में एक छोटा सा योगदान पेश कर रहे हैं।
हिंदी दिवस पर सुविचार – Hindi Diwas quotes
14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा राष्ट्रभाषा तथा राजभाषा के रूप में स्वीकार की गई। 14 सितंबर 1953 को हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई। इसका उद्देश्य हिंदी के प्रति लोगों को आकर्षित करना तथा हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना था।
आज इतने वर्षों के बाद भी हिंदी को वह स्थान नहीं मिल पाया जिसका हिंदी भाषा अधिकारी था। इस लेख से हम जन सामान्य को जागरूक करने का प्रयत्न कर सकते हैं।
1.
भारत का जो तुम चाहो उत्थान
हिंदी का खूब बढ़ाओ मान। ।
2.
है अपनी मातृभाषा
सुख समृद्धि की यह दाता। ।
3.
अंग्रेजों की भाषा में तुम कब तक उलझे रहोगे
अपनी भाषा को छोड़ विदेशी भाषा का मान करोगे
4.
हिंदुस्तान में हिंदी भाषा
मात्र भाषा नहीं
यह भारतीयों की पहचान है
5.
हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान
हिंदी का मान बढ़ाकर
देश का हम करते हैं सम्मान। ।
Read- Sandeep Maheshwari quotes in Hindi
6.
अगर अंग्रेजी भाषा इतनी ही
गुणकारी होती तो आज
कोई अंग्रेज दुखी ना होता
अंग्रेजी भाषा का मोह त्याग
हिंदी को अपना लो। ।
7.
हिंदी भाषा मात्र भावों की अभिव्यक्ति नहीं है
यह मातृभूमि पर प्रकट करने वाली भक्ति है। ।
8.
जिस भाषा को जनमानस तक जोड़ा गया
वह भाषा कोई साधारण भाषा नहीं हो सकती
इस भाषा से भारत की जन मानस का नाता है। ।
Read – 15 Great Hindi quotes on life for success
Best Hindi Diwas quotes
9.
हिंदुस्तान की पहचान हिंदी भाषा से होती है
हिंदी हमारे देश का मान सम्मान है। ।
10.
विश्व जिसे अध्ययन कर रहा है
उस भाषा में कुछ तो गुण अवश्य होगा। ।
11.
भारत के विकास में हिंदी का योगदान आवश्यक है
बिना हिंदी के भारत की उन्नति संभव नहीं। ।
12.
हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का
सबसे उत्कृष्ट माध्यम हिंदी भाषा ही है। ।
13.
हिंदी हमारे स्वराज का विषय है
यह हमारी अस्मिता का विषय है। ।
14.
हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार को कोई रोक नहीं सकता
कितने ही भाषा इसके सामने आए और चले गए
किंतु हिंदी स्तंभ बना खड़ा है। ।
Read-
15.
हिंदी मातृभाषा नहीं
यह हृदय के विचारों का
प्रकटीकरण भी है। ।
Motivational Hindi Diwas quotes
16.
हिंदी भारत की मात्र राष्ट्रभाषा ही नहीं
बल्कि भारत की पहचान भी है। ।
17.
बिना राष्ट्रभाषा के व्यक्ति चाहे कितना भी
उन्नति कर ले वह पिछड़ा ही कहलाएगा। ।
18.
हिंदी पढ़ना और पढ़ाना हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य है
यह हमारी संस्कृति की पहचान है
जिसे अगली पीढ़ी तक हमें पहुंचाना होगा। ।
19.
हृदय की भाषा को ध्वनि रूप में
हम हिंदी में
सर्वश्रेष्ठ रूप में संप्रेषित करते हैं। ।
20.
विदेशी वस्तुओं और भाषा पर अभिमान
करने वाले कभी उन्नति नहीं करते। ।
Read-
35 Best Motivational Quotes in Hindi
101 Best Good morning quotes in Hindi with images
21.
हिंदी भाषा के माध्यम से
भारत को एक सूत्र में
पिरोया जा सकता है। ।
22.
हिंदी भाषा इतनी सरल सुगम्य और हृदयस्पर्शी है
इस भाषा का विश्व में कोई सानी नहीं है। ।
23.
जिसकी मातृभाषा ही हिंदी हो उसे
हिंदी से ऐसा प्रेम होता है जैसे ईश्वर से। ।
24.
हिंदी में देश की एकता समाहित है
जिसे टूटने से बचाना होगा।
25.
हिंदी सभी भाषाओं का आदर करता है
अन्य भाषाओं को भी इसका आदर करना चाहिए। ।
26.
देश के बड़े भूभाग पर हिंदी भाषा बोली जाती है
जिसे राष्ट्रभाषा का दर्जा मिलना
कोई प्रश्न का विषय नहीं है। ।
Read this- Bhagat Singh Quotes
27.
हिंदी भाषा का प्रयोग पूरे भारतवर्ष में
समान दृष्टि से किया जाना चाहिए
चाहे वह सरकारी संस्थान हो या प्राइवेट।
28.
हिंदी जनमानस की भाषा है
जिसने सभी वर्ग को
समान दृष्टि से स्वीकारा है। ।
29.
राष्ट्रभाषा हिंदी स्वाभिमान का विषय है
देशभक्ति का प्रतीक है। ।
30.
जिस भाषा में विश्व में देश का मान बढ़ाया हो
वह भाषा कोई साधारण भाषा नहीं हो सकती। ।
यह भी पढ़ें
स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार
Attitude quotes, status, shayari
Hindi Inspirational quotes for everyone
Motivational Hindi quotes for students to get success
Hindi quotes full of motivation for fast success in life
Good night Hindi quotes for any purpose
Sanskrit quotes subhashita with Hindi meaning
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
Lohri Quotes, wishes, shayari, status in Hindi
Holi Quotes, wishes, status in Hindi
रामनवमी कोट्स ( ram navami quotes in Hindi 2021 )
21 Bhai dooj Quotes, wishes, Shayari with images
God Quotes in Hindi ( भगवान जी के सुविचार )
लाल बहादुर शास्त्री के सुविचार
निष्कर्ष
उपरोक्त सुविचार, अनमोल वचन आदि को पढ़कर स्पष्ट होता है कि हिंदी देश की भाषा है जिसने विश्व में भारत को पहचान दिलाने का कार्य किया।
आज पूरा विश्व भारत और हिंदी से जानता है दिन-प्रतिदिन भारत का कद ऊंचा होता जा रहा है। उसी प्रकार हिंदी भाषा भी विश्व में अपना वर्चस्व कायम करता जा रहा है। जिसका प्रमाण ऑनलाइन की दुनिया में हिंदी का गुणात्मक रूप से प्रचलन है।
आज पूरा विश्व हिंदी भाषा का अध्ययन कर रहा है और भारत में अपने भविष्य को तलाश कर रहा है। विदेश में भारी भरकम मूल्य चूका कर हिंदी को प्राथमिकता के साथ सीखा जा रहा है।
हिंदी के विषय में आप क्या राय रखते हैं कमेंट बॉक्स में लिखें।