Read the Collection of Best Holi Quotes, wishes, messages, greetings, status, Shayari in Hindi for family, friends, students, business and for everyone.
होली का त्यौहार भारतीय त्योहारों में श्रेष्ठ माना जाता है। भारतीय कैलेंडर के अनुसार कहे तो नववर्ष का आरंभ होता है। प्रकृति में नए-नए बदलाव देखने को मिलते हैं जो सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं।
यह त्यौहार खुशियों का है रंगों का है माना जाता है। यह सभी रंग जीवन में घुलकर जीवन को खुशहाल बनाते हैं। इस लेख में आप होली के सुविचार पढ़ेंगे तथा होली को अपने जीवन में आत्मसात कर सकेंगे।
Holi quotes in Hindi
1
होली को ना समझो केवल त्यौहार
गिले-शिकवे सब मिट जाते हैं
और अपनों से हो जाता है प्यार। ।
2
होली के रंग आपके जीवन में यूं उतर जाए कि
जीवन आपका सदैव रंगीन हो जाए
कोई भी दुख के रूप में काला दिन ना आए
इससे पहले होली की खुशियां रंगीन कर जाए।
3
राधा कृष्ण सा प्यार हो और होली का त्यौहार हो
प्रकृति संग जीवन में आपके बाहर हो। ।
4
भगवान करे इस होली के अवसर पर
आपकी और आपके परिवार की जिन्दगी
प्यार, सुख, समृधि, आनंद, कामयाबी, और सेहत
के रंगों से भर जाय।।
5
ना गुब्बारों से , ना पिचकारी से
अपनी होली होती दिल के दीवानों से। ।
Holi quotes for family
6
देखो आ गई फिर से होली
भर जाएगी खुशियों से झोली
गिले शिकवे सब भूल कर
आओ खेले फिर से होली। ।
7
पुवे पकवान और बनी है जलेबी
दूध छाछ का प्याला संग है भांग की है गोली
आओ सब एक साथ मिलकर खेलें हम होली। ।
8
जीवन में आपके कभी दुख ना हो
वह पल कभी ना आए जिसमें हम ना हो
फिका ना पड़े रंग जिंदगी का
बेकार है वह जिंदगी जिसमें होली ना हो। ।
9
रंग और गीत के मेल से बनता एक त्यौहार है
होली की ही मस्ती भाती बाकी सब बेकार है। ।
Best Holi wishes in Hindi
10
दोनों हाथों में ले गुलाल का रंग
चढ़ा दो दुनिया पर इसका रंग
कभी न फीका पड़ता है
जिसपर या यह रंग चढ़ता है। ।
11
त्यौहार यह है ख़ुशी का
क्यों मानते हो दुःख का
दारू तास को छोड़ कर
जल्दी अपनों का हाथ पकड़। ।
12
पानी और रंग का यह त्यौहार
आता है खुशियों के साथ
भूले-बिसरे रिश्ते फिर मिलते हैं
दिलों के चमन तब खिलते हैं। ।
13
होली की खूबसूरती रंगो की नहीं
दिलों की सच्चाई में है,इस सच्चाई को
होली के त्यौहार पर निकालकर
रंगों के साथ मिलाकर पूरे उत्साह से खेलिए। ।
14
राधा की खुशी कन्हैया का प्यार
खुशहाल हो आपका होली का त्यौहार। ।
15
रंगों को उड़ता देख अजब सा ख्याल आता है
निखरना है जीवन में तो
बिखरने की कला सीखनी होगी। ।
Happy Holi Quotes in Hindi
16
रंगों की बहार हो
गुजियों की सौगात हो
मिले दिल एक-दूजे से
कुछ और की ना तलाश हो। ।
17
है जिसकी बेरंग दुनिया
होली का रंग चढ़ने दो
फगुवा की थाप पर
धड़कनों को दौड़ने दो
18
बोली आपकी सदैव मीठी रहे
खुशियां सदैव आपको मिलती रहे
त्यौहार होली की यूं ही आती रहे
रंगों की बहार तब बरसती रहे। ।
19
चलो आज यह संकल्प उठाते हैं
अपने जीवन में होली के रंग,भरकर
दूसरों के जीवन को भी रंगते रहेंगे । ।
20
कोई नन्ही हाथों से गुलाल लगाता है
तो ना मत करना
जब तक उसका जीना भर जाए
रंग लगाते रहना
और धीरे से कह देना हैप्पी होली। ।
21.
आ गई मस्तानों की टोली
द्वार खड़ा है अपना हमजोली
आओ हम सब मिलकर खेले
प्यार के रंगों से खूब होली। ।
यह भी पढ़ें –
स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार
Attitude quotes, status, shayari
15 Great Hindi quotes on life for success
Good night Hindi quotes for any purpose
Sanskrit quotes subhashita with Hindi meaning
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
Lohri Quotes, wishes, shayari, status in Hindi
निष्कर्ष –
होली का त्यौहार भारतीय त्यौहार एवं महत्व रखता है ,खासकर के पूर्वोत्तर क्षेत्र में। होली का त्यौहार यूं तो आज पूरे विश्व में मनाया जाता है।भारतीय त्योहार को मनाने के पीछे उसका उद्देश्य छिपा रहता है। यह त्यौहार प्रकृति तथा व्यक्ति के जीवन पर आधारित होता है।
इसको मनाने के पीछे वैज्ञानिक तर्क भी कार्य करते हैं।
इसको भारत के विद्वान तथा बुद्धिजीवी लोग तो जानते हैं ,किंतु कुछ असामाजिक तत्व इसकी मर्यादा को भंग करते हैं। मर्यादा से तात्पर्य यह है कि इसके उद्देश्य की क्षति पहुंचाते हैं। यह त्यौहार खुशियां मनाने का है, एक-दूसरे के सुख में शामिल होने का है, अपने दुखों को भूल जाने का है।
वहीं कुछ लोग इस त्यौहार को दूषित करते हैं अर्थात दारू, मदिरा, भांग, मांस आदि खाकर इस त्यौहार की मर्यादा को तोड़ते है साथ ही वह अपने परिवार तथा समाज के मर्यादाओं को भी क्षति पहुंचाते हैं। और त्योहार की गरिमा को भंग करते हैं।
हमारा उद्देश्य है समाज में त्यौहार की मर्यादा को बनाए रखना तथा उसके प्रति समाज को जागरूक करना।
जो व्यक्ति इस मर्यादा को तोड़ता है अथवा भांग करता है उसे आप भी एक सच्चे समाज के व्यक्ति होने के नाते रोक सकते हैं। इसकी गरिमा को बचाए रखने के लिए इसके वैज्ञानिक तथ्य को उसके समक्ष रख सकते हैं। हम आपसे आशा करते हैं तोहार को त्यौहार के रूप में मनाते रहे इससे दारू, मदिरा तथा मांस आदि का सेवन करके समाज को दूषित ना करें।
Happy Holi! शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते, बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते, और हम वो हैं जो हैप्पी होली कहने के लिए, 29 मार्च का इंतज़ार नहीं करते। हैप्पी होली!
These Holi Quotes are just awesome. Thank you for writing beautiful quotes for us.