Nana patekar biography DoB, Films , Career , Family and facts

Today we are posting Nana patekar biography in hindi.

Nana patekar biography in hindi

नाना पाटेकर का नाम लेते ही एक बहुत बोलता हुआ इन्सान का छवि दिमाग में बन जाता है. उनका ये जल्दी-जल्दी बोलना उनके अदाकारी में चार चाँद लगा देता है. परदे पर इतना बोलने वाले नाना पाटेकर असल जीवन में बहुत ही कम बोलने वाले इन्सान है. नाना पाटेकर अदाकारी में तो हीरो है ही रियल जीवन में भी कम हीरो नहीं है. वे हमेशा गरीब किसानो का आवाज उठाते रहे और उनको मदद भी करते रहे है. हर दिल में बसने वाले नाना पाटेकर का जीवनी आज लेकर आये है. तो आइये जानते है. नाना पाटेकर के बारे में. –

नाम – विश्वनाथ नाना पाटेकर ( Nana patekar )

जन्म – 1 जनवरी 1951, महराष्ट्र

पिता का नाम – दिनकर पाटेकर

माता का नाम – संजनाबाई पाटेकर

नाना पाटेकर का जन्म और पढाई ( Nana patekar educational background ) –

नाना पाटेकर का जन्म महाराष्ट्र के मरुड जंजिरा जिला – रायगढ़ में हुआ. उनका बचपन वही बिता और प्रारम्भिक पढाई भी वही से किया. उसके बाद नाना ने सर जे.जे इंस्टिट्यूट ऑफ़ एप्लाइड आर्ट, मुंबई से हुआ. नाना के पिता एक पेंटर थे और उन माता जी हाउस वाइफ है.

वह हमेशा थियेटर में एक्टिव रहे और पढाई के साथ-साथ नाटक में भी भाग लिया करते थे.

वह बहुत ही बढ़िया स्केच बनाते है और बहत ही बार मुंबई पुलिस को मदद भी किये.

 

नाना पाटेकर का फ़िल्मी करियर ( Nana patekar movie career ) –

उन्होंने थियटर तो बहुत पहले शुरू कर दिया था. फिल्मो में वे पहले बार गमन, से आये. उसके बाद आई अंकुश 1986 में और अँधा युद्ध और मोहरे 1987. मगर 1989 में उनकी फिल्म आई “परिंदा” उनको लाईमलाइट में लाया. इस फिल्म में वे खलनायक बने थे.

इस फिल्म में उनके जबरदस्त एक्टिंग के चलते उन्हें best सपोर्टइंग एक्टर और national फिल्म अवार्ड मिला.

इसके बाद वे एक-एक अलग फिल्म किये. खोमोशी the musical में नाना ने एक गूंगे बहरे पिता का अभिनय किया. वही 1994 में आई उनकी फिल्म क्रांतिवीर. इस फिल्म का डायलाग “आ गये मेरे मौत का तमाशा देखने” बहुत ही मशहूर हुआ. उसे देखने के बाद भी बार-बार देखने का मन करता है.

नाना ने कॉमेडी फिल्मे भी की उन्होंने welcome में हंसाने वाला अभिनय किया.

जो लोगो ने काफी पसंद किया.

 

नाना पाटेकर की कुछ बेहतरीन फिल्मे ( Nana patekar blockbuster movies ) –

सूत्रधार, सलाम बाम्बे, परिंदा, थोड़ा सा रूमानी हो जाये, अंगार, अग्निसाक्षी, क्रांतिवीर, ख़ामोशी, गुलाम-ए-मुस्तफा, युगपुरुष, कोहराम, तिरंगा, आंच, शक्ति, अपहरण, टैक्सी नम्बर 9211, welcome, अब तक छप्पन.

 

नाना पाटेकर की फैमिली –

इन की शादी निलाकान्ती पाटेकर से हुई. मगर बाद में दोनों में तलक हो गया. नाना का एक लड़का भी जीसका नाम मल्हार है.

 

नाना पाटेकर कुछ हट कर –

नाना को 2013 में पदम् श्री से नवाजा गया. उसके अलावा उनको national फिल्म अवार्ड भी मिले और फोल्म फेयर अवार्ड्स भी मिले. नाना पाटेकर का नाम गरीबो को मदद के लिए भी जाना जाता है. वह हमेशा गरीब किसानो को मदद करते है इसके लिए उन्होंने नाम फाउंडेशन शुरू किया. इसके तहत सुसाइड करके मरने वाले किसान परिवार को मदद करते है. अब तक वे 250 परिवार को मदद पहुचा चुके है. यह फाउंडेशन में वह कही और से मदद नहीं लेते है. ऐसे इन्सान को हमलोग दिल से दुआ करते है.

ऐसे ही वे आगे बढ़ते रहे अपने रास्ते में. और गरीबो का मदद करते रहे.

Read more posts

मदन लाल ढींगरा की जीवनी। Madan lal dhingra biography।

बाजीराव पेशवा प्रथम। हिन्दू सम्राट। बाजीराव की जीवनी।Bajirao peshwa 1 notes in hindi

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवन परिचय।शिक्षक दिवस | Teachers day special

महात्मा ज्योतिबा फुले | jyotiba foole | biopic jyotiba foole |

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी । B R AMBEDKAR

मनोहर पर्रीकर जीवन परिचय व दिलचस्प बातें | Manohar parrikar bio and facts

महर्षि वाल्मीकि का जीवन परिचय संपूर्ण जानकारी | वाल्मीकि जयंती

अमित शाह जीवन परिचय – amit shah bio son wife website

महात्मा गाँधी की संपूर्ण जीवनी सभी आंदोलन और उनके महत्त्वपूर्ण योगदान की पूरी जानकारी|

आपको यह पोस्ट कैसा लगा जरुर कमेंट करे. और facebook पर जरुर share करे.

कृपया अपने सुझावों को लिखिए | हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है 

facebook page hindi vibhag

YouTUBE

Sharing is caring

Leave a Comment