Narendra Modi Quotes in Hindi – नरेंद्र मोदी के सुविचार

यह लेख नरेंद्र मोदी के अनमोल वचनों और सुविचारओं का एक भंडार है। यहां उनके विचारों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को एक नया आयाम दे सकते हैं।नरेंद्र मोदी एक सशक्त पुरुष के रूप में विश्व विख्यात है। आज देश ही नहीं विदेश में भी इनके प्रशंसक बहुतायत मात्रा में है। बड़े-बड़े देश नरेंद्र मोदी से दोस्ती कर अपने देश के रिश्ते मजबूत कर रहे हैं।

आज अमेरिका, फ्रांस, रूस, इजराइल जैसे शक्तिशाली देश के प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मोदी के साथ मैत्री का व्यवहार रखते हैं।नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व स्तर पर परिचय कराया है। जहां पूर्व में भारत विश्व में अपनी पहचान , अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा था। आज भारत को संपूर्ण विश्व जानता है। भारतीय जीवन शैली संस्कृति को संपूर्ण विश्व अपने जीवन में अपनाना चाहता है जिसका एक उदाहरण योग है।

नरेंद्र मोदी के सुविचार हिंदी में – Narendra Modi Quotes

1

आत्मशक्ति व्यक्ति को महान बनाती है

जो व्यक्ति आत्म शक्ति से परिपूर्ण है

वह सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।।

Narendra modi quotes in hindi
Narendra modi quotes in hindiयह भी पढ़े सकते है-

अमित शाह के सुविचार

योगी आदित्यनाथ के सुविचार

Ajit Doval Quotes in Hindi

2

ना हम झुक कर बात करते हैं

और ना हम गर्दन ऊँची कर

हम वो हैं जो

बात करते है आँखों में आँखे डाल कर ।।

3

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए

आत्मविश्वास का बल

होना आवश्यक है।।

4

हम उस परंपरा को पालन करने वाले हैं

जहां विश्व बंधुत्व ,

विश्व को अपना परिवार

मानकर कार्य करते हैं। ।

5

Narendra modi suvichar in hindi
Narendra modi suvichar in hindi

सौ बार भी जन्म लेना पड़े तो भी

मां भारती के लिए ही कार्य करूंगा।।

6

डरते वह हैं जो चोर होते हैं

ऐसे लोगों को डरना भी चाहिए।।

मोहन भागवत के सुविचार

अटल बिहारी वाजपेई सुविचार

7

लोग कहते हैं कड़ी मेहनत थकान लाती है

मैं कहता हूं कड़ी मेहनत संतोष लाती है।।

8

मैं उन छोटे लोगों में से हूं

जो बड़ा कार्य करने का

साहस रखता है।।

Best Narendra Modi Quotes in Hindi

9

सोने का बहुत स्वांग हुआ

आखिर कब तक सोते रहोगे

कुछ लोगों को मैं जगा दूं

कुछ लोगों को तुम जगा दो।।

10

मजबूत राष्ट्र की नींव रखनी है तो

नियत का साफ रखना , इरादे का नेक रखना 

साथ कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए।।

11

वंशवाद की सत्ता ने देश को

प्रगति के मार्ग पर कभी आने नहीं दिया

अब सवा सौ करोड़ लोगों ने ठान लिया है

देश को सर्वोच्च शिखर पर ले जाना है।।

12

मेरा संतोष का भाव कभी समाप्त नहीं होता

एक लक्ष्य को प्राप्त कर

दूसरे लक्ष्य की प्राप्ति में निकल जाता हूं।।

13

भारत में असीमित संभावनाओं का भंडार है

भारत विश्व में सबसे युवा राष्ट्र है

युवाओं को राष्ट्र की प्रगति में आगे आना होगा।।

14

विश्व भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है।।

लाल बहादुर शास्त्री के सुविचार

बाला साहब ठाकरे सुविचार

Mahatma Gandhi Quotes

Narendra Modi Quotes in Hindi on India

15

भारत पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है

आज योग को विश्व के लगभग सभी देशों ने

एकमत होकर अपनाया है। ।

16

राम काज कीजै बिना , मोहे कहां विश्राम

(अयोध्या भूमि पूजन)

17

असफलता मेरे निकट तब तक नहीं आ सकती

जब तक सफलता प्राप्ति की ललक मेरे भीतर है। ।

18

एक व्यक्ति सच्चा धर्म

तभी निभा सकता है

जब वह पूर्ण रूप से निष्ठावान हो। ।

Narendra Modi Quotes in Hindi on success

19

कुछ बनना है ऐसा सपना मत देखो बल्कि

कुछ करके दिखाना है ऐसा सपना देखो। ।

20

वह लूट रहे हैं भारत के सपनों को

मैं चैन से कैसे सो जाऊं

पग-पग पर जो ईमान बेच रहे

खामोश कैसे बैठ जाऊं। ।

Bhagat Singh Quotes

चंद्रशेखर आजाद के सुविचार

सुभाष चंद्र बोस के वचन

21

जनता ने मुझे कुछ करने के लिए यहां भेजा है

हम तो सन्यासी हैं , कुछ पाने की लालसा नहीं

झोला लेकर आए थे झोला लेकर चले जाएंगे। ।

22

मेरे पास दादा परदादा की धन दौलत नहीं

और ना इसकी लालसा है

मेरे पास तो मां का सच्चा आशीर्वाद

तो सवा लाख करोड़ का प्यार है। ।

23

पड़ोसी मुल्क अब कान खोल कर सुन ले

भारत में परिवार का शासन नहीं

अब जनता का शासन चलता है। ।

Narendra Modi Quotes in Hindi on success

24

गरीब मुफ्त में साधन और संसाधन नहीं चाहता

वह अवसर की तलाश में रहता है

उसे अवसर मिलना चाहिए

भारत के गरीबी में सोना

उत्पन्न करने की क्षमता को

मैं अपनी आंखों से देख सकता हूं। ।

25

देश का अपना गौरव होगा तो किसी को भी

देश पर आंख उठाने की हिम्मत नहीं होगी। ।

26

मेरा सपना ऐसा भारत बनाने का है जिसमें

वीजा लेने के लिए अमेरिका कतार में खड़ा हो। ।

27

भारत को समृद्धशाली बनाने के लिए

लोकल को वोकल बनाना होगा। ।

28

कृत्रिम बिजली के लाइट खरीदने से बेहतर है

ऐसे कुम्हार से दिए खरीदना

जिससे दोनों का घर रोशन हो सके। ।

29

सबमें राम , सबके राम

राम काज हेतु जीवन

अब कहां विश्राम। ।

21 Abdul kalam quotes hindi

अमिताभ बच्चन के सुविचार

Sandeep Maheshwari quotes in Hindi

Narendra Modi Quotes on life

30

जो व्यक्ति अपने मार्ग से भटक जाता है

वह विनाश के रास्ते पर निकल जाता है । ।

31

सभी के भावनाओं का ध्यान रखना होगा

सभी के हितों का सम्मान करना होगा। ।

32

राम हमें समय परिस्थितियों के साथ चलना सिखाते हैं

राम हमें आगे बढ़ना सिखाते हैं

भविष्य का द्वार खोल , आधुनिकता का मार्ग दिखाते हैं। ।

33

जीवन का ऐसा कोई पहलू नहीं है

जहां राम प्रेरणा ना देते हों। ।

34

मेरा सदैव मानना रहा है ,

भारत में ऐसी कोई समस्या नहीं है

जिससे युवा सामना ना कर सके। ।

35

देश को गरीबी से बाहर निकालने के लिए

गरीबों को गुणवत्तापूर्ण जीवन देने के लिए

उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए

युवाओं को बढ़कर कार्य करना चाहिए। ।

More Quotes Related articles

स्वामी विवेकानन्द के शिक्षा दर्शन के आधारभूत सिद्धान्त | Swami vivekanand teachings

Motivational quotes by Swami Vivekanand in hindi

international youth day in hindi

सुविचार जो मानव जीवन को बदलकर रख दे

स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार

आचार्य चाणक्य के सुविचार

भगवान महावीर के सुविचार

Motivational Ramana Maharshi quotes in Hindi

51+ Osho quotes in hindi

नरेंद्र मोदी संक्षिप्त जीवन परिचय

नरेंद्र मोदी एक बेहद साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। मोदी जी अपने जीवन में गरीबी और उन संघर्षों को स्वयं महसूस किया तथा अपने जीवन में गरीबी को जिया भी था। उन्होंने पारिवारिक आर्थिक स्थिति को सुचारू रूप से चलाने के लिए रेलवे स्टेशन पर चाय भी बेचा। वह आरंभ से ही कुशाग्र बुद्धि के थे , वह पढ़ने में सामान्य बालकों से अलग थे , उनकी प्रतिभा बहुमुखी थी।

वह किसी भी कार्य को समय सीमा के भीतर करने के लिए लालायित रहते थे।

नरेंद्र बचपन से ही देश के लिए कुछ करना चाहते थे वह सैनिकों के प्रति श्रद्धा भाव रखते थे।  जिसके कारण उन्होंने एनसीसी NCC में भी शामिल हुए। वह देश के लिए कुछ अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहते थे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ कर जीवन के कुछ साल प्रचारक के तौर पर कार्य भी किया।

वह जीवन की भागा-दौड़ी से निकलकर अपने को जानने के लिए हिमालय के दुर्गम स्थलों में भी भ्रमण किया। स्वयं को जानने का प्रयत्न किया उनका यह जीवन राष्ट्रहित में कैसे हो सके इस पर गहन मंथन किया। आज भी वह जीवन कि भागा दौड़ी और मानसिक थकान को दूर करने के लिए एकांतवास में चले जाते हैं।

वहां से एक नई ऊर्जा प्राप्त कर पुनः लौटते हैं और पीछे छोड़े हुए कार्यों को पूर्ण करते हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में रहते हुए उन्होंने राजनीति में फैले भ्रष्टाचार और उनको दूर करने का मन बना लिया था। राम मंदिर जैसे आंदोलनों में में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मोदी ने यह स्पष्ट समझ लिया था राजनीति में बिना आए किसी महत्वपूर्ण फैसले को नहीं लिया जा सकता अर्थात उन्होंने राजनीति में आने का मन बना लिया।

नरेंद्र मोदी राजनीति में भारतीय जनता पार्टी (BJP)के माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने इस पार्टी में रहते हुए सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर कार्य आरंभ किया था। आज वह देश के प्रधानमंत्री के तौर पर प्रतिष्ठित है। उन्होंने इससे पूर्व गुजरात में लगभग 15 साल निरंतर मुख्यमंत्री का पद भी संभाला। गुजरात आज सर्वश्रेष्ठ राज्यों में गिना जाता है, जहां उन्नति और कानून व्यवस्था आदि की मिसाल दी जाती है।

नरेंद्र मोदी सरल और सौम्य स्वभाव के हैं वह अपनी संस्कृति के रक्षक हैं। स्वयं को जानने के लिए सदैव लालायित रहते हैं और समाज सेवा करने के लिए उनका जीवन समर्पित है। उन्होंने अपने घर परिवार का मोह त्याग कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए थे। प्रचारक के तौर पर कार्य करते हुए उन्होंने यह वचन लिया था उनका परिवार दो-चार लोगों का नहीं अपितु विश्व ही उनका परिवार है।

वसुधेव कुटुंबकम की भावना से वह जीवन भर कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है।

नरेंद्र मोदी के वसुधेव कुटुंबकम की भावना ने भारत को पूरे विश्व में परिचय कराया, मान सम्मान बढ़ाया। जहां पूर्व समय में भारत को उपेक्षा की दृष्टि से देखी जाती थी। आज भारत विकसित देशों के साथ खड़ा है। उन चुनौतियों के आंखों में आंख डाल कर बात करने की क्षमता भारत में है।

नरेंद्र मोदी की सराहनीय कदम का प्रतिफल है आज योग पूरे विदेश में अपनाया गया। भारत की ओर संपूर्ण देशों का ध्यान आकर्षित किया गया यहां व्यापार अनुसंधान आदि की अपार संभावनाएं हैं, यह जताया। आज भारत ने पूरे विश्व में अपना विश्वास जीता है। यही कारण है कि बीते कुछ वर्षों में वैश्विक कंपनियां भारत की ओर रुख कर रही है। अभी हाल के सर्वे में यह स्पष्ट हो चुका है चीन देश में कार्य करने वाली वैश्विक कंपनियां भी भारत की ओर रुख कर रही है।

जो देश भारत को आंखें दिखाते थे,आज वह भारत के साथ मैत्री करने के लिए संघर्षरत हैं। नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत इरादे के व्यक्ति ने भारत को आगे कर दिया।  जहां आजादी के बाद भारत विकास के लिए तरस रहा था। आज नरेंद्र मोदी के रूप में वह सभी कार्य संभव हो रहे हैं जो कभी कल्पना और सपने हुआ करते थे।

Sharing is caring

5 thoughts on “Narendra Modi Quotes in Hindi – नरेंद्र मोदी के सुविचार”

  1. आपने हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बहुत ही उत्कृष्ट और मन को लुभाने वाले प्रेरणादायक कथन हम सभी के साथ share किये हैं जिनके लिए मैं आपका बहुत बहुत आभारी हूँ और हमेशा इसी प्रकार की और भी लुभावनी पोस्ट्स को पढ़ना चाहूँगा
    आपके इन सभी प्रेरणादायक कथनों का वैसे तो एक दुसरे के साथ कोई भी तुलना नहीं कि जा सकती क्यों कि प्रत्येक कथन का अपना-अपना अलग महत्व है परन्तु श्री नरेन्द्र मोदी जी का एक कथन मुझको बहुत ही अच्छा लगा
    .
    “लोग कहते हैं कड़ी मेहनत थकान लाती है
    मैं कहता हूं कड़ी मेहनत संतोष लाती है। ।”
    .
    .
    आपका बहुत बहुत शुक्रिया

    Reply
    • आपने नरेंद्र मोदी सर पर इतनी अच्छी पोस्ट लिखी है कि मेरा दिल खुश हो गया है. क्या मैं भी आपके लिए कुछ लिख सकता हूं क्योंकि मुझे यहां पर कुछ लिखने का मन कर रहा है जो समाज को काम आ सकता है

      Reply
      • आप जरूर लिख सकते हैं. बल्कि कोई भी हमारे कांटेक्ट अस वाले पेज पर जाकर फॉर्म भर सकता है और हमारे लिए लिख सकता है

        Reply
  2. Apne itne mahan pm ke bare me itni achi post likhi hai ki uska koi mukabla nahi kar skta.apka ye post kitni baar padh liya hai.
    thanks a lot.

    Reply

Leave a Comment