पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ सम्पूर्ण जीवनी । Pushpendra kulshrestha biodata

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ किसी परिचय का मोहताज नहीं है। व्यक्तिगत रूप से यह कर्मठ है, किसी कार्य के प्रति उनका समर्पण प्रेरणादायक है। इस लेख के माध्यम से हम पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी को समझने का प्रयत्न करेंगे। उनके जीवन के लगभग समस्त घटनाओं को समाहित करने का प्रयत्न करेंगे।यह लेख स्वयं अवलोकन तथा विभिन्न साक्षात्कार और सम्मेलन आदि के द्वारा स्वविवेक के आधार पर लिखा जा रहा है। किसी प्रकार की त्रुटि मानवीय भूल हो सकती है।

प्रस्तुत लेख पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के जीवनी रूप में है। इस लेख में आप उनके आरंभिक जीवन से वर्तमान स्थिति तक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी का जीवन परिचय

युवा के प्रेरणा स्रोत रूप में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ विद्यमान है। आज उनके आदर्शों का अनुकरण युवा समाज करता है। उनका समाज के प्रति समर्पण तथा त्याग की भावना को, समाज सम्मान की दृष्टि से देखता है। यही कारण है वर्तमान समय में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने आरंभिक जीवन से लेकर अभी तक काफी संघर्ष किया है।उनके संघर्षों की कहानी इतनी कष्टदायक है , कोई सामान्य व्यक्ति ऐसे संघर्ष को नहीं सहन कर सकता।

पुष्पेंद्र जी की परवरिश ऐसे जगह पर हुई, जहां दूसरे धर्म का सम्मान संभव नहीं था। डर और भय यह सब माहौल भी समाज में व्याप्त था। इनकी कर्मभूमि उन जगहों पर रही जहां शायद ही कोई व्यक्ति सहज रह सके।जीवन में काफी अनुभवों के बाद पुष्पेंद्र जी ने समाज के साथ सीधे तौर पर संवाद आरंभ किया।यह संवाद उनके अथक परिश्रम को प्रकट करता है।

अमित शाह जीवन परिचय

Pushpendra kulshrestha biodata

pushpendra kulshrestha

जन्म – 2 दिसंबर 1960

स्थान – अलीगढ़

नाम – पुष्पेंद्र कुल्श्रेठ

पिता का नाम

माता का नाम

धर्म – हिन्दू ( सनातन धर्म )

शिक्षा – अलीगढ़ विश्वविद्यालय

व्यवसाय – पत्रकारिता, सलाहकार, वक्ता आदि।

Pushpendra kulshrestha books – जल्द ही सभी जानकारी उपलब्ध होगी।

डॉ. मनमोहन सिंह जी की सम्पूर्ण जीवनी

पुष्पेंदर कुलश्रेष्ठ जी का आरम्भिक जीवन कैसा था

पुष्पेंद्र जी का आरंभिक जीवन सामान्य बालकों की तरह था। उन्होंने अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में जन्म लिया था। अलीगढ़ मुस्लिम बहुल इलाका है यहां शासन प्रशासन सभी धर्म विशेष के पक्षधर हैं।उन्होंने अलीगढ़ से ही अपनी आरंभिक शिक्षा प्राप्त की , तत्पश्चात अलीगढ़ विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल की। (शीघ्र ही विस्तार किया जायेगा )

शिक्षा

पुष्पेंद्र जी आरंभिक जीवन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे। वह पढ़ने में होनहार तथा मेधावी थे। विद्यालय पाठ्यक्रम को बेहद ही सुविधाजनक तरीके से, रुचि लेते हुए जल्द ही समाप्त कर दिया करते थे। उसके पश्चात वह अपने धर्म तथा अन्य प्रकार के साहित्य का अध्ययन करते थे। उन्होंने उस समय तक लगभग सभी महान तथा प्रसिद्ध व्यक्तियों का विचार और जीवन संघर्ष पढ़ लिया था।

संस्कृत, हिंदी, उर्दू तीनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ पुष्पेंद्र जी की थी।उर्दू पढ़ना उनके लिए अनिवार्य था।अलीगढ़ के सभी विद्यालय , कॉलेज में उर्दू पढ़ाया जाता था।पुष्पेंद्र जी ने हिंदू धर्म के साहित्य का गहनता से अध्ययन किया।यह उनके ब्राह्मण धर्म की शिक्षा की।

उन्हें विद्यालय और कॉलेज में अनिवार्य रूप से उर्दू के साहित्य, कुरान  आदि की शिक्षा दी गई थी। उन्होंने इन साहित्य और पुस्तकों का भी बारीकी से अध्ययन किया।उनकी खूबियों और उनकी कमियों का भी बखूबी अध्ययन किया।

लालकृष्ण आडवाणी जी की संपूर्ण जीवनी

उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का रुख किया। क्योंकि यह विश्व भर में मुस्लिम विश्वविद्यालय के रूप में प्रसिद्ध है। यह विश्वविद्यालय प्रसिद्ध तथा काफी पुराना था। इस विश्वविद्यालय से तथाकथित बुद्धिजीवी पढ़े थे।शायद इसलिए इस विश्वविद्यालय का चयन पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने किया था। (अन्य विस्तार शीघ्र करेंगे)

पुष्पेंदर कुलश्रेष्ठ जी का पत्रकारिता में योगदान

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ पत्रकारिता के क्षेत्र में जाने-माने शख्सियत है। उनकी पत्रकारिता ने समाज को नयी दिशा दी। अपराध को उजागर करने में कारगर रही। पत्रकारिता के क्षेत्र में कुलश्रेष्ठ जी ने अपने जीवन का अहम् समय दिया ।पुष्पेंदर जी की पत्रकारिता ने उन्हें वह मुकाम दिया जिसके वह अधिकारी थे।पत्रकारिता के लिए उन्हें भारत सरकार के प्रतिनिधि तौर पर ब्यूरो चीफ बनाकर पाकिस्तान भेजा गया था।पाकिस्तान में पुष्पेंदर जी ने  आज न्यूज़  के लिए काफी समय तक कार्य किया।भारत में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया PCI में अहम पद पर अपनी सेवाएं लगभग चार साल दी।

जैसा कि हम जानते हैं भारत में कांग्रेसी विचारधारा और वामपंथियों का वर्चस्व मीडिया के क्षेत्र में अधिक है। ऐसे में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ एक राष्ट्रवादी विचारधारा के होते हुए कार्य कर रहे थे। उन्होंने अपनी सेवाएं सुचारू रूप से लगभग चार वर्ष दिया।उसके पश्चात उन पर गलत आरोप लगाते हुए ( PCI ) पद से बर्खास्त कर दिया गया।पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था।उनके ऊपर प्रमुख तीन धाराओं में केस दर्ज कराया गया 420, 406, 120 बी।जांच प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पांच सदस्यों ने किया।

पुलिस और अन्य ब्यूरो एजेंसियों ने भी किया , किंतु कोई भी अपराध पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ पर साबित नहीं हो सके। यह केवल उनके छवि पर दाग लगाने का एक प्रयास मात्र था।

मनोहर पारिकर संपूर्ण जीवनी

समाज के प्रति दृष्टिकोण

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का बचपन ऐसे क्षेत्र में गुजरा जहां दूसरे धर्म की बहुलता थी। वहां मुस्लिम समाज की संख्या अधिक थी। उन्होंने मुस्लिम धर्म संस्कारों को स्वयं से भी जीया था। वह वास्तविक रुप से सर्व धर्म समभाव का भाव रखते हैं।उन्होंने कभी भी दो धर्मों के बीच भेद नहीं किया उनके नीति और आदर्शों को सदैव माना है।

किंतु आज उन पर आरोप लगाया जाता है, कि वह दूसरे धर्म के प्रति अपना दृष्टिकोण गलत रखते हैं। ऐसा नहीं है उन्होंने केवल उस धर्म के कमियों को बताने का प्रयत्न किया है। जब कोई एक धर्म अनीति अनाचार करते हुए, दूसरे धर्म पर वर्चस्व सिद्ध करने की कोशिश करते हैं। वहां पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जैसे व्यक्ति सीना ताने खड़े हो जाते हैं। उनके इस कृत्य को जब यह व्यक्ति गलत बताता है, तो इनके दृष्टिकोण को गलत माना जाता है।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के करीबियों में अन्य धर्मों के लोग भी हैं। जहां धर्म, जात, ऊंच-नीच आदि की कोई दुर्भावना नहीं है।पुष्पेंद्र सदैव समाज का आदर करते हैं , एक साथ मिलकर रहने की बात करते हैं।

महात्मा गाँधी की संपूर्ण जीवनी 

सरकार और राजनैतिक दल के प्रति रुख

पत्रकार होने के नाते पुष्पेंदर उन राजनैतिक दलों को कभी पसंद नहीं करते, जो केवल वादे करते हैं। पुष्पेंद्र अपनी पत्रकारिता से सरकार की कमियों को उजागर करते रहे। समाज के प्रति राजनीतिक दल का लचर रवैया देखकर वह काफी आहत होते हैं। उन्होंने आजीवन जहां समाज के साथ रहकर कार्य किया।

वहीं राजनीतिक दल, इस समाज का राजनीति के लिए प्रयोग करते रहे।यही कारण है पत्रकारिता के बाद उन्होंने और अधिक प्रखर शब्दों में राजनीतिक दलों का बहिष्कार किया, उनकी आलोचना की। इनके द्वारा बनाए गए कानूनों को, जो समाज के लिए हितकर ना हो उनकी सदैव निंदा की।

धारा 370 अनुच्छेद 35 A , अनुच्छेद 30 तथा 30 A  जैसे विषयों पर सदैव राजनीतिक दलों को अपना निशाना बनाते रहे।सरकार जनता से वादा करते रही, जब उनको पूरा करने की बात आती, तो वह वादे उन्हें याद ना रहे थे।इस कारण पुष्पेंद्र और अधिक व्यतीत हो जाते।

सरकार तथा राजनीतिक दल से आहत होकर उन्होंने अब अपना मंच बडा कर लिया । बड़ी संख्या में लोगों को इन कमियों के प्रति ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। सत्ता में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई। उन पर ऐसा दबाव बनाया गया ताकि वह समाज के लिए कार्य कर सकें।

स्वामी विवेकानंद जी की सम्पूर्ण जीवनी

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवन परिचय

भारतीय जनता पार्टी ने भी जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए।काफी सारे कानून बदल दिए समाप्त कर दिए , जो अंग्रेजो के द्वारा बनाए गए थे।धारा 370 अनुच्छेद35 A  को समाप्त कर स्वच्छ राजनीति की मनसा भारतीय जनता पार्टी ने जाहिर की। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने इसका स्वागत किया।पुष्पेंद्र सदैव से उस पार्टी अथवा राजनीति को सही मानते है, जो जनता के हितों में हो।चाहे वह कोई भी पार्टी अथवा दल हो।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ – प्रखर वक्ता के रूप में

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ निश्चित रूप से एक प्रखर वक्ता है। यह गुण उनमें जीवन के आरंभिक शिक्षा से ही ग्रहण किया था। जब उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई की , उस समय उन्हें कई मंच प्राप्त हो चुके थे। जिसके माध्यम से उनमें प्रखर वक्ता के गुण आने लगे। पत्रकारिता के क्षेत्र में जब उन्होंने अपने कदम जमा लिए तब वह निश्चित रूप से एक गुणशील प्रखर वक्ता के रूप में प्रसिद्ध हुए।

उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना अहम योगदान दिया।इस कार्य के क्षेत्र में उन्हें अनेकों-अनेक मंचों पर अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों में वह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित हुए।

अभिमन्यु का संपूर्ण जीवन परिचय – Mahabharata Abhimanyu jivni in hindi

महर्षि वाल्मीकि का जीवन परिचय संपूर्ण जानकारी | वाल्मीकि जयंती

उनके विचारों शब्दों को सुनने के लिए पत्रकार जगत के लोग तथा युवा विशेष रूप से उत्सुक रहते थे।पत्रकारिता के बाद उन्होंने स्वतंत्र रूप से लोगों के साथ सीधे संवाद किए।उन्होंने स्वयं से प्रतिज्ञा ली वह जन-जागरण के लिए प्रत्येक दिन एक जन संवाद अवश्य करेंगे। आज भी वह प्रतिज्ञा जारी है। मेरी जानकारी के अनुसार वह प्रतिदिन किसी न किसी एक मंच को अपना माध्यम बनाते हैं।

इस मंच के माध्यम से राष्ट्र भक्ति और राजनीति में हो रही अवहेलना , देश के प्रति कुचाल और षड्यंत्र को लोगों के सामने रखते हैं।धर्म-संस्कृति और उसके मूल्यों को समझाते हैं।लोग किस प्रकार राजनीति के लालच में स्वयं का नुकसान करते जा रहे हैं।उन सब को उजागर करते हुए जागरूक होने का आह्वान करते हैं।आज उनकी प्रसिद्धि प्रखर वक्ता के रूप में है विशेष रूप से उन्हें युवा पीढ़ी सुनना पसंद करती है।

धारा 370 के प्रति विरोध

धारा 370 भारतीय संविधान को एक चुनौती थी। यह जम्मू कश्मीर को अलग देश होने की मान्यता देता था। भारत की अखंडता को चुनौती थी। स्वयं का अपना विधानसभा, अपने नियम, झंडे आदि को स्वीकृति प्रदान करता था।भारत का कोई नियम जम्मू कश्मीर में लागू ना हो उसकी वकालत धारा 370 किया करता था।धारा 370 की समाप्ति के लिए अनेकों आंदोलन हुए। कितने लोगों की जानें गई , किंतु कोई नतीजा सामने नहीं आया।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी धारा 370 की समाप्ति के लिए लाल चौक पर झंडा लेकर पहुंच गए।किंतु षड्यंत्र के तहत उनकी भी मृत्यु हो गई।अनेक ऐसे क्रांतिकारी हुए जिन्होंने 370 को समाप्त करने के लिए संघर्ष किया। किंतु किसी प्रकार का राजनैतिक असर नहीं हुआ।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ बचपन से ही धारा 370 के विरोधी रहे।उन्होंने काफी गहनता के साथ अध्ययन किया, तो पाया यह वास्तव में भारत की अखंडता को चुनौती देता है।उन्होंने इसे दूर करने का निर्णय लिया और जनसंवाद किया।कई आंदोलनों को प्रोत्साहित किया।

नाना पाटेकर की संपूर्ण जीवनी

रणवीर सिंह की जीवनी

यही कारण है कि वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कड़ा निर्णय लेते हुए धारा 370 को जम्मू कश्मीर से अलग किया। साथ ही तिब्बत को भी जम्मू-कश्मीर से अलग राज्य का दर्जा दिया।यह इसलिए किया गया ताकि उसका भी अन्य राज्यों की भांति विकास हो सके। इससे पूर्व, तिब्बत का क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के अधीन था।केंद्र सरकार द्वारा दिया गया विकास, शिक्षा, रोजगार आदि का सहायता, तिब्बत को कभी नहीं मिल पाता था।जिसके कारण से वह कभी विकसित नहीं हो सका।

अनुछेद 35 A के प्रति विचार

35A भारतीय संविधान को चुनौती देने वाला अनुच्छेद है। यह जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग होते हुए भी विशेष संवैधानिक अधिकार देता है।यह जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में 1954 को जोड़ा गया था।इस अनुछेद को लागु करने के लिए संविधान के साथ अन्याय किया गया था।

इस आर्टिकल के तहत जम्मू-कश्मीर में भारतीय राज्य के अन्य निवासियों को कोई सुविधा नहीं दिया जाता। भारत के लोगों को विदेशी माना जाता है। वह जम्मू-कश्मीर के कभी नागरिक नहीं कहलाते। वहां के नागरिकों पर भी भारत के अन्य राज्यों के साथ रिश्ते रखने पर उनकी नागरिकता संकट में आ जाती थी।भारत के अन्य राज्य के निवासी वहां जमीन , व्यवसाय आदि नहीं खोल सकते थे।

लता मंगेशकर जी की संपूर्ण जीवनी – Lata Mangeshkar biography

जम्मू-कश्मीर की नागरिकता भी चंद लोगों को मिली हुई थी।

इस आर्टिकल 35 A के विरोध में कितने ही आंदोलन और कोर्ट-कचहरी हुई।किंतु कोई सरकार कड़े निर्णय नहीं ले सकी। सरकार भी इसे  अपना वोट बैंक मानती रही।आजादी के बाद से ( 1954 ) इस अनुच्छेद ने जम्मू कश्मीर को भारत से अलग कर दिया था। जम्मू कश्मीर स्वयं अपने आपको एक देश मानने लग गया।वह सभी संसाधन, धन-संपदा आदि भारत से लेते हुए भी अपने आपको अलग मानने लगा था।

जबकि जम्मू कश्मीर के राजा हरि सिंह ने कश्मीर को पूर्ण रूप से भारत का अभिन्न अंग घोषित कर दिया था। पाकिस्तान और पड़ोसी मुल्कों के कारण जम्मू कश्मीर पर लंबे समय तक राजनीति होती रही। इसी का फायदा उठाकर पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर का काफी बड़ा भूभाग अपने कब्जे में ले लिया जो वर्तमान में पीओके POK नाम से जाना जाता है।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने संदीप कुलकर्णी जो वि.द. सिटीजन के संस्थापक थे।उनके साथ मिलकर इस अनुच्छेद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गए।मित्र संदीप कुलकर्णी का देहांत होने के उपरांत पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने इस केस की पैरवी की।सुप्रीम कोर्ट से उन्हें कह सकते हैं विजय की की प्राप्ति हुई।क्योंकि 2019 में केंद्रीय सरकार भारतीय जनता पार्टी के रहते नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ।

अमित शाह ने बतौर भारत के गृह मंत्री धारा 370 और अनुच्छेद 35 A को समाप्त करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें

महात्मा ज्योतिबा फुले

बी. आर. अंबेडकर की संपूर्ण जीवनी

महाभारत कर्ण की संपूर्ण जीवनी – Mahabharat Karn Jivni

बिपिन रावत जीवन परिचय ( CDS Bipin Rawat Biography )

डॉ हर्षवर्धन सम्पूर्ण जीवनी

हिन्दू सम्राट बाजीराव की जीवनी

मदनलाल ढींगरा की जीवनी

सौरव गांगुली का संपूर्ण जीवन परिचय ( जन्म, पढ़ाई, आरंभिक जीवन )

राकेश झुनझुनवाला जीवनी ( आरंभिक जीवन, शेयर मार्किट, संघर्ष )

समापन

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी ने समाज के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से देखा था। जाति धर्म के भेद को उन्होंने अपने जीवन में महसूस किया था। किस प्रकार एक समुदाय के लोग जहां बहुतायत संख्या में होते हैं वह दूसरे धर्म तथा समुदाय पर अपनी संस्कृति की छाप छोड़ने का प्रयत्न करते हैं। यह उन्होंने आरंभिक जीवन में महसूस किया था। कई ऐसे पहलू हैं जिन पर पुष्पेंद्र जी भारतीय राजनीति से सहमत नहीं है। यहां की सरकारों ने कभी निष्पक्ष रूप से कार्य नहीं किया ऐसा उनका मानना है। वोट बैंक की राजनीति साधने के लिए राजनीतिक पार्टियां सदैव लोगों को भ्रमित करती हैं। आशा उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में लिखें।

Sharing is caring

41 thoughts on “पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ सम्पूर्ण जीवनी । Pushpendra kulshrestha biodata”

  1. मैं पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का बहुत बड़ा फैन हूं आपने बहुत अच्छा किया इतना सुंदर लेख लिखकर उनके बारे में सारी जानकारी देकर।

    Reply
      • आदरणीय श्री श्री पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी 29.07.2022 को गुना मध्यप्रदेश में पधारे
        जिस स्थान से मैं प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुआ, (शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिंगवासा विकास खण्ड व जिला गुना मध्यप्रदेश ) वहीं पंचमुखी हनुमान मंदिर सिंगवासा के संत श्री श्री सियाराम बाबा जी की प्रेरणा से परम आदरणीय श्री पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी पधारे। नगर के एक होटल में कुलश्रेष्ठ जी ने व्याख्यान दिया, खचाखच भरे विशाल जनसमूह के मध्य तीन घंटे से अधिक समय तक भारत के लिए सबसे गंभीर खतरा Internal Front पर है। इसी विषय पर धारा प्रवाह बोलते रहे, विशाल जनसमूह आपकी हर बात पर तालियां बजाकर और जय श्री राम के नारों से सभी के दिलों में जोश भरता रहा , भारतीय सम्मान की रक्षा करने के लिए युवाओं के विशाल जनसमूह, वृद्ध, गणमान्य नागरिक, महिलाओं के समूह को अपने ओजस्वी वाणी से मंत्रमुग्ध करते रहे,तीन घंटे से अधिक समय तक जनसमूह को न प्यास,न लघुशंका का ध्यान रहा जैसे किसी जादूगर ने hipnotised कर केवल और केवल एक टक ओजस्वी वाणी सुनते रहे।
        परम आदरणीय श्री श्री पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी को हृदय तल से नमन —-अजेन्द्र सिंह बैस सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिंगवासा गुना एवं जिला मंत्री भारतीय शिक्षण मंडल गुना मध्यप्रदेश

        Reply
  2. जब से मैने पुष्पेनद्र जी को सुन‌ना शुरु किया मै उनके भाषणो से इतना प्रभावित हुया कि अब मै उनके सारे वीडियो देखता हूँ । उनके ओजस्वी भाषण के लिए अपनी संस्था “हिन्द रक्षक” की गोष्ठी मे आमंत्रित करना चाहता हूँ ।

    Reply
    • मैं राजद का। एक सच्चा कार्यकर्त्ता हूं।
      लेकिन पुष्पेन्द्र बाबू के वक्तव्य को जब सुनता हूं तो मेरे अधूरे ज्ञान पूरे हो जाते हैं

      Reply
  3. पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी महान देशभक्त हैं में उनके चरणों में सर झुकता हूं उन्हें salute करता हूं
    जय हिन्द जय भारत वन्दे मातरम्

    Reply
  4. आज इस देश को कुलश्रेष्ठ जी जैसे हजारों कुलश्रेष्ठ की जरूरत है। जय हिन्द जय भारत

    Reply
  5. I salute to Sri puspendra ji. He is my inspiration and I am a big fan of him. You have done a great job

    Reply
  6. पुष्पेंद्र जी एक प्रखर वक्ता हैं ओर उनके द्वारा हमारे देश ओर हिन्दू धर्म के सारांश की शानदार व्याख्या काबिले तारिफ़ है जो हमें आगे भी मार्गदर्शन करती रहेगी
    जय हिन्द जय श्रीराम

    Reply
  7. पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जैसा निर्भीक, निर्लिप्त, तथा निस्वार्थ ठोस सनातनी विचारधारा वाला राष्ट्रवादी स्पष्ट वक्ता आज समाज में कहीं दिखाई नहीं देता। हम सब को, विशेष तौर युवाओं को इन से प्रेरणा के कर अपने आपको सशक्त बनाते हुई जुट हो कर राष्ट्र हित में इस प्रकार कार्य करना चाहिए जिससे देश – समाज द्रोही ताकतें अपनी घटिया हरकतें करने की हिम्मत न कर सकें और ना कभी सिर उठा सकें।

    Reply
  8. Bharat per bahut sankat ki Baadal mandra rahey hi hum sabhi Daishwaseyo ko meel ker jes mesan per Puspendra kulsreysth je lagaey huai hi usko agay badhana hi. Bharat mata ki Jai ! SantanDharm ki Jai ho!

    Reply
  9. एक देशप्रेमी विचाराधारा के पक्षधर और देशवासियों को अपने इतिहास से रूबरू कराने की आपकी कोशिश ही हिन्दुस्तानियों को जाग्रत कर देती है ऐसी स्थिति में सच्चा देशभक्त दुबारा से निंद में जा ही नहीं सकता है. आपकी कोशिश को आजकल कई देशप्रेमी लोग मशाल जला कर लोगों को जगाने का काम करने लगे हैं उनमें से एक मैं भी छोटा सा व्यक्ति हूँ. ईश्वर आपको लम्बी एवं वांछित उम्र प्रदान करे और आपका हौंसला सदैव लोगों के लिए प्रेरणा प्रदान करता रहे यहि ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ .
    आपके इस आंदोलन /मुहिम का हर समय आपका समर्थन करता रहूंगा ऐसी मेरी शपथ है.

    Reply
  10. नमस्ते पुष्पेंद्रजी,
    आपकी भाषण श्रुंखला सुनने के बाद मुझे पता चला मैं पढालिखा होने के बावजुद देश के विरोध में इतनी बडी साजिश से अद्न्यानी था.
    आज जान पाया हुँ की नेता को चुनकर देने से हमारी जिम्मेदारी खत्म नही हो जाती
    लेकिन मुझे अब डर ऐसा लगता है की वो फिर से सो ना जाये.
    वाकई आज आप के भाषणों के मुद्दोंपर काम करने वाली सरकार बननीही चाहीये.
    हम सब आपके साथ है.
    जय श्रीराम 🙏

    Reply
  11. Namaste.
    Suggestions for the party who think for Hindustan…
    A way BJP select foreign affairs minister Mr. Subramanium Jaishankar
    To give his best service & knowledge to nation
    he is doing well… You are Also an individual institute you can give your best to the nation, without any position you doing well it will be amaze if you have power…
    Party has the power to do so…
    I hope i can see you in your actul post…. Bhagavan apko lambi umar pradan kare…

    Reply
  12. बेहतरीन पुष्पेंद्र सर जी आप मेरे आदर्श हैं बाकियों का पता नहीं हर हर महादेव

    Reply
  13. Namaste,sanatan ratna ko. Koti koti pranam.jeevan ka amulya samay sanatan ko samarpit.iswar aapko lambi umra pradan Karen .

    Reply
  14. में पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी का बड़ा फैन हु
    जय हिंद , भारत माता की जय

    Reply
  15. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ की बाते बहुत प्रभावित करती.हैं वे जो भी बातें ररखते हैं पूरे शिद्दत व हकीकत के साथ ताकि लोग बखुबी समझ सके ……मैं पुष्पेंद्र जी को बहुत पसंद करता हूँ उनका फैन हूँ…….

    Reply
  16. मैं पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी को दिल से प्यार करता हूं जुग जुग जिए ऐसे देश के वीरदेश के सोए हुए देशभक्तों को जगाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

    Reply
  17. श्री पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी के ओजस्वी देशप्रेम से भरे हुए भाषणों का बहुत आदर करता हूँ धन्य है यह भारत भूमि जहाँ ऐसे महान देशभक्तों का जन्म हुआ I

    Reply
  18. An excellent compilation of the historical work done by Puspendar Ji. I admire his clarity on complex issues and the way he presents on public fora A terrific orator who exhorts the civil society to wake up and come forward n stand up

    Reply
  19. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी को मेरा सादर प्रणाम मै आपका विडियो देखते रहता हूं ।आप एक अच्छे वक्ता है देश के प्रति आपकी जो बाते है वो सच्चे देश प्रेमी को दिल को छू लेती है पर गद्दारों को कांटो की तरह चुभती है, आपके जैसे सैकड़ों वक्ताओं की संख्या में देश की जरूरत है। आपको मेरा शत शत नमन है। भगवान आपको लम्बी उम्र दे यही भगवान से प्रार्थना करता हूँ।
    जय हिंद जय भारत वन्देमातरम
    भारत माता की जय

    Reply
  20. The nation needs millions of Pushpendra Kulshreshts, Sambit Patras, Sudhanshu Chaturvedis, Arnab Goswamis, Tufail Chaturvedis,Sanjay Dixit, Shiv Shankarans, Navika Kumars, Rajat Sharma, and superlative nationalists.,

    Reply
  21. पुस्पेंदरजी सच्चे और ईमानदारी से देशहीत मे बात करने वाले वक्ता है, मेरे देश के लिए ये महान व्यक्तित्व है ।

    Reply
  22. मैं पुष्पेंद्र जी का बहुत बड़ा फैन हूं आपने यह पोस्ट लिख कर बहुत अच्छा किया है जिसके लिए मैं आपको धन्यवाद करता हूं

    Reply
  23. पुष्पैन्द्र जी एक महान व्यक्तित्व ओर युवाओं के प्रेरणास्रोत है।

    Reply
  24. आप हम सबके प्रेरणा स्त्रोत हो युवा पीढ़ी को आप से बहुत कुछ सीखने के लिए मिलता है आप की विचारधारा महान है आप और आप जैसे महान व्यक्तित्व के धनी महान पुरुषों की वर्तमान में देश के लिए बहुत आवश्यकता है।जय सिया राम

    Reply
  25. आप हिन्दु जन मानस को जगाने का भरसक पर्यास कर रहो जो कि काफ़ी सालो से सोया हुआ है ।आपके योगदान के लिये इतिहास में आने वाली पीढ़ी को हमेशा ही पथ पर्दशक के रूप में जाने जावोगे ।
    जय सिया राम ।

    Reply
  26. पुष्पेन्द्र जी महापुरुष है तथा युवाओ के प्रेरणा सोत है सच्चे राष्ट्रवादी है आज ऐसे महापुरुष की देश को आवश्यकता है
    ऐसे ही समाज व देश का मार्ग दर्शन करते रहे यहीं आशा है आपको शत – शत नमन

    Reply
  27. पुसपेंद्र कुलश्रेष्ठ जी ने अपना आदर्श मानता हूं। काश जीवन में यू मिलने का सौभाग्य प्राप्त हो।

    Reply
  28. I like Pushpender Ji. He is an excellent speaker and has a very good knowledge of Indian politics. He speaks the truth in a very logical manner. I like him.

    Reply

Leave a Comment