Best Safety slogan in hindi with images

Safety Quotes and Safety slogan in hindi with images. Wer have collected and written slogans on various important topics such as slogan on road safety, fire safety, life safety etc.

आज हम सुरक्षा से संबंधित सुविचार लिखने जा रहे हैं। वर्तमान समय में लोग लापरवाही के कारण सुरक्षा को नजरअंदाज करते हैं , जिसके गंभीर परिणाम वह स्वयं तो भोगता ही हैं , साथ में उनका पूरा परिवार उस परिणाम को सहन करता है।

थोड़ी सी सावधानी से व्यक्ति का जीवन तथा धन सभी बच सकता है , किंतु यह छोटी सी लापरवाही उसके जीवन को खतरे में डाल देती है।  वह सस्ते में अपना जीवन लुटा कर चला जाता है , इसके परिणाम दूरगामी होते हैं .घर परिवार सब बेसहारा हो जाता है , यहां तक कि परिवार उजड़ जाता है। ऐसे गंभीर परिणाम किसी के जीवन में ना देखने को मिले। इसलिए सुरक्षा का ध्यान सदैव सबको बरतना चाहिए , स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालने से बचना चाहिए।

थोड़ी सी सावधानी से अगर आपकी जिंदगी और दूसरों की जिंदगी बचती है , तो क्या बुरा है ? सदैव नियम का पालन करें , आप सड़क पर हो , अपने कार्यस्थल पर हो , या फिर सार्वजनिक जगह पर स्वयं जागरूक रहें और लोगों को भी जागरूक करते रहें।

 

Best Safety slogan in Hindi

 

” आज है तो कल है , क्यों करते स्वयं से छल है। “

 

 ” दुर्घटना से देर भली , समझो फिर विपदा टली “

 

” करना हो गर ज्यादा काम , सुरक्षा पर दो पहले ध्यान। “

 

” सुरक्षित हो कर्तव्य तुम्हारे , तब लगते तुम और भी प्यारे। “

 

” रुको , विचार करो , तब फिर काम करो। “

 

” जिसने सुरक्षा से नाता तोड़ा , समझो उसने दुनिया छोड़ा। “

 

” जन-जन की बस यही पुकार , सड़क पर सुरक्षित रहो यार। “

 

” सुरक्षित जब तुम घर जाओगे , तभी तो सुखी बीवी – बच्चे पाओगे। “

 

” वाहन जरा धीरे चलाना , स्वयं के साथ दूसरों का जीवन भी बचाना। “

 

” नजर तो बस थोड़ी हटी , दुर्घटना लेकिन पूरी घटी। “

 

” सड़क सुरक्षा आपके हाथ , बांध के रखो इसको गांठ। “

 

” सुरक्षा जीवन का अर्थ है , इसके बिना सब व्यर्थ है। “

 

” सड़क पर ना करो इतनी मस्ती , फिर जीवन नहीं मिलेगी सस्ती। “

 

” दुर्घटना पर लगेगा ताला , जब पहनोगे सुरक्षा का माला। “

 

” जान तुम्हारी प्यारी है तो , हेलमेट पहनना जिम्मेदारी है। “

 

” है तो कल है , आती क्यों नहीं अकल है ?”

 

” वाहन को जरा धीरे चलाना और फिर अपना जीवन बचाना। “

 

” जीवन है अनमोल , इसे ना बनाओ बेमोल। “

 

” पढ़े लिखो की क्या पहचान , सड़क सुरक्षा रखें ध्यान। “

 

” मंजिल की चाहे दूरी हो , हेलमेट पहनना जरूरी हो। “

 

” पीकर गाड़ी चलाओगे , तो फिर बड़ा पछताओगे। “

 

” नशा करके जो गाड़ी चलाया , उसने अपना नाश कराया। “

 

” जेबरा क्रॉसिंग का करो प्रयोग , स्वस्थ रहो और बनो निरोग। “

 

” लाल बत्ती नहीं तुम्हें ज्ञान , तब तुम बुद्धू और बेईमान। “

 

” लाल बत्ती का जो तुम्हें ज्ञान , तब तुम बन जाओ सबसे महान। “

 

” बच्चों से नहीं जिन्हें प्यार , सड़क पर बढ़ाते अधिक रफ्तार। “

 

” गाड़ी गई दोबारा आएगी , जान गई कभी ना आएगी। “

 

Safety quotes and slogans in Hindi

In this post, you have already read safety slogans on various topics. Below you will find self-made safety slogan in Hindi for the most widely used topics.

Such as

Road safety slogan in hindi

Life safety slogan in hindi

” दारू पिया मस्ती में , जीवन लुटाया सस्ती में

ट्रैफिक नियम का जिन्हें ज्ञान , बन जाते वह तब महान। “

 

” जीवन है अनमोल प्यारे , संभल कर चलना तुम प्यारे।

जल्दी से तो देर भली , जिससे है दुर्घटना टली। “

 

” दारु पी के रात में जो पकड़ी रफ्तार , आ गया फिर लेने तुम्हें यमराज। “

 

” याद रखना तुम प्यारे , घर में है बीवी बच्चे बेचारे। “

 

” गाड़ी चलाते राह पर रखो नजर , मोबाइल ऐसी जगह हो जिस पर पड़े नहीं नजर। “

 

” गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें ,

स्वयं भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित करें। “

 

” दूसरों की गलती से भी दुर्घटना घटती है,

आप भी शिकार होते हो जब नजर हटती है। “

 

” नियम तोड़ने पर तो मिल जाती जमानत है

मगर जिंदगी आपके परिवार की अमानत है। “

 

” नियम हेलमेट सीट बेल्ट यह सब सुरक्षा की माला है ,

वरना समझ लो मेरे लाल पड़ा यमराज से पाला है। “

 

” सभ्यता की एक पहचान , सड़क सुरक्षा का रखें ध्यान।”

 

” हेलमेट, सीट बेल्ट है सदा जरूरी , इसे ना समझो कभी मजबूरी। “

 

” हेलमेट पहनी है सुरक्षित चलिए। “

 

” रहना है जो तुम्हें मस्त , हेलमेट रखो सदैव चुस्त। “

 

” हेलमेट पहनीए  सुरक्षित घर जाइए। “

 

” हेलमेट पहनना है जरूरी , ना शौक ना मजबूरी। “

 

” नियम तोड़कर सड़क का पुलिस से तो बच जाओगे ,

गर दुर्घटनाग्रस्त हुए तुम तो बड़ा पछताओगे। “

 

” सुरक्षा नियम जो नहीं अपना आएगा , भोंदू राम कहलाएगा। “

 

” जुर्माना भरकर मोटूराम फिर से था बच गया ,

टूट गई जो अब की टांग तब कोहराम मच गया। “

 

” समाज जब जागेगा सड़क सुरक्षा आएगा। “

 

” बच्चों का है यह पैगाम, सड़क सुरक्षा रखो ध्यान। “

Read more slogan and quotes articles

Beti bachao beti padhao slogan

Motivational quotes by Swami Vivekanand in hindi

Sandeep maheshwari quotes in hindi

Hindi Inspirational quotes for everyone

Motivational hindi quotes for students to get success

15 Great Hindi quotes on life for success

Hindi quotes full of motivation for fast success in life

Good night hindi quotes for many purpose

Sanskrit quotes subhashita with hindi meaning

Stress management in hindi – Proven techniques

 

Follow us here

Follow us on Facebook

Subscribe us on YouTube

 

Sharing is caring

1 thought on “Best Safety slogan in hindi with images”

  1. सभी के सभी सेफ्टी स्लोगन अच्छे हैं परंतु मात्रा बहुत कम है. आशा है आप यहाँ और भी स्लोगन जरूर लिखेंगे।

    Reply

Leave a Comment