Best Collection of Suvichar in hindi | सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में पढ़ें

Motivational and inspirational Hindi suvichar and quotes with images. These will surely help you in achieving success in life. We mainly focused on witing suvichar for life, success,  stress, students, school, parents, relationship, and much other topics.

जिसके विचार सुंदर हो वह व्यक्ति कभी भी कहीं पराजित नहीं होता, सफलता उसको निश्चित मिलती है। मेहनत , कर्म और उचित ज्ञान के बिना कोई भी व्यक्ति सफलता हासिल नहीं कर सकता। सफलता की प्राप्ति के लिए आपके मन और विचारों का शुद्ध होना भी आवश्यक है।

सुविचार मानव को प्रेरणा देते हैं और उनके सफलता के मार्ग की सीढ़ी बनकर उनके जीवन में एक माध्यम बनती है। माना जाता है और गीता का भी यही उपदेश है कर्म सबसे श्रेष्ठ है जैसा व्यक्ति कर्म करता है उसे वैसा ही फल मिलता है भाग्य असफलता यह सब व्यक्ति के मन की उपज है।

जो व्यक्ति सफलता की प्राप्ति चाहता है वह छोटे-मोटे घटनाओं और असफलता से कभी नहीं घबराता। जिस प्रकार घोर तूफान में भी कश्ती नहीं डूबती क्योंकि उसको समुद्र के सामने झुकना पसंद नहीं, वही कश्तियां किनारा पाती है अर्थात सफलता को प्राप्त करती है।

आशा करते हैं आप उपरोक्त बातों से सहमत होंगे और नीचे दिए गए अनेकों सुविचार को अपने जीवन में अपनाकर सफलता के मार्ग को चुनते हुए उसे प्राप्त करेंगे इसी आशा के साथ सुविचार का भंडार प्रस्तुत है –

 

Best Suvichar in Hindi with images – महान लोगो के सुविचार हिंदी में

 

1.

” आप जिसे बल से नहीं हरा सकते

उसे बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो। “

 

2.

” उन पर ध्यान देना बंद कीजिए

जो आपके पीठ पीछे कहते हैं

इसका सीधा संबंध है आप उनसे बेहतर हैं। “

 

3.

” धैर्य महान बनने की पहली सीढ़ी है। “

 

4.

” भरोसा रखना खुद पर

यहां तक आए हो तो आगे भी जाओगे। “

 

5.

” अपने समस्याओं की पहचान खुद करें

दूसरे तो उलझन पैदा करेंगे। “

 

6.

” देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है

जब तक व्यक्ति अपना पसीना नहीं बहाता है। “

Hindi suvichar for success
Hindi suvichar for success

7.

” छोटे-छोटे कुछ सपने थे सब सजा लिया

जब सपने महंगे हो गए कलम से कर्जा लिया। “

 

8.

“अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो

मेहनत पर विश्वास करें

किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है। “

 

9.

” मोहब्बत करने के गुर मैंने मां से सीखा है,

बेवफा होने की तो बात ही नहीं। “

 

10.

” उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं,

जो समाज के हित में ना हो। “

suvichar status in hindi
Suvichar status in hindi

11.

” समय से सब कुछ मिलता है

समय से पूर्व की चाहत दुख का कारण बनती है। “

 

12.

” सफलता हाथों की लकीरों में नहीं

माथे के पसीनो में मिलती है। “

Hindi quotes for status
Hindi quotesi for status

 

13.

” जिसे हारने से डर लगता है

वह पूरी जिंदगी डरता ही रहता है। “

 

14.

” व्यक्ति जितना छोटा होता है

उसका घमंड उतना ही बड़ा। “

 

15.

” तूफान वहां तभी हारते हैं

जब कश्तियां अपनी जिद पर होती है। “

 

हिंदी में सुविचार

16.

” सभी समस्या का हल मिल सकता है

बस आप शांति से उसका हल ढूंढे तो। “

 

17.

” क्या फर्क पड़ेगा तुझे दुख के सागर में डूब जाने से

कल का सूरज तो अपने समय पर ही उगेगा। “

 

18.

” कभी नींद पूरी हो तो चैन आए

तेरे इंतजार ने सोने नहीं दिया। “

 

19.

” पहचान बड़ी करनी है तो

दिल तो बड़ा करना ही होगा। “

 

20.

” सच्चे हो तो

सफाई भी अधिक देनी पड़ेगी। “

 

21.

” एक उम्र बीत गई कहते सुनते

इंतजार करते और इंतजार करवाते

जागते रहे तुम भी सोते ना थे हम भी। “

 

22.

” किसी के दुख में सलाह नहीं , साथ दीजिए। “

 

23.

” जो जैसे हैं उन्हें वैसे रहने दो

मैं ऐसा ही हूं मुझे ऐसे ही रहने दो। “

 

24.

” दुनिया का एक फरिश्ता जो सबसे जुदा है दिखता

जब भी मेने मां को देखा , लगता खुदा को देखा। “

 

25.

” मोहब्बत को दिल पर लिख रही हूं

फुर्सत मिले तो पढ़ लेना

तुम हो भुलक्कड़ , भूल न जाना

इसलिए अपनी आंखों पर सजाना। “

 

26.

” अनुमान गलत होते हैं,

अनुभव नहीं। “

 

27.

” कठिनाइयों से लड़ कर ही ,

कामयाबी हासिल होती है। “

 

28.

” सफलता की प्राप्ति चाहते हो

तो जिद करना भी सीख लो। “

Anmol vachan with images
Anmol vachan with images

 

29.

” कठिनाइयों के हर रास्तों से गुजर ना

क्या पता किस मोड़ पर कामयाबी मिल जाए। “

 

Best suvichar collection in Hindi

 

30.

” सही राह पर चलना कठिन है,

निरंतर अभ्यास से ही चल सकते हो। “

 

31.

” जो आपको जिताने के लिए हार स्वीकार कर लेता है

उससे आप कभी जीत नहीं सकते। “

 

32.

“अगर आपको सफलता प्राप्त करनी है तो

आपको दूसरों की तारीफ़ करना सीखना होगा।”

 

33.

दूसरों में बुराई निकलना बेहद आसान होता है क्योकि हमे उनसे आशाएं होती हैं। परन्तु हम सब अगर दूसरों में अच्छाई देखना आरम्भ कर दें तो ये दुनिया पहले से और भी खूबसूरत हो जाएगी।

 

34.

हमारा मकसद जीवन में सफलता प्राप्त करना अवश्य होना चाहिए परन्तु दूसरों को असफल करने का लक्ष्य कभी न बनाएं।

Good morning quotes in hindi

स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार

35.

स्वामी विवेकानद जी के अनुसार इस ब्रह्मांड में अनंत शक्तियां है। और वह सभी शक्ति पहले से ही हम सभी मनुष्यों में समाहित है परंतु हम उन्हें कभी महसूस नहीं कर पाते। वह इसलिए क्योंकि हमारा अपने ऊपर विश्वास कम और बाहरी चीजों पर ज्यादा है। अगर आपको उन सभी शक्तियों को महसूस करना है तो आपको अपने ऊपर विश्वास करना सीखना होगा।

 

36.

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो यह तीन गुण व्यक्ति में अवश्य होने चाहिए।

पहला धैर्यवान होना,

दूसरा पवित्र होना

और तीसरा सबसे महत्वपूर्ण दृढ़ निश्चयी होना।

 

37.

जीवन में त्याग का बहुत बड़ा महत्व माना गया है। स्वामी विवेकानंद जी के अनुसार अगर जीवन में सफल बनना है तो त्याग आवश्यक है। बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए बड़ा त्याग भी देना पड़ता है।

 

38.

जो व्यक्ति वक्त पर वक्त की कीमत समझ जाता है

वह समाज में लोगों द्वारा सम्मान पाता है।

 

39.

आप जो करते हैं उसका असर पूरी दुनिया पर होता है

और जो पूरी दुनिया करती है उसका असर आप पर होता है।

 

Sandeep maheshwari ke suvichar
Sandeep maheshwari ke suvichar

 

संदीप माहेश्वरी के सुविचार

 

40.

जब लक्ष्य ही बनाना है तो इस दुनिया का सबसे बड़ा लक्ष्य बनाओ

इतना बड़ा कि आज तक किसी ने वैसा सोचा ही ना हो

 

41.

अपने दिमाग को अगर जीतने की कोशिश करोगे तो हार ही मिलेगी

कोशिश करो कि तुम अपने सोचने की दिशा बदल डालो

 

42.

दुनिया में सबसे बुरा क्या हो सकता है

एक लक्ष्य हीन जीवन जीना

 

43.

इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि क्या आप सुनते हैं और क्या आप देखते हैं

इस बात से फर्क पड़ता है कि क्या आप मानते हैं

क्योंकि जो भी आप मानते हैं वह आज नहीं तो कल आप बन जाते हैं

44.

किसी दूसरे व्यक्ति को बदलने की कोशिश मत करो व्यर्थ है

अगर बदलना ही है तो खुद को बदलो

 

45.

हमारा जीवन एक क्रिकेट के खेल की तरह है

हम तब तक आउट नहीं हो सकते जब तक हम मैदान छोड़कर भाग नहीं जाते

 

46.

जानवरों और इंसानों में क्या फर्क है

इंसान सोच सकता है पर जानवर नहीं

 

47.

मोटिवेशन ( Motivation ) की एक हद होती है

पर इंस्पिरेशन ( Inspiration )की कोई हद नहीं होती

 

48.

अगर आप खुश रहना जानते हो तो आप कम संसाधनों में भी सुखी रह सकते हो

परंतु अगर आपको खुश रहना नहीं आता तो आप किसी भी स्थिति में दुखी रहोगे

चाहे आपको सोने के महल ही क्यों ना मिल जाए

 

49.

अगर आप कुछ छोटा सोचते हो और उसे पूरा कर लेते हो तो यह कोई बड़ी बात नहीं

 

Must-read articles

Motivational quotes by Swami Vivekanand

Sandeep maheshwari quotes in hindi

Hindi Inspirational quotes

Motivational hindi quotes

15 Great Hindi quotes on life for success

Hindi quotes full of motivation

Good night hindi quotes

Sanskrit quotes subhashita

Beti bachao beti padhao slogan

Best Safety slogan in hindi

Swachh Bharat Abhiyan slogans in hindi

I hope that these Hindi Suvichar must have been liked by you all, if yes, then share it with your friends. जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सुविचार पढ़ना बहुत आवश्यक होता है ताकि आपको जीवन में एक नई दिशा मिल सके. आशा है आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी अगर ऐसा है तो मैं आपसे यह कहना चाहूंगा कि इस लेख को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें. ताकि जब तक हमारी बात पहुंच सके और सब को कुछ अच्छे सुविचार पढ़ने को मिले. जिससे वह भी अपना जीवन तथा समाज को सुधार सकें.

Follow us here

Follow us on Facebook

Subscribe us on YouTube

Sharing is caring

24 thoughts on “Best Collection of Suvichar in hindi | सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में पढ़ें”

  1. Bahut badhiya. This post inspired me.
    The best which I liked here is –
    ” दुनिया का एक फरिश्ता जो सबसे जुदा है दिखता
    जब भी मेने मां को देखता , लगता खुदा को देखा। “

    Reply
    • जीवन में हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए भले ही कितनी भी मुश्किल क्यों ना आ जाए क्योंकि हमेशा हमारे सामने बहुत सारे रास्ते खुले रहते हैं. जो हमें ऐसे नहीं दिखते. उन्हें देखने के लिए हमें अपना नजरिया बदलना पड़ता है और अपने दिमाग को ठंडा रखना पड़ता है. यह सुविचार मेरे दिमाग में आया इसलिए मैंने लिख दिया.

      Reply
      • इनसे अच्छे सुविचार मैंने आज तक नहीं पढ़े, इन सभी सुविचार को मैं अपने दोस्तों तथा परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करूँगा

        Reply
      • वाह भाई साहब मजा आ गया पढ़कर
        आपने वाकई बहुत अच्छा काम किया है इतने अच्छे सुविचार का संग्रह बनाकर, अगर मेरे पास समय हुआ तो मैं भी आपके लिए कुछ लिखना चाहूंगा

        Reply
      • मुश्किलें ही जीने की राह दिखातीं हैं

        Reply
  2. आपने सचमुच सर्वश्रेष्ठ सुविचार का संग्रह किया है. मुझे यह लेख बहुत पसंद आया परंतु एक परेशानी है कि आपके लिखे सुविचार हम कॉपी नहीं कर पा रहे हैं.

    Reply
    • आपका कमेंट पढ़कर हमें खुशी हुई और यह जानकर अच्छा लगा कि आपको हमारा लिखा लेख पसंद आया.

      Reply
      • अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो आपको एक बात सदैव ध्यान रखनी होगी कि समय को कभी भी बर्बाद ना करें, हर वक्त कुछ ना कुछ करते रहे और कुछ नया सीखते रहे। तभी सफलता आपके कदम चूमेगी वरना आप जिंदगी भर अफसोस करते रह जाएंगे।
        आपको मेरा यह सुविचार कैसा लगा जरूर बताइएगा

        Reply
    • इतने अच्छे सुविचार को पढ़कर मेरा मन वाकई प्रेरणा से भर चुका है और अब मुझे लगता है कि मैं औरों को भी प्रेरित कर सकता हूं. मेरे पास भी कुछ सुविचार एवं अनमोल वचन है जिसे मैं लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं. कृपया मुझे बताएं कि मैं ऐसा कैसे कर सकता हूं और किस प्रकार लोग मेरा लिखा हुआ भी पढ़ सकते हैं.

      Reply
  3. Excellent suvichar in Hindi for people who are demotivated in life. Each and every quote is filled with motivation and inspiration

    Reply
    • Thank you so much for telling us your views in detail. We are happy that our content is loved by readers like you.

      Reply
      • आपका बहुत-बहुत तह दिल से शुक्रिया जो आपने अच्छे सुविचार डाले हमने पूरा सुविचार बड़ा बहुत अच्छा लगा

        Reply
    • अतुल्य सुविचार. वाकई मुझे इन सभी सुविचार को पढ़कर बहुत ऊर्जा महसूस हो रही है और ऐसा लग रहा है कि जीवन में कुछ किया जा सकता है जो औरों की सोच से विपरीत हो.

      Reply
  4. बहुत अच्छे सुविचार है. इन्हें बढ़कर मेरा दिन बहुत अच्छा हो गया.

    Reply
  5. Bahut sundar suvichar hai mai ache se padekar bahut Khushi ujager kiye dhanyawad surya nath Singh Chandel rajput

    Reply
  6. इतने बेहतरीन सुविचार पढ़कर दिल खुश हो गया बहुत साथ ही साथ बहुत ज्यादा प्रेरणा भी मिली. अब मुझे लगता है कि मैं जीवन में कुछ अच्छा कर सकता हूं और मेरे अंदर सभी प्रकार की शक्तियां मौजूद है.

    Reply
  7. एक सच्चा लीडर वही होता है जो सब के बारे में सोचता है और अपने साथ चल रहे सभी लोगों को आगे बढ़ाने का प्रयास करता है. मुझे आपके द्वारा लिखे गए सभी सुविचार बहुत अच्छे लगे और अब मैं आपकी तरह ही लिखना चाहता हूं.

    Reply
  8. जिंदगी ऐसी जीनी चाहिए की आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिले और वह भी अच्छे मार्ग पर चलकर इस दुनिया का भला करें .

    Reply
  9. ये सभी बहुत ही अच्छे सुविचार हैं और इनका एक एक शब्द जीवन को बदलने की ताकत रखता है
    इनको शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

    Reply
  10. इससे अच्छा सुविचार का संग्रह मैंने आज तक नहीं देखा है. इसमें सभी महान व्यक्तियों के सुविचार उपलब्ध हैं जो कि बहुत अच्छी बात है. इससे हमें एक ही जगह पर सभी प्रेरणादायक हिंदी कोट्स, सुविचार, और अनमोल वचन पढ़ने को मिल जाया करेंगे.

    Reply

Leave a Comment