Swami Vivekananda believed in Yoga and many other things which makes him powerful. We will tell you Swami Vivekananda Quotes and Thoughts in Hindi.
स्वामी विवेकानंद भारतीय युवा के प्रेरणा स्रोत है। आज प्रत्येक युवा स्वामी जी से सीखना चाहता है , उनके बताए हुए मार्गों को आत्मसात करना चाहता है।
ऐसा महान व्यक्ति भारत में आज तक नहीं हुआ जिन्होंने शिक्षा के साथ शरीर पर ध्यान देने की बात कही हो। स्वामी जी के विचारों को जितनी प्रसिद्धि वर्तमान समय में हासिल है , उतना अन्यत्र किसी और व्यक्ति का नहीं।
स्वामी जी की आध्यात्मिक , नीतिगत और चारित्रिक बातें दुर्लभ है। उन्होंने स्वयं के अनुभव से उन बातों को कहा जो आज अनमोल वचन , सुविचार के रूप में लोग अक्षर से अनुपालन करते हैं।
Best Swami Vivekananda Quotes – स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार
1.

एक अच्छे चरित्र का निर्माण ,
हजारों ठोकरें खाने के बाद ही होता है। ।
चरित्र से बड़ा कोई धन नहीं है। इसका संचय तथा निर्माण वह व्यक्ति कर सकता है जिसे अपने मन तथा इंद्रियों पर नियंत्रण करना आता हो। अच्छा चरित्र उस व्यक्ति के पास होता है , जिसने वास्तव में संघर्ष किया हो। सच्चा संघर्ष कभी भी बुरे चरित्र को नहीं अपनाता।
2.
क्या तुम यह अनुभव नहीं करते कि ,
दूसरों के ऊपर निर्भर रहना बुद्धिमानी नहीं है।
दृढ़ता पूर्वक खड़ा होकर कार्य करना चाहिए ,
धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा। ।
स्वामी जी का स्पष्ट मानना था कि , दूसरों के ऊपर आश्रित रहना बुद्धिमानी नहीं है। स्वयं को कमजोर मानकर किसी दूसरे पर निर्भर रहना जीवन को धिक्कार होता है। कार्य करने के लिए स्वयं आगे आना होता है। किसी भी कार्य की सफलता उसके दृढ़ निश्चय होने पर निर्भर करती है। सफलता – असफलता कार्य के दो पहलू हैं कोई एक तो अवश्य ही प्राप्त होगा।
Swami Vivekananda Quotes in Hindi for Youth
3.
उठो और तब तक मत रुको ,
जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए। ।
स्वामी जी थक कर बैठ गए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहते हैं – उठो और संघर्ष करने के लिए तैयार हो। तबतक तुम विश्राम मत करो , जब तक तुम्हें लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए। लक्ष्य की प्राप्ति करनी है तो , समय बर्बाद करना , आराम करना छोड़ दो।
4.

अपनी अंतरात्मा को छोड़कर
किसी के आगे मस्तक मत झुकाओ
ईश्वर तुम्हारे अंदर ही विद्यमान है
इसका अनुभव करो। ।
व्यक्ति को किसी अन्य के समक्ष अपने मस्तक को नहीं झुकाना चाहिए। व्यक्ति स्वयं ईश्वर का अंग है , दूसरे की पूजा करने से अच्छा स्वयं की पूजा करना है। स्वयं को जो व्यक्ति पहचान गया , वह फिर किसी दूसरे के समक्ष मस्तक नहीं झुकाता।
5.
जिस व्यक्ति के साथ श्रेष्ठ विचार रहते हैं ,
फिर वह व्यक्ति कभी अकेला नहीं होता। ।
ज्ञानी और चरित्रवान व्यक्ति को सदैव लोग आदर से पूजते हैं। ऐसे व्यक्तियों का सम्मान करते हुए , उनसे शिक्षा ग्रहण करते हैं। दुराचारी और गलत आचरण वाला व्यक्ति कभी भी समाजिक नहीं हो सकता। वह सदैव समाज के बाहर रह कर अपना जीवन जीता है। ज्ञानी व्यक्ति स्वयं कभी अकेला नहीं पाता।
Swami Vivekananda Quotes for Students
6

जैसा तुम सोचोगे , वैसे ही बन जाओगे
खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल ,
सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे। ।
पुराने समय से यह बात चली आ रही है व्यक्ति जैसा सोचता है वह वैसा ही बन जाता है। एक बलशाली इसलिए बलशाली नहीं होता , कि उसकी शारीरिक शक्ति मजबूत है। बल्कि वह इसलिए बलशाली होता है , क्योंकि वह मन से कमजोर नहीं होता। स्वयं को निर्बल समझने वाले निर्बल , बन जाते हैं और सक्षम मानने वाले स्वयं सक्षम हो जाते हैं।
7
दिल और दिमाग के टकराव में
सदैव दिल की सुनो। ।
दिमाग मन का प्रतिनिधित्व करता है। मन जैसा कहता है दिमाग वैसा ही आचरण करता है , व्यवहार करता है। दिल का संबंध सच्चे विचारों से होता है , ईश्वर का वास यही होता है। दिल की आवाज ईश्वर की आवाज मानी जाती है। जब कभी दिल और दिमाग के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो , सदैव दिल की बातों को सुनना चाहिए।
8
कभी कमजोर मत पड़ो ,
आप अपने आपको शक्तिशाली बनाओ
आपके भीतर अनंत शक्ति है। ।
यह प्रमाणिक है , व्यक्ति के भीतर संसार की समस्त शक्तियां विद्यमान होती है। व्यक्ति समय के साथ-साथ अपनी शक्तियों को पहचानता है। इसलिए व्यक्ति को कभी भी कमजोर नहीं पडना चाहिए। अपने भीतर निहित शक्तियों को पहचान कर समस्या से निदान ढूंढना चाहिए।
9
अंधविश्वास मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है ,
लेकिन धर्मांधता उससे भी बुरा है। ।
अंधविश्वास व्यक्ति को पतन के मार्ग पर ले जाता है। जहां व्यक्ति अंधविश्वास का मार्ग अपनाता है , वह स्वयं का विवेक खो बैठता है। वह व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु है। जो व्यक्ति धर्म के प्रति लापरवाह रहता है , उसे धर्म दिखाई नहीं देता। वह स्वयं सबसे बड़ा शत्रु होता है।
Swami Vivekananda Quotes in Hindi on Success
10
विश्व में अधिकांश लोग इसलिए असफल हो जाते हैं
क्योंकि उनमें समय पर
साहस का संचार नहीं होता , वह भयभीत हो उठते हैं। ।
स्वामी जी के अनुसार असफलता का विश्व भर में एक ही कारण है , लोग समय पर निर्णय नहीं ले पाते। जो व्यक्ति समय पर निर्णय नहीं ले पाता वह सदैव असफल रहता है। ऐसे व्यक्तियों में सच बोलने और व्यक्त करने का साहस नहीं होता।
11
पवित्रता , धैर्य और दृढ़ता
यह तीनों सफलता के लिए आवश्यक है ,
और सबसे ऊपर प्यार है। ।
सफलता मेहनत और लग्न से प्राप्त होती है। सफलता उसी व्यक्ति को प्राप्त होगी जो स्वयं – मन की पवित्रता , धैर्य और दृढ़ निश्चयी हो। सफलता की प्राप्ति प्रत्येक व्यक्ति के लिए सुलभ नहीं होती। इसके पीछे प्यार का अहम योगदान होता है। यह प्रेम कार्य के प्रति हो या आपके प्रति।
Swami Vivekananda Quotes on love
12
प्यार वह चीज है
जो बचपन में मुफ्त मिलता है
जवानी ने कमाना पड़ता है
बुढ़ापे में मांगना पड़ता है। ।
प्यार संसार का बहुमूल्य चीज होता है , बचपन में जो मुफ्त में मिलता है। उस प्यार को पाने के लिए जवानी में मेहनत करना पड़ता है। बुढ़ापे की स्थिति में यही प्यार मांगना पड़ता है। वह लोग बेहद खुशनसीब होते हैं , जिन्हें बुढ़ापे में प्यार नसीब होता है।
13
जीवन में सफलता के लिए
हमेशा हमें अपने लक्ष्य पर
ध्यान केंद्रित करना जरूरी है। ।
जीवन में जिस व्यक्ति को सफलता प्राप्त करना है , उसे अपने लक्ष्य पर ही ध्यान रखना चाहिए। ध्यान केंद्रित लक्ष्य निश्चित रूप से प्राप्त होते हैं उससे लापरवाही करने वाले सदैव पछताते हैं।
14
एक समय में एक काम करो ,
और इसे करते समय
अपनी पूरी आत्मा को इसमें
शामिल करने के लिए सभी को छोड़ दो। ।
कहा जाता है एक वक्त में एक काम को पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए। जो व्यक्ति इस नीति को अपनाता है , वह सदैव ध्यान केंद्रित कार्य करता है। जो व्यक्ति एक समय अनेकों काम पर ध्यान रखता है , वह लापरवाही का शिकार होता है। कार्य की असफलता इस पर निर्भर करती है कि , वह एक समय में कितने कार्य पर ध्यान देता है। क्या वह पूरी निष्ठा और लगन के साथ , कार्य कर रहा है यह भी महत्व रखता है।
स्वामी विवेकानंद जी के सच्चे सुविचार
15
संघर्ष जितना बड़ा होगा
जीत उतनी ही शानदार। ।
किसी जीत को हासिल करने के लिए , उसके पीछे लगा संघर्ष जितना बड़ा होगा , जीत भी उतनी बड़ी होगी। छोटे से छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिए संघर्ष बड़ा करना चाहिए।
16
जीवन में जब तक जीना है
तब तक सीखना है
अनुभव ही जीवन का
सर्वोत्तम शिक्षक है। ।
कहा जाता है अनुभव शिक्षा का सर्वोत्तम शिक्षक है। व्यक्ति जो स्वयं के अनुभव से सीख जाता है , वह दूसरों के सिखाएं कहां सीखता। जीवन में अपने अनुभवों को , स्वयं का शिक्षक मान उससे ज्ञान अर्जन करना चाहिए।
17
धन का प्रयोग अगर , अच्छाई के लिए ना हुआ
तो यह धन बुराई की जड़ बन जाता है। ।
धन को धर्म के लिए व्यय करना चाहिए। संचित धन तथा समाज के लिए जो काम ना आ सके ऐसा धन सदैव व्यर्थ है। धर्मार्थ हेतु किया गया व्यय धन का सदुपयोग होता है , अन्यथा बुराइयां जड़ जमा लेती है। इसलिए कहा जाता है धन को एकत्र करने से बचना चाहिए , यह लोभ को जन्म देता है।
18
जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं
पर जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी है। ।
जीवन में रिश्ते रखना काफी अहम होता है , किंतु ऐसे रिश्ते हो जो जीवंत हो। ढेर सारे और मौकापरस्त रिश्ते रखने से क्या लाभ ? इससे बढ़िया रिश्तो का ना होना है। रिश्ते रखिए किंतु वह जो आपको समझते हैं , जिनको आप समझते हैं।
Swami Vivekananda Quotes on education
19
आधुनिक भौतिक विज्ञान , उन्हीं निष्कर्षों पर पहुंचती है
जिन पर भारतीय वेदांत , युगों पहले पहुंच चुका है। ।
स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति के प्रबल समर्थक है , इसका प्रमाण उन्होंने अमेरिका के ऐतिहासिक भाषण में दिया था। वह सदैव भारतीय वेद – वेदातों को , देश-विदेश की संस्कृति आदि से अधिक प्रमाणिक मानते हैं। वेद-वेदांत जिसको पूर्व में सिद्ध कर चुके हैं , आधुनिक विज्ञान उन्हीं की खोज कर रहा है।
20
किसी मकसद के लिए खड़े हो तो एक पेड़ की तरह
गिरो तो एक बीज की तरह ,
ताकि दोबारा उगकर
उसी मकसद के लिए फिर से जंग कर सको। ।
स्वामी जी का स्पष्ट मानना था , जिस मकसद के लिए तुम संघर्ष कर रहे हो , उसके लिए सदैव अडिग रहो। अगर उस सफलता को प्राप्त नहीं कर सके। फिर भी उसके ज्ञान तुम्हें उस मकसद की प्राप्ति के लिए कार्य करेंगे। इसके माध्यम से यह संदेश दिया गया है , किसी भी मकसद की प्राप्ति के लिए संघर्ष करना आवश्यक है। हजारों असफलता के पीछे एक सफलता अवश्य मिलती है।
यह भी पढ़ें
Sandeep Maheshwari quotes in Hindi
Hindi Inspirational quotes for everyone
Motivational Hindi quotes for students to get success
15 Great Hindi quotes on life for success
Hindi quotes full of motivation for fast success in life
Good night Hindi quotes for any purpose
Sanskrit quotes subhashita with Hindi meaning
35 Best Motivational Quotes in Hindi
Follow us here
Excellent post mindblowing inspiring performance, keep it up
Bahut hi badhiya jankari aapne hum sabhi ke sath share kiya hai. aise hi useful informations ke bare me likhte rahiye. thanks share krne ke liye
बहुत बढ़िया पोस्ट है पढ़कर बहुत अच्छा लगा और सभी के सभी सुविचार बहुत ही प्रेरणादायक और नई उर्जा प्रदान करने वाले हैं
Swami Vivekanand Ji ke vichar kisi bhi vyakti ke jivan me adbhut parivartan la sakte hai. Swami Vivekanand ji ke vicharo par chalkar koi bhi vyakti apne sapno ko pura kar sakta hai aur duniya me jo chahe vo hasil kar sakta hai