Thoughts in hindi with images – Motivational hindi quotes

Today we will read the most popular thoughts in Hindi with images. These thoughts will help you in getting success in life.

These Motivational and inspirational thoughts in hindi will motivate you for sure. This collection consists of famous personalities quotes and sayings.

विचार मानव को श्रेष्ठ बनाने की सहायक विधि है जिस व्यक्ति के विचार सुंदर होते हैं वह व्यक्ति श्रेष्ठ स्वयं ही बन जाता है। श्रेष्ठ व्यक्तियों के विचार भी श्रेष्ठ होते हैं जिन्हें समाज अपने जीवन में अपनाना चाहता है उनके विचारों उनके स्वभाव से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को भी एक लक्ष्य की ओर मोड़ना चाहता है।

व्यक्ति के विचार और स्वभाव ही उनके महानता की सीढ़ी होती है। कोई भी व्यक्ति तभी सफल और महान हो सकता है जब उसके विचार श्रेष्ठ हो।

आज हम श्रेष्ठ विचारों का संकलन इस लेख के माध्यम से कर रहे हैं। आशा करते हैं इन विचारों के संकलन से आपके जीवन में अभूतपूर्व बदलाव आ सके। इस लेख की सार्थकता तभी सिद्ध हो सकती है जब यह आपके अथवा समाज के हित के लिए बन पाए –

 

Thoughts in Hindi – Famous Quotes and Sayings

 

” बड़ी सफलता चाहते हो , तो भावनाओं में उलझना छोड़ दो। “

 

”  व्यक्ति जितना छोटा होता है , उसका घमंड उतना ही बड़ा। “

 

” बिना संघर्ष किए जिन्हें सब कुछ मिल जाता है

अहंकार का भंडार उन्हीं के पास होता है। “

 

” पैसों के साथ-साथ दुआ भी कमाइए

हर जगह पैसा काम नहीं आता। “

 

” बुजुर्ग वटवृक्ष की भांति होते हैं ,

गमले में लगे पौधे के समान नहीं

जो छाया भी न दे सके। “

 

” हिम्मत ऐसी होनी चाहिए की हालात भी हार मान ले। “

 

” उड़ना अच्छी बात है उड़ने में कोई बुराई नहीं

पर इतना दूर भी ना उड़ जाओ कि अपने मिले नहीं। “

 

” हारा हुआ व्यक्ति भी एक मुस्कान से

जीते हुए व्यक्ति को भी जीत सकता है। “

 

” सब कुछ हार कर भी जो मुस्कुराने की क्षमता रखता है

उससे बढ़कर श्रेष्ठ योद्धा कोई हो नहीं सकता। “

 

” आपके करीबी आपसे तभी जुड़ते हैं

जब उनकी आकांक्षाएं आपसे जुड़ती है। “

 

” मां की उपेक्षा करके कोई सफलता प्राप्त नहीं कर सकता। “

 

” जब खोने का सभी मार्ग बंद होता है

तभी पाने के अनेकों मार्ग खुलते हैं। “

 

” बुरे समय में ही अच्छे समय के ज्ञान मिलते हैं। “

 

Thoughts in Hindi for success

 

” जीवन तो बस एक संघर्ष है

कर्म किया जिसने उसी का उत्कर्ष है। “

 

” हाथों की लकीरों में सफलता की निशानी कभी मत ढूंढना

सफलता जीवन में अगर पानी है तो कभी चुप मत बैठना। “

 

” सच्चे इंसानों को अक्सर सफाई देते देखा होगा। “

 

 

” बड़ा आदमी सब बन सकते हैं , किंतु सच्चा कोई एक। “

 

 

” बुराई वे लोग ही करते हैं , जो उस कार्य को नहीं कर सकते। “

 

” दौलत तो विरासत में पा सकते हो

पहचान बनाने के लिए तो एड़ियां घिसनई हीं पड़ेगी। “

 

” सफलता पानी है तो स्वयं पर विश्वास करना ही पड़ेगा। “

 

” जिसने खुद से खुश रहना सीख लिया , उसने सफलता का मार्ग ढूंढ लिया। “

 

” हर रिश्ते से बड़ा है आत्मसम्मान , जहां सम्मान नहीं वहां से तत्काल दूर हो जाइये। “

 

” सत्य को जानते – पहचानते हुए भी

उस पर विश्वास न करना मूर्खता की निशानी है। “

 

Motivational Hindi quotes and thoughts

 

” वह प्रेम जो आपके पहचान को

नष्ट कर दे वह प्रेम नहीं षड्यंत्र है। “

 

” व्यक्ति का अहंकार , कभी सत्य को स्वीकार करने नहीं देता। “

 

” जो व्यक्ति तुमसे मीठी बातें करता हो ,

दूसरों की कमियों को बताता हो

वैसे व्यक्ति से सदैव सतर्क रहें। “

 

” जब आप सफलता प्राप्त कर रहे होंगे

दूसरों की अपेक्षाओं की पूर्ति नहीं हो रही होगी

तब वह लोग आपको पागल और घमंडी बता रहे होंगे। “

 

” जिस शिक्षा में बुजुर्गों का सम्मान करना ना हो ,

वैसी शिक्षा व्यक्ति के नाश का कारण बनती है। “

Read more interesting articles

Quotes by Swami Vivekanand in hindi

Sandeep Maheshwari quotes

Hindi Inspirational quotes

Hindi quotes for students

15 Great Hindi quotes on life for success

Hindi quotes full of motivation for fast success in life

Good night hindi quotes for many purpose

Sanskrit quotes subhashita with hindi meaning

Best Suvichar in hindi

Best Anmol vachan in Hindi

Follow us here

Follow us on Facebook

Subscribe us on YouTube

Sharing is caring

2 thoughts on “Thoughts in hindi with images – Motivational hindi quotes”

  1. हिंदी भाषा के लिए आपका योगदान सराहनीय है मुझे यह लेख अति प्रेरणादायक लगे

    Reply
  2. बहुत अच्छे सुविचार है. जिंदगी में सफलता पाने के लिए प्रेरणा का स्रोत होना बहुत आवश्यक होता है. और मुझे खुशी है कि आप जैसे लोग इस प्रकार का लेख लिखकर हम जैसे लोगों का हौसला बढ़ाते हैं.

    Reply

Leave a Comment