Famous Yogi Adityanath Quotes in Hindi with images. Here you will read Yogi Adityanath Suvichar, status, messages, Anmol vachan, and statements.
प्रस्तुत लेख ओजस्वी प्रतिभावान महाराज योगी आदित्यनाथ को समर्पित है। इस लेख में आप उनके विचारों का संकलन प्राप्त कर सकेंगे। उनके आदर्श तथा जीवन जीने की शुद्ध भावनाओं को भी बारीकी से अध्ययन कर सकें।
यह लेख योगी आदित्यनाथ जी के सुविचार , अनमोल वचन का संपूर्ण संकलन करने का प्रयत्न स्वरूप है।
योगी आदित्यनाथ
वर्तमान समय में योगी आदित्यनाथ भारत में नरेंद्र मोदी के बाद सबसे लोकप्रिय नेता है। वह आजीवन सन्यासी है , गोरखपुर से लंबे समय तक सांसद रहे हैं और वहीं से उन्होंने मुख्यमंत्री का अहम पद भी प्राप्त किया।
योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ संप्रदाय को मानने वाले सन्यासी हैं। वह गोरखनाथ मठ के मुख्य महंत भी हैं। योगी जी अपने क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या को सुनते हैं और उसका निवारण करने का प्रयत्न करते हैं। यह कार्य उन्होंने सांसद पद पर ना रहते हुए भी काफी लंबे समय से किया है।
उनको मानने वाले कोई एक धर्म के नहीं बल्कि सभी धर्म के लोग हैं। उनके विचारों का आदर करते हैं और उन्हें एक यशस्वी महंत , साधक और नेता के रूप में देखते हैं।
योगी आदित्यनाथ के सुविचार हिंदी में – Yogi Adityanath Quotes
1
सभी को गौरवपूर्ण जीवन जीने का अधिकार है
वह अपने जीवन को अपनी
इच्छाओं के अनुरूप जीने के लिए स्वतंत्र है। ।
2
मैं अपनी संस्कृति को
ठीक प्रकार से पालन करूं
यह मेरा दायित्व है। ।
3
कोई मुझे किसी दूसरे धर्म-संप्रदाय-पंथ
आदि का पालन करने के लिए
विवश नहीं कर सकता
यह मेरा मौलिक अधिकार है
संविधान मेरे अधिकारों का संरक्षण करता है। ।
4
धर्म का चोला पहनकर
कोई अधर्म का कृत्य करेगा
वह चयनित किए जाएंगे
उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ।
5
जो जैसा कर्म करेगा
उसको वैसा दंड मिलेगा
अपराधी अपराध करेगा , तो
वह अपना दंड अवश्य भुगतेगा। ।
6
कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं
हम उस संस्कृति को पूजने वाले हैं
जहां एक हाथ में माला तो
दूसरे हाथ में भाला भी रखते हैं। ।
7
राष्ट्र की प्रगति के लिए प्रत्येक की
भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए
राष्ट्र सबका है
इसमें योगदान सभी को करना चाहिए। ।
8
जिन आक्रांताओं ने हमारी संस्कृति को
तहस-नहस किया हमारी
बहन -बेटियों के साथ बुरा कृत्य किया
आज उनका महिमामंडन कर
उनको हीरो मानने वाले
समझ लें यह और अधिक नहीं चलेगा। ।
9
विदेशी लुटेरों और आक्रांताओं के नाम पर
स्थल-इमारत-सड़क का नाम रख कर
क्या शासन हमारी
सहनशीलता की परीक्षा लेना चाहता है। ।
10
मैं किस संस्कृति को मानू , कैसे वस्त्र पहनू
यह पूर्णतः मेरे विचारों पर निर्भर करता है
कोई मुझे अन्यथा विवश नहीं कर सकता। ।
Best Yogi Adityanath Quotes
11
भारत की भूमि महान ऋषियों तपस्वियों और योद्धाओं की है
कोई भी उनके विचारों उनके आदर्शों को बदलने की
चेष्टा करेगा यह समाज उसको कभी स्वीकार नहीं करेगा। ।
12
जो लोग सन्यासी बता कर शासन व्यवस्था से
मुझे दूर रहने की सलाह देते हैं
उन्हें पौराणिक ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए
पहले भी राजतंत्र में ऋषि मुनि और
महर्षियों का हस्तक्षेप रहा करता था। ।
13
मैं संस्कृति और साहित्य का विरोध
नहीं करता
मेरा विरोध आतंकवाद के लिए है। ।
14
एक योगी अपने मन के भीतर
किसी प्रकार की व्यक्तिगत
इच्छाशक्ति नहीं रखता
वह सदैव समाज के लिए सोचता है। ।
15
सन्यासी होने का यह अभिप्राय कतई नहीं है
कि वह समाज के लिए कुछ ना करें
बल्कि उसका कर्तव्य और बढ़ जाता है
कि वह समाज का अनिष्ट करने वाले
दुष्टों को उनके ठीक स्थान पर पहुंचाए। ।
16
कानून से उस व्यक्ति को नहीं डरना चाहिए
जो कानून का पालन करता है
डरना उनको चाहिए
जो कानून का पालन नहीं करता है। ।
17
मैं एक सन्यासी हूं
एक सच्चा सन्यासी ही
सच बोलने का साहस कर सकता है। ।
18
पुरानी परिपाटी को बदलने का अवसर आ गया है
अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
न्याय के लिए हम मिलकर संघर्ष करेंगे। ।
19
हिंदू हूं इसलिए शेर पालने की आदत है
सन्यासी हूं सच बोलने का अभ्यास है। ।
20
एक सन्यासी का सर्वप्रथम कर्तव्य है
समाज को सभ्य और शिक्षित बनाए
तदोपरांत दुष्टों को सजा दे
मैं वही कर रहा हूं। ।
Famous Yogi Adityanath Quotes in Hindi
21
माता-बहनों को भी स्वाभिमान के साथ
जीने का अधिकार है
उनको उचित वातावरण मिले
इसके लिए मैं कृत संकल्प हूं। ।
22
जो लोग वास्तविक पहचान को छुपाकर
भोली भाली माता-बहनों के साथ
छल कर रहे हैं
वह बर्दाश्त योग्य नहीं है
या तो वह सुधर जाएं या हम सुधार देंगे। ।
23
अगर किसी व्यक्ति को हज के लिए
सरकार व्यवस्था करती है तो
दूसरे व्यक्ति के लिए भी
अमरनाथ , मानसरोवर जैसे
तीर्थ स्थानों की व्यवस्था करनी चाहिए। ।
24
धार्मिक स्थलों के पास मांस का
व्यापार होता है तो उसे
प्रतिबंधित किया जाना चाहिए
यह धार्मिक भावनाओं का संरक्षण है। ।
25
सभी की संस्कृति का अपना महत्व है
उसे मानना चाहिए किंतु
कुर्बानी के नाम पर जो खुलेआम
रक्तपात किया जाता है
यह धर्म के नाम पर
स्वीकार नहीं किया जाएगा। ।
26
जो व्यक्ति जिस भाषा में समझता है
उस भाषा में हमें
जवाब देना अच्छे से आता है। ।
27
जिन्हें मांस खाना अच्छा लगता है
वह अपनी व्यवस्था स्वयं कर ले
मांस के नाम पर गौ हत्या करना बंद करें। ।
28
प्रदेश की बंजर भूमि से भी
धन निकाला जा सकता है
प्रदेश में स्थापित होने वाली
कंपनियों को बंजर भूमि पर स्थापित करें। ।
29
जब तक प्रदेश की जनता यह सुनिश्चित नहीं करती
कि उसे प्रदेश में मजबूत शासन व्यवस्था की आवश्यकता है
तब तक प्रदेश की शासन व्यवस्था मजबूत नहीं हो सकती। ।
30
जो मासूमों पर गोलियां चलाते हैं
वह अब सावधान रहें
सरकार बदल चुकी है
अपना व्यापार बंद कर ले
अन्यथा ठोक दिए जाएंगे। ।
Yogi Adityanath Famous Quotes
31
हमारा संविधान मानव की रक्षा के लिए है दानव के लिए नहीं। ।
32
पीढ़ियों से शासन व्यवस्था को अपने बापदादाओं की
संपत्ति समझने वाले या तो सुधर जाएं या परदेस छोड़ दें
कानून अब मजबूत हाथों में है अपना कार्य मजबूती से करेगी। ।
33
मैं एक सन्यासी हूं मुझे सत्ता से क्या लाभ
मुझे प्रदेश की जनता ने प्रदेश में व्याप्त
बुराइयों से बचाने के लिए
सत्ता की बागडोर मेरे हाथों में सौंपी है
मैं प्रदेश के प्रति वचनबद्ध हूं। ।
34
जिस प्रकार मक्का मदीना और वेटिकन सिटी में
मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता
उसी प्रकार अयोध्या में किसी मस्जिद का
निर्माण नहीं हो सकता यह हिंदू आस्था का केंद्र है। ।
35
जब मैंने सन्यास धारण किया
अपने घर परिवार को त्याग दिया था
और मुक्त कंठ से पूरे विश्व को
अपना परिवार स्वीकार किया था। ।
36
उत्तर प्रदेश धर्म और आस्था का बड़ा केंद्र रहा है
हम इस को पुनः स्थापित करने का प्रयत्न करेंगे। ।
37
एक समुदाय को सरकार
अथाह धन उपलब्ध करा कर
धार्मिक पर्यटन कराती है
दूसरे समुदाय के साथ भेदभाव
यह स्वीकार्य नहीं होगा ।
Yogi Adityanath Quotes for status
38
धर्म के नाम पर उत्पात करने वालों को
चिन्हित कर उन्हें कठोर दंड दिया जाएगा
जो लोग धर्म के नाम पर उन्मात
तथा गलत आचरण करते हैं
अब उन्हें सुधर जाना चाहिए। ।
39
जो कुछ भी गलत है , उससे मिलकर दूर करना चाहिए
इसके लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की आवश्यकता है। ।
40
प्रदेश में पहले हर दो दिन बाद दंगे देखने को मिलते थे
यह दंगे राजनीतिक विफलता तथा
दंगाइयों को संरक्षण का फल था। ।
41
उत्तर प्रदेश में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है
इसे पहचान कर उस पर कार्य करने की आवश्यकता है
प्रदेश की सरकार इसी दिशा में कार्य कर रही है। ।
42
राम कोई व्यक्ति धर्म या संस्कृति नहीं
बल्कि यह एक जीवन जीने की शैली है। ।
43
जब हम रामराज्य की कल्पना करते हैं
तो एक आदर्श समाज , भय मुक्त जीवन
सुखी संपन्न प्रदेश की संकल्पना
उभर कर आती है
आज हम राम राज्य के लिए कार्य कर रहे हैं। ।
यह भी पढ़ें
लाल बहादुर शास्त्री के सुविचार
स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार
Hindi Inspirational quotes for everyone
Motivational Hindi quotes for students to get success
15 Great Hindi quotes on life for success
Hindi quotes full of motivation for fast success in life
Good night Hindi quotes for any purpose
Sanskrit quotes subhashita with Hindi meaning
35 Best Motivational Quotes in Hindi
101 Best Good morning quotes in Hindi with images
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
Yogi adityanath is one of my favorite politicians who bold enough to take action. Thank you for writing this post