In this post, we will tell you what is holi? How and when we celebrate holi? Holi wishes in hindi for year 2020.
Holi wishes in hindi – Quotes and info 2020
आइए पहले होली के बारे में कुछ जान लेते हैं |
होली – कब मानते है? holi kab manate hain
बसंत ऋतु में होली मनाते है. यह पर्व पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के पूर्णिमा को मनाया जाता है. हिंदी कैलेंडर के अनुसार चैत का पहला दिन साल का पहला दिन होता है. नये साल के आगमन में एक-दुसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाई देते है. और उत्सव मानते है. यह पर्व मार्च में आता है |
When is holi in 2020
Holi kab hai –
20 march 2019
9 March 2020
Khesari lal yadav song on holi in hindi bhojpuri song 2020
Hindi bhojpuri song for holi in hindi 2020 listen below.
होली की कहानी – Holi ki kahani
होली के पर्व की अनेक कहानिया है. इनमे से सबसे प्रसिद्ध कहानी है Story of holi in hindi –
प्राचीन काल में हिरण्यकशिपू नाम का एक बलशाली असूर था. अपने बल के दर्प में वह अपने आप की ही भगवान् मानने लगा था. उसने अपने राज्य में भगवान् का नाम लेने पर ही पाबन्दी लगा दी. हिरण्यकशिपू का पुत्र प्रह्लाद ईश्वर का भक्त था. प्रह्लाद की ईश्वर भक्ति से क्रुद्ध होकर हिरण्यकशिपू ने उसे अनेक कठोर सजा दिया. उसे पहाड़ से फेका गया, समुंद्र में फेका गया. परन्तु उसने ईश्वर की भक्ति का मार्ग न छोड़ा. हिरण्यकशिपू की एक बहन थी होलिका. उसे यह वरदान प्याप्त था की वह आग में भस्म नहीं हो सकती है. हिरण्यकशिपू ने आदेश दिया की होलिका प्रह्लाद को गोद में लेकर आग में बैठे. आग में बैठने पर होलिका ही जल गई और प्रहलद बच गया. ईश्वर भक्त प्रहलद की याद में इस दिन होली जलाई जाती है. जिसे ‘असत्य पर सत्य का विजय कहते है’|
होली – कौन और कहाँ-कहाँ मनाते है –
इस पर्व को हिन्दू भारतीय , प्रवासी भारतीय, नेपाली और भी देश में जहाँ भारतीय रहते है. प्रमुख रूप से यह भारत और नेपाल में ही मनाया जाता है. इसे हमलोग ‘रंगों का त्यौहार भी कहते है. होली को दो दिन मनाया जाता है. पहला दिन फाल्गुन के पूर्णिमा के दिन होता है. इस दिन होलिका दहन होता है. दूसरा दिन चैत का पहला दिन होता है. इस दिन एक-दुसरे को रंग-गुलाल लगते है. इसे कही-कही धुरन्दी, धुरखेल और धुलिबंदन कहा जाता है.
होली के दिन ढोल बजा कर होली के गीत गया जाता है. होली के दिन लोग पुरानी कटुता भुलाकर एक दुसरे को गुलाल लगते है और फिर से दोस्त बन जाते है. दोपहर तक एक-दुसरे को रंग लगते है और गाने बजाते है. उसके बाद अपने घर जाकर स्नान करते है. फिर शाम को नए-नए कपडे पहन कर एक-दुसरे के घर जाते है गले मिलते है और मिठाइयाँ खिलाते है.
फाल्गुन मास में होने से इसे फाल्गुनी भी कहते है. होली का त्यौहार बंसंत पंचमी से ही शुरू हो जाता है. बसंत पंचमी को ही पहली बार गुलाल उड़ाया जाता है. इसी दिन से फाग का भी गाना शुरू हो जाता है.
Essay on Holi festival in Hindi
- होली रंगो का त्यौहार है । इस दिन हमे सभी भेद भाव भूलकर एक दुसरो को रंग लगाना चाहिए | होली खेलने का एक ही अर्थ है |
- भाईचारे का सम्बन्ध और मजबूत करना | और एक दूसरे को मुसीबत के वक़्त साथ देने का वादा |
- इस होली सब पुराने राग द्वेष भूल जाओ और अपने सभी रिश्तेदारों के साथ जम कर होली खेलो |
- होली एक सन्देश लेकर आती है | शान्ति और भाईचारे का सन्देश |
- होली में जब हम एक दूसरे को रंग लगते हैं | साथ ही साथ हम उनके किये हुए बचकानी हरकतों को माफ़ कर देते हैं |
- होली में प्रेम बांटना ही होली खेलने का असली मतलब है |
Holi wishes in hindi songs and video
Listen below the holi song.
https://www.youtube.com/watch?v=wqoQShUhnjg
Holi wishes in hindi for 2020
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार.
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार…!
खुशियों से हो ना कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो “HAPPY-Holi” कहने के लिए,
होली का इंतज़ार नहीं करते!
आप हमारे दिल में रहते हैं,
तभी तो हम आपकी इतनी कदर करते हैं
कोई हमसे पहले ना विश करदे आपको
इसीलिए हम 3 दिन पहले ही होली विश करते हैं
दाल मक्खनी का स्वाद लज़ीज़ होता है,
करे दिल जिसे याद वो अज़ीज़ होता है,
होली के बहाने जो करे छेड़खानी,
वो सबसे बड़ा बदतमीज़ होता है..
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक.
Happy Holi in hindi wishes 2020
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये,
आओ मिलकर होली मनाये.
Happy Holi 2020
Top 15 best motivational quotes by Swami Vivekanand in hindi | स्वामी विवेकानंद
सुविचार जो मानव जीवन को बदलकर रख दे। नित्य स्मरण रखने वाले सुन्दर विचार।
Top 20 Sandeep maheshwari quotes in hindi | संदीप माहेश्वरी कोट्स सुविचार
Hindi Inspirational quotes for everyone
Motivational hindi quotes for students to get success
15 Great Hindi quotes on life for success
कृपया अपने सुझावों को लिखिए | हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है |
मुझे होली का त्योहार बहुत पसंद है और मैं यह भी कहना चाहता हूं कि सभी के सभी सुविचार एवं अनमोल वचन बहुत अच्छे तरीके से लिखे गए हैं परंतु अगर इमेज भी होती तो ज्यादा अच्छा लगता देखने में.