श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स ( Shri Ram College of Commerce )

श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स

यह निजी / प्राइवेट कॉलेज है। इस कॉलेज की स्थापना स्वर्गीय श्री राम जी ने वर्ष 1926 में किया था। यह कॉलेज 1957 तक दरियागंज पुरानी दिल्ली में हुआ करता था वर्तमान में यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी प्रांगण north campus में है। इस कलगे की खास विशेषता यह है कि यहाँ स्नातक के मात्र दो विषय है। यह कहैं कि यहाँ मात्र दो विषय में विशेष शिक्षा दी जाती है।

१ कॉमर्स  , २ इकोनॉमिक्स।

यह कॉलेज अति महंगा और नामी कॉलेज है। यहाँ का प्लेसमेंट सबसे महंगा होता है यह कॉलेज अपने कोर्स को गति देने के लिए फ्रांस के विश्वविद्यालय से साझा करता है।

 

मुख्य विषय –

अर्थशास्त्र / ECONOMICS

वाणिज्य / COMMERCE

 

श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स कॉलेज का पता: श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस, मौरिस नगर, दिल्‍ली- 110 007
फोन नंबर: 011 – 27667905
फैक्‍स: 011 – 27666510
वेबसाइट:   www.srcc.edu

 

योग्य्ता:

ग्रेज्‍युएशन में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में मिले नबंरों के आधार पर जो कट ऑफ लिस्ट तैयार होती है। उसी के मुताबिक़ SRCC में admission होता है | और post graduation course में भी एडमिशन मेरिट के आधार पर ही होता है। 

 

श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में एडमिशन की प्रक्रिया:

Graduate और Post graduate प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रक्रिया, मईजून के महीने में ही  शुरू होती है | ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन या ऑफलाइन कॉमन प्री एडमिशन फॉर्म भरना होता है | 

उसके बाद मेरिट के आधार पर, इस कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है | 

संभवतः srcc college की मेरिट 80 से 95 फीसदी अंकों तक जाती है | 

 

श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में सुविधाएं:  

यहाँ हर तरीके की सुविधाएं मौजूद हैं  | जैसे की SRCC में कैंटीन, हेल्थेकेयर, पार्किंग, बैंकिंग, बुकस्‍टेशनरी स्‍टोर और हॉस्‍टल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं | 

 

यह भी पढ़ें –

Top 10 du college full info 

 

दोस्तों हम पूरी मेहनत करते हैं आप तक अच्छा कंटेंट लाने की | आप हमे बस सपोर्ट करते रहे और हो सके तो हमारे फेसबुक पेज को like करें ताकि आपको और ज्ञानवर्धक कंटेंट मिल सकें |

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं  |

व्हाट्सप्प और फेसबुक के माध्यम से शेयर करें |

और हमारा एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड जरूर करें

कृपया अपने सुझावों को लिखिए हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है 

facebook page hindi vibhag

YouTUBE

Sharing is caring

Leave a Comment