Apache fighter helicopter AH-64E अपाचे हेलीकाप्टर भारत

Today we are going to write detailed note on Apache helicopter in IAF. This post can be helpful to understand the power and details of this amazing helicopter.

 

वायु सेना में शामिल एक अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर

Apache fighter helicopter AH-64E

 

भारतीय वायुसेना विश्व में सम्मानित है भारतीय वायुसेना के जांबांज जिस मिशन के लिए निकलते हे वह पूरा करके ही आते है। जांबाजी का किस्सा अभी पुरे विश्व ने अभिनन्दन जी ( भारतीय वायु सैनिक ) के रूप में देखा है। वायु सेना को लंबे समय आधुनिक फाइटर प्लेन और हेलीकाप्टर का इंतज़ार था , इस इंतजार को अपाचे हेलीकाप्टर के रूप में पूरा किया मोदी सरकार ने। इस प्रकार के हेलीकॉप्टर का इंतजार 11 मई 2019 को पूरा हुआ। यह हेलीकॉप्टर अमेरिका द्वारा आयात किया गया है।मोदी सरकार ने september 2015 में अमेरिका से 22  हेलीकाप्टर का करार 930 million dollar किया था।

इस हेलीकॉप्टर का नाम अपाचे है यह किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है , और अपाचे हेलीकॉप्टर मुख्य रूप से लादेन किलर के नाम से जाना जाता है।

अमेरिकी सैनिक इस हेलीकॉप्टर को अपने खतरनाक मिशन में इस्तेमाल करती है , यह बेहद सुरक्षित और किसी भी समय यहां तक की रात्रि के अंधेरे में भी सटीक मार करने की क्षमता रखती है। अमेरिका ने लादेन को ढूंढ कर मारने के लिए इसी हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया था , तब से इस हेलीकॉप्टर को लादेन किलर के नाम से भी जाना जाता है।

भारतीय वायु सेना के अनुसार बदलाव –

इस हेलीकॉप्टर में भारतीय वायु सेना की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है और इस हेलीकॉप्टर में विशेष प्रकार की तकनीक का प्रयोग किया गया है , जिससे भारतीय सेना को ऑपरेशन करने में सहूलियत हो इसलिए इस हेलीकॉप्टर में विशेष बदलाव देखने को मिलते हैं। अपाचे किसी भी जगह घुसकर मारने की क्षमता रखता है , साथ ही यह जल सेना और थल सेना के साथ मिलकर ऑपरेशन करने की ताकत रखता है इस हेलीकॉप्टर के वायु सेना में शामिल होने से तीनों सेनाओं की शक्ति में इजाफा देखने को मिलेगा।

Chinook helicopter full details in hindi

भारत अभी तक रूस से आयात की गई mi-35 का प्रयोग कर रही थी लेकिन वह काफी समय पुरानी तकनीक थी , इसलिए भारतीय सेना को इस प्रकार के लड़ाकू विमान की आवश्यकता थी इस हेलीकॉप्टर के शामिल होने से वायु सेना की शक्ति और बढ़ गई है। इसलिए वायु सेना में इसका जोश देखा जा सकता है। यह जम्मू कश्मीर और POK जैसे इलाकों में भी ऑपरेशन में मददगार साबित होगा जहां पी.ओ.के.  थल सेना और वायु सेना दोनों के लिए चुनौती का विषय रहा है।

वहां इस अपाचे हेलीकॉप्टर से बेहद ही सुविधाजनक तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया जाएगा यह आतंकी ठिकानों को चुनकर निशाना बना सकता है और तबाह करने की क्षमता रखता है।

Apache fighter helicopter अपाचे कि कुछ महत्वपूर्ण विशेषता –

 

  • अपाचे का प्रयोग सर्व्प्रथम अमेरिकी सेना ने 1984 में AH-64A के रूप में किया था
  • वर्तमान समय में अपाचे हैलीकॉप्टर के मुकाबले अन्य कोई नहीं है।
  • किसी भी मौसम और किसी भी स्थान पर तुरंत कार्यवाही करने में सक्षम है
  • रडार से पकड़ पाना बेहद मुश्किल है
  • अपाचे का अधिकतम रफ्तार 280 किलोमीटर प्रति घंटा है ( किन्तु 365 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड किया गया है।)
  • अपाचे एक उड़ान में करीब 3 घंटे हवा में रह सकता है
  • यह विशेष रूप से भारतीय सेना के लिए तैयार किया गया है
  • वायु और जमीन दोनों जगहों पर ऑपरेशन करने में सक्षम है
  • इसमें अत्याधुनिक 16 एंटी टैंक मिसाइल छोड़ने की क्षमता है
  • अपाचे में अत्याधुनिक राइफल लगी है जो 30 एमएम की गोलियां दागने की क्षमता रखती है
  • इसकी मारक क्षमता करीब करीब साढे 550 से 600 किलोमीटर की है
  • रात के समय ऑपरेशन करने में भी सफल साबित हो रही है
  • दो पायलट इसका उड़ान भरते है
  • अपाचे को उड़ाने के लिए पायलट को विशेष प्रकार की ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है यह काफी महंगा ट्रेनिंग है।
  • चार रोस्टर ब्लेड लगे हुए है
  • अपने एक जगह पर स्थिति बनाते हुए 360डिग्री घूमने की नायब क्षमता।
  • खली वजन 5165 किलोग्राम सामग्री के साथ – 8000 किलोग्राम

 

कौन कौन देश अपाचे हेलीकाप्टर का इस्तेमाल करते हैं –

अमेरिका , मिश्र , इंडोनेशिया , जापान , नीदरलैंड , इस्रायल , सिंगापूर , क़तर , सऊदी अरब , कुवैत , भारत , ग्रीस आदि।

अमेरिका ने अपाचे का निर्माण किया पहली उड़ान सन 1975 में भरा गया था किन्तु आधिकारिक रुप से अपाचे को 1986 में सेना ने प्रथम  बार प्रयोग में लाया था।

 

मापक यंत्र। 70 प्रकार के मापक यंत्र अथवा मीटर।सामान्य ज्ञान। G.K

सामान्य ज्ञान।पद्म भूषण।भारत के प्रधान मंत्री। अकबर के नवरत्न।दिवस। प्रमुख झील। सामान्य जानकारी

सामान्य ज्ञान स्वतंत्र भारत की राजनीति का। general knowledge indian politics

नेट। जेआरएफ। UGC NET JRF | UGC NET की तैयारी कैसे करैं

सीटेट की तयारी कैसे करें। CTET / STET | PRT / TGT ki taiyari kaise kare

 

कृपया अपने सुझावों को लिखिए | हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है 

facebook page hindi vibhag

YouTUBE

Sharing is caring

Leave a Comment